सर्व राजपूत समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का तिलक नगर मे हुआ आयोजन

बिलासपुर–आज दिनांक 21,05,2023 को महाराणा प्रताप जी के जयंती के अवसर पर सर्व राजपूत समाज के
 तत्वावधान में रक्तदान शिविर तिलक नगर मे आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रमुख लोगो के साथ ये उपस्थित रहे,
  गुड्डू सिंह*अजित सिंह*करण ठाकुर*आशीष सिंह, पिंटू दुबे, विकास सिंह, आकाश सिंह प्रणय सिंह  पूनम सिंह गोल्डी सिंह भरत सिंह*समीर सिंह*
किरण सिंह,रूपेश शुक्ला करण गोयल, समाज के लोग उपस्थित थे


इसके अलावा पुरुषोत्तम दुबे भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा की "राजपूत है तो देश है" राजपूत हमारे देश का गौरव है,राजपूतो की देश के प्रति सच्ची श्रद्धा भक्ति देखकर बहुत ही गर्व होता है। 
जय राजपूत–जय महाराणा जी की।
*22,05,23 सोमवार,दोपहर 3:30 मे खेल परिषर से भव्य बाईक रैली निकलेगी*

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ