Posts

Showing posts from December, 2023

छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह ने कराटे बेल्ट परीक्षा में पास खिलाङीयो को किया सम्मानित

Image
बिलासपुर– जिले के 52 बच्चों ने पास की कराटे बेल्ट परीक्षा! प्रथम शोतो कान स्टाइल कराटे एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा आयोजित कराते बेल्ट परीक्षा में बिलासपुर जिले के 52 बच्चों ने सामुदायिक भवन शनि मंदिर राजकिशोर नगर में परीक्षा दिलाई। इस अवसर पर अतिथियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया। बिलासपुर कराटे अकादमी के 26 बच्चों सहीत डीपी महाविद्यालय के 26 बच्चों को मिलाकर 52 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। खिलाड़ियों के  अथक परिश्रम से कराते के बारीकियों को सिखाते हुए पंच किक डाची कराटे काता/ कुमिते टेस्ट देते हुए बेल्ट परीक्षा पास की इसमें येलो ऑरेंज ब्राउन पर्पल बेल्ट के लिए ग्रेडिंग दी। मुख्य प्रशिक्षक सिंहान सुशील चंद्रा अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ श्री सिंहान अविनाश शेट्टी की महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ मुख्य प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह प्रतीक सोनी किरण राव शिवानी बुधौलिया संजुक्ता दास आदित्य गढ़वाल ने खिलाड़ियों की परीक्षा ली। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह पूर्व योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन श्री केशव गोरख ने  बच्चों को बेल्ट देकर सम्मानित किया ब

लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

Image
बिलासपुर –लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया( सैकड़ो जगह हुए कार्यक्रम -बधाई देने पहुंचे हजारों लोग) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. मार्गदर्शक- जिला  पंचायत सदस्य क्रमांक 1 बिलासपुर,/ पार्षद- वार्ड क्रमांक 68 न. पा. नि. बिलासपुर का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक बेलतरा-बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया गया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास हमेशा पूरे विधानसभा में बेलतरा में सैकड़ो जगह जन्म दिवस कार्यक्रम सम्मिलित होते रहे हैं,  परंतु इस वर्ष प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के कारण उन्होंने क्षेत्र के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं किया, उसके पश्चात भी बेलतरा और बिलासपुर में डेढ़ सौ से ज्यादा स्थानों पर उनके समर्थको, चाहने वालों ने केक काटकर, हनुमान चालीसा पाठ, जगराता आदि कार्यक्रम कर उनका जन्म  दिवस मनाया, श्री त्रिलोक श्रीवास के निवास स्थल में 15 दिसंबर की रात से लेकर दूसरे दिन तक, बेलतरा-बिलासपुर सहित अनेक स्थानों के हजारों

प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने कॉलेजो पर लगाया कई गंभीर आरोप

Image
बिलासपुर:–आज दिनाक 12/12/2023 को प्रदेश सचिव एनएसयूआई रंजेश सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति को निम्न मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौपा - यूजीसी के नियमो के अवहेलना करने वाले महाविद्यालय को प्राइवेट फॉर्म के पोर्टल से हटाने एवम फॉर्म भरने पर रोक लगने हेतु।        रंजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन कुछ महाविद्यालय को छोड़ कर अन्य किसी भी महाविद्यालय द्वारा धारा-28 के तहत शिक्षको की भर्ती नही कि गई है।  1. विश्वविद्यालय से ही संबंधित बिलासपुर शहर में ही स्थित शांति निकेतन नामक एक महाविद्यालय में पिछले कई सालों से  प्राचार्य तक की न्युक्ति नही की गई है, जो पिछले 2 वर्ष से ही खाली है, जिसके स्थान पर कोई भी दूसरी भर्ती नही की गई है और ना ही एक भी धारा 28 के तहत शिक्षकों की भर्ती की गई है। 2. पीएनएस एवं आरडीएस महाविद्याल के साथ-साथ बीएलटी रतनपुर, द्रोणा महामाया एक्सीलेंसी महाविद्यालय का भी यही हाल है। पूर्व में भी इसकी शिकायत एनएसयूआई ने किया था।  जिसके बाद सिर्फ एनआरडी जैसे कुछ महाविद्यालय में शिक्षको की नियुक्ति की गई बाकी स

वार्ड 64 बिरकोना महामाया नगर का एक ऐसा सख्श जिसने कईयों को बचाई जान जानिए....जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Image
बिलासपुर–बिलासपुर से लगे ग्राम पंचायत बिरकोना जो की अभी वर्तमान में बिलासपुर नगर निगम में शामिल हो चुका है जहां एक ऐसा शक्श है जिसने बिजली के झटको से पशुओं से लेकर खुदखुशी करने वाले इंसानों तक की जान बचाई है उस भले व्यक्ति का नाम है शरद कौशिक। आपको बता दे की शरद कौशिक एक बहुत ही साधारण और सभ्य परिवार से है लेकिन उनकी सोच और उनका आचरण किसी महापुरुष से कम नही है। पूरा वार्ड उन्हें काफी महत्व और इज्जत देते है केवल उनके शिष्टाचारी गुणों के कारण । आज से कई साल पहले कुआ में सुबह 5 बजे एक महिला कूद गई वो कहते है ना जिनकी जिंदगी ईश्वर के हाथो में है उसे कोई नही छीन सकता। जब महिला कुएं में कूद गई उसी वक्त रात भर नींद न आने के कारण शरद कौशिक अपने घर के बाहर टहल रहे थे अचानक उन्हें पानी में किसी के गिरने को आवाज आई शरद कौशिक दौड़ कर कुवे के पास पहुंचे देखा तो एक बुजुर्ग महिला पानी में गिरी दिखी तुरंत उन्होंने अपनी सूझ बूझ से उस महिला की जान बचाई ऐसे ही कुछ पशु बरसात में ट्रांसफार्मर की करंट  की चपेट में आ गए थे उस वक्त भी शरद कौशिक ने तुरंत बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद करने की बात

सीपत टी आई की सूझबूझ से शातिर चोरों के गिरोह को धर दबोचा गया

Image
बिलासपुर/सीपत–अलग अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी करने वाले सातिर चोर एवं चोरी के मोटर सायकल खरीददारो को थाना सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार | आरोपीगणों के कब्जे से कुल 09 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 20,0000 रूपये को जप्त किया गया। धीरेन्द्र टंडन पिता पुरुषोत्तम टंडन उम्र 21 साल निवासी डंगनिया चौकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. हामु सीपत किराये का मकान थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. 2- जितेन्द्र उर्फ विक्की पिता सुमन प्रकाश उम्र 22 साल निवासी पोंडी थाना सीपत | 3- अब्दुल कलाम मोहम्मद पिता सुबरात उम्र 25 साल निवासी खैरवार पारा थाना सीपत 4- प्रदीप सूर्यवंशी पिता जीवराखन लाल उम्र 25 साल निवासी गुडी थाना सीपत | 5- दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष उम्र 22 साल निवासी सीपत थाना सीपत आपको बता दे की दिनांक 09.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सीपत में धीरेन्द्र टंडन नामक आदमी अपने किराये की मकान के पास चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखा हैं जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेह