कांग्रेसी नेता एवम बॉलीवुड अभिनेता " त्रिलोक श्रीवास" के बिलासपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
बिलासपुर–कांग्रेस नेता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद श्रीवास् के बिलासपुर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत, बिलासपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता जो अब बॉलीवुड के अभिनेता हो गए हैं श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो आदित्य प्रताप सिंह इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्माणाधीन मूवी नोटिस में आधुनिक युग के श्री राम अरुण गोविल जी माता सीता दीपिका जी के दामाद का किरदार अभिनय करने हेतु मुंबई गए थे, मुंबई से छत्तीसगढ़ बिलासपुर बेलतरा वापसी पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के चाहने वालों, इसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी सेन समाज एवं अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों ने हजारों की तादाद में उपस्थित होकर रायपुर प्रमुखता बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर बाजे गाजे फौज पटाखे सहित बिलासपुर जिले के सभी स्थानों सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग अपने ह्रदय सम्राट के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साहित नजर आए, रेलवे स्टेशन बिलासपुर से बाहर निकलने में त्रिलोक श्रीवास को 1 घंटे लग गए, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लो...