Posts

Showing posts from September, 2023

कलाकारो को सम्मानित किये छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह

Image
बिलासपुर –प्रिय दर्शनी समाज सेवा समिति द्वारा महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि की अवसर पर उनके गाए हुए गीतों को गाकर    राघवेंद्र भवन परिषर में उन्हे कलाकारो द्वारा याद किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे जी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविंन्द्र सिंह ठाकुर जी विशिष्ट आतिथि   रंजीत सिंह खनुजा वीरेंद्र गहवई शिवा मुदिलयार मार्ग्रेट बेंजामिन तरु तिवारी जी उपस्थित रहे । इसी कड़ी में शहर के विभिन्न कलाकार रंगमंच के कलाकार लोक कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम किए कलाकार बॉलीवुड  छत्तीसगढ़िया फिल्म डायरेक्टर प्रोडूसर सह लेखक निर्देशक संगीतकार गीतकार लघु फिल्में डायरेक्टर सभी का श्रीफल साल मोमेंट देकर सम्मान ऋतु शैलेष पांडें जी व रविन्द्र सिंह जी के हाथो से किया गया । इसी अवसर पर कार्यक्रम संचालनकर्ता डायरेक्टर दीपक मिश्रा संरक्षक विजय दुबे अध्यक्ष आकाश दुबे एवं समिति के समस्त सदस्यगण नरेंद्र चंदेल राजा सोनी धनंजय चंद्रवंशी श्रवण कुमार यादव आदर्श विश्वकर्मा व नगर के संगीत प्रेमी काफी संख्या मे उपस्थित रहे।

अरपाचंल गणेश उत्सव समिति व्यापार विहार मे शाम की महा आरती में शामिल हुए योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह एवम प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली

Image
बिलासपुर –अरपाचंल गणेश उत्सव समिति व्यापार विहार मे शाम की महा आरती मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व नगर निगम पार्षद रविंद्र सिंह एंव प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली  युवा नेता  शिवा नायडू,  लकी मिश्रा , विनय वैद्य  सहपरिवार  विधि विधान से श्री गणेश लक्ष्मी सरस्वती रूपी विराट मूर्ति की पूजा अर्चना एवं आरती की इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र उरमालिया ,चंचल  सलूजा,  नीरज गेमनानी सहित समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पूजा अर्चना के बाद स्वागत किया।

प्रदेश का विकास लगातार क्युकी छत्तीसगढ़ में है कांग्रेस की सरकार–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के बिलासपुर आगमन पर छत्तीसगढ योग  आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह  ने की  सौजन्य मुलाकात। रविंद्र सिंह ने बताया की  कांग्रेस सरकार जनता हितैसी सरकार है।आज कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में है तो प्रदेश की तरक्की जनता की आंखों सामने है। कांग्रेस सरकार में आज प्रदेश का  विकास तेजी से हुआ है ।मुख्यमंत्री भुपेश के नेतृव में पूरा प्रदेश खुशहाल है भुपेश सरकार लगातार किसानों के हित के लिए अग्रसर रही है और हमेशा रहेगी।

छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं महर्षि ग्रुप आफ टीचर्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

Image
*"Maharshi World Day of Peace"* के शुभ अवसर पर *छत्तीसगढ़ योग आयोग* एवं महर्षि ग्रुप आफ टीचर्स के तत्वाधान में आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया ।                     शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय रविंद्र सिंह ठाकुर  एवम् प्रिंसिपल  गायत्री अवस्थी  के द्वारा *मां सरस्वती* जी एवम् संत *महर्षि महेश योगी* जी के छाया चित्र का पूजन , माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ  (मास्टर ट्रेनर छ. ग. योग आयोग) के द्वारा योग का प्रशिक्षण  स्कूली छात्रा- छात्राओं एवम् वार्ड के गणमान्य नारिको को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में  रविंद्र सिंह ठाकुर  (सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग) महर्षि स्कूल हेमू नगर बिलासपुर की प्रिंसिपल महोदया श्रीमती गायत्री अवस्थी, ज्वाला प्रसाद पांडेय जी, युवा नेता श्री राकेश केसरी जी, *योग प्रशिक्षक* - सतीश बरेठ जी (मास्टर ट्रेनर छ. ग.योग आयोग) सुश्री रुकमणी मानिकपुरी, समस्त  शिक्षकगण एवम् वा...

सतत प्रयासों से ही समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना होगी पुरी - जिप.सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोफंदी में स्थानीय ग्रामवासियों के समस्या के निराकरण हेतु  स्वीकृत 200 मीटर सीसी रोड लागत 5 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भूमिपूजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के सतत प्रयासों से ही समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना पुरी होगी और जिला पंचायत क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निराकरण के लिए आपसी समन्वय के साथ एक दूसरे का सहयोग अत्यंत ही आवश्यक है।  आगे बताया कि ग्राम पंचायत लोफंदी की मुख्य बस्ती का यहां मार्ग क्रांकिट ना होने के कारण बरसात के समय में पानी भर जाने के कारण यहां हमेशा दुर्घटना होती थी,आवागमन में भी ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था और अब सीसी रोड के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार ने ग्रामीण व किसानों के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिला पंचायत सदस्य गोदावरीबाई कमलसेन ने भी राज्य सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किए गए कार...

छत्तीसगढ़ में भी‌ फ्री होगी बिजली,मुफ्त होगा इलाज केजरीवाल की गारंटी के साथ :- डॉक्टर उज्वला कराडे

Image
बिलासपुर– डॉ. उज्वला ने घोषणा पत्र के बारे जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आती है तो सर्व प्रथम हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 24 घंटे बिजली की  गांरटी व घरेलु बकाया बिल माफ किया जायेगा। इसके साथ ही हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जायेगी। दिल्ली की तर्ज पर हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जायेगा और सरकारी अस्पतालों को प्राईवेट अस्पतालों को दर्ज पर सर्व सुविधायुक्त बनाया जायेगा इसके साथ ही इन अस्पतालों में दवाईयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त में किया जायेगा। डॉ. उज्वला ने बताया है सरकारी विभाग में अपना  काम कराने के लिए आम आदमी को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस लिए हमारे घोषणा पत्र में यह भी शामिल है कि एक फोन करने पर सरकारी कर्मचारी आपके घर आयेंगे और काम करेंगे। इससे यह भी होगा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकेगी। पुलिस व छत्तीसगढ़ सेना के शहीद होने  वाले जवानों के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जायेगी। दिल्ली सरकार द्वारा यह राशि दी जा रही है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 हजार रूपये म...

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया-"यातायात जन जागरूकता अभियान"

Image
बिलासपुर –जिले के कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज बिलासपुर शहर के विभिन्न चौक में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।*  *इस संबंध में डी0एस0पी0 ट्रैफिक संजय साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता के लिए समाजिक संगठन, अन्य संगठन सामने आकर यातायात के प्रति जन समूह को जागरूक करती हैं, जिसमे यातायात का पूरा सहयोग रहता हैं और जागरूकता कार्यक्रम निरंतर होते रहना रहना चाहिए जिसमे यातायात पुलिस द्वारा "यातायात की पाठशाला" शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है।* *जागरूकता के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोड़ा एवं सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन एवम डी0 एस0 पी0 ट्रैफिक के नेतृत्व में संस्था की लगभग 40 छात्र-छात्राओं  द्वारा आज बिलासपुर शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, अग्रसेन चौक में राहगीरों व वाहन चालको को "तख्ती में यातायात जागरूकता स्लोगन"  लिखकर प्रदर्शित कर, उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया, साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए ऐसे दो पहिया चालक जिनके पास हेलमेट नहीं था,...

कर्कश ध्वनि वाले बुलेट,डार्क काली फिल्म लगी कार एव नोपार्किंग में ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही

Image
बिलासपुर–विगत तीन माह से निरंतर डी0एस0 पी0 ट्रैफिक के निर्देश पर मोडीफाई साइलेंसर लगे बुलेट पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज यातायात के स0उ0नि0 डी0डी0 सिंह पेट्रोलिंग टीम आर0 यासीन हुसैन,रोहित साहू अन्य टीम के द्वारा 07 बुलेट वाहन थाना यातायात लाया जा कर  मेकेनिक के माध्यम से ओरिजनल साइलेंसर लगवाया गया व पेट्रोलिंग के दौरान 02 डार्क फिल्म लगी कार के शीशे से डार्क फिल्म निकलवा कर चलान कटा गया। नोपार्किंग व अन्य धाराओं में यातायात पुलिस ने कुल-103 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए,37,700 का चलान कटा गया।

1st साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप पांडिचेरी में बिलासपुर की तीनों खिलाड़ियों ने जीता रजत पदक

Image
बिलासपुर– लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ की टीम में प्रथम साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 में अपना परचम लहराया। प्रथम साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन पांडिचेरी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिनांक 8 9 और 10 सितंबर को किया गया इसमें भारत नेपाल भूटान श्रीलंका एवं बांग्लादेश के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया बिलासपुर से तीन छात्राओं का इस प्रतियोगिता में चयन अप्रैल 2023 में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के आधार पर किया गया था यह तीनों बिलासपुर के शासकीय हाई स्कूल  लिंगियाडीह  विद्यालय की छात्राएं हैं छत्तीसगढ़ से इस प्रतियोगिता में लगभग 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने 12 स्वर्ण पदक 7 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया बिलासपुर के महिला वर्ग में 48 किलोग्राम कैटेगरी में शिवानी बुधौलिया ने रजत पदक ,35 किलोग्राम वर्ग में अंजली सेन ने रजत पदक एवं 56 किलोग्राम वर्ग में दिव्या साहू ने रजत पदक हासिल कर अपने स्कूल बिलासपुर शहर एव...

आप सभी वार्ड वासियों के लिए आयुष्मान कार्ड व निराश्रित पेशन कार्ड बनाने हेतु लग रहा 15 सितंबर को शिविर –रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –विनोबानगर वार्ड क्रमांक  27 गायंत्री मदिर मे 15 सितंबर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया है।  जिसमे आयुष्मान कार्ड व निराश्रित पेशन कार्ड बनाया जायेगा ।  प्रातः 11 से 4 बजे तक शिविर मे पहुंच कर वार्डवासी लाभ उठा सकते है । इस बात की जानकारी।  रविन्द्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ व पार्षद नगर निगम बिलासपुर ने दिया है।

आप सभी प्रदेशवासियों को पोला तिहार की हार्दिक बधाई–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेश वासियों को पोला तिहार की बधाई देते हुए कहा प्रदेश वासियों के मंगलमय की कामना की। आपको बता दे की पोला त्योहार भादो माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बैलों का श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है। बच्चे मिट्टी के बैल चलाते हैं। इस दिन बैल दौड़ का भी आयोजन किया जाता है। और इस दिन में बैलो से कोई काम भी नहीं कराया जाता है। और घरों में महिलाएं व्यंजन बनाती हैं। पोला-पिठोरा मूलत: खेती-किसानी से जुड़ा त्योहार है। भाद्रपद कृष्ण अमावस्या को यह पर्व विशेषकर महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में मनाया जाता है। 

वाहन चेंकिंग के दौरान सकरी पुलिस को मिली 201 नग साड़ियॉ

Image
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(ips) के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल के निर्देशन एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  संदीप पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक राज सिंह के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा  थाना सकरी के सामने वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था। आज दिनांक 12.09.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान सवारी बस क्रमांक cg 28 g 0103 के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर दो सफेद रंग के बोरी जिसके अंदर कुल 201 नग साड़ी प्रत्येक कीमती 500/- रूपये जुमला कीमती 100500/- रूपये मिला। उक्त साड़ियो के संबंध मे बस चालक एवं परिचालक से पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा उक्त साड़ियो को नया बस स्टैड बिलासपुर लोड करा कर तखतपुर तक छोडने बोला गया ...

स्वीप ब्रांड एम्बेसडर पायल लाठ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की बनाई न टूटने वाली लम्बी चेन

Image
  बिलासपुर ---::::----राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं  स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान  को सफल बनाने हेतु लगातार  पायल और उनक संस्था एक नया सवेरा द्वारा प्रयास लगातार किया जा रहा जिसके लिए सीईओ जिला पंचायत  द्वारा श्रीमती पायल शब्द लाठ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. *अभियान की रुपरेखा*  पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वर्ण रेजिडेंसी फेस 2 राजकिशोर नगर में *मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं की किटी पार्टी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया और शपथ दिलाई  गई .सर्वश्रेष्ठ तीन  प्रतियोगीयो  को संस्था  अध्यक्ष  पायल शब्द लाठ* द्वारा सर्टिफिकेट एवं उपहार से सम्मानित किया  गया साथ ही विगत दिनों पायल द्वारा साक्षरता सप्ताह एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालमुकुंद स्कूल में मतदान के प्रति छात्र और शिक्षकों को जागरूक किया गया और जागरूकता चेन बनाने हेतु प्रतिबद्ध किया गया जिससे जागरूकता अभियान एक न टूटने वाली चेन बन जाए .स्कूली  बच्चों में  उत्साह ब...

रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव कि मांग पर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया हुआ प्रारंभ

Image
बिलासपुर –पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने पर एनएसयूआई ने  अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट कर एनएसयूआई ने  किया धन्यवाद और साथ ही में फैलोशिफ सुविधा छात्रों को जल्द उपलब्ध कराने की फिर से अनुरोध किया गया  एवम अन्य सभी मांगों को जल्द ही छात्रहित में निर्णय लेकर लागू करने की बात कही गई  बता  दे की कुछ ही दिन पूर्व में एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने अपने  सैकड़ो साथियों के साथ कुलपति को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने ज्ञापन सौपा था जिसको गंभीरता से लेते हुए अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय कुलपति ने तत्काल पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है  रंजेश सिंह ने बताया की इससे हजारों छात्र लाभवंतित होंगे साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के में भी सुधार आयेगे क्योंकि आगे चल कर यही अभ्यर्थी प्रोफेसर बनेंगे जिससे लाखो छात्रों को फायदा मिलेगा बता दे की यूसीजी के गाइडलाइन के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त छात्र छात्राएं धारा 28 के अंतर्गत आते है और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऐसे शिक्षको की हजारों की संख्य...

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की एक और नई पहल

Image
बिलासपुर –पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2023 को स्वर्ण रेजिडेंसी फेस 2  राजकिशोर नगर में मतदाता जागरूकता अभियानके तहत महिलाओं की किटी पार्टी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया  और शपथ दी और ली गई सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगी को संस्था की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ द्वारा सर्टिफिकेट एवं उपहार दिया गया।।।

जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों की शानदार शुरूआत,1800खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर

Image
बिलासपुर, 12 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और सभी आयु वर्ग के लोगों को मंच प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की गयी है। ग्राम और ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं पूरी होने के बाद आज जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों की शानदार शुरूआत संसदीय सचिव  श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्व.बी.आर यादव बहतराई स्टेडियम में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री रामशरण यादव ने की। यह खेल 12 से 13 सिंतबर 2023 तक चलेगा। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिका, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला-पुरुष खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।   जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खेल से शारी...

एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में किया अटल यूनिवर्सिटी का घेराव

Image
बिलासपुर –शुक्रवार को रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में एनएसयूआई के साथियों एवम छात्र छात्राओं ने निम्न लिखित पांच सूत्रीय मांग को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौप  जो निम्न है       पांच सूत्रीय मांग 1)सभी महाविद्यालय में योग्य शिक्षको की भर्ती धारा 28 के तहत सत्र प्रारंभ होने तक भर्ती पूर्ण करने हेतु आदेशित करे और अगर कोई भी महाविद्यालय नियमो विश्वविद्यालय के आदेशों की अवेहलना करती है तो ऐसे महाविद्यालय पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते है . 2) छः साल से बंद पड़ी PhD की प्रवेश प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करने और एवम पीएचडी के पढ़ाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों को फैलोशिप दिए जाने की मांग रखी गई. 3) लगातार खराब परिणाम आने वाले महाविद्यालय प्रशासन पर कार्यवाही कड़ी कार्यवाही एवम मनमाने तरीके से जांच करने वाले शिक्षको पर भी कार्यवाही करने की मांग क्योंकि सकड़ो की संख्या में छात्रों को एक समान नंबर दिया गया है अतः दोषीयो पे कार्यवाही किया जाए. 4)सभी महाविद्यालय में अनिवार्य ...