Posts

Showing posts from November, 2024

श्री राम नाम सिमरन करने से होता है उद्धार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
  बिलासपुर –*श्री राम नाम सिमरन करने से होता है उद्धार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,( ग्राम सेलर में 79 वे वर्ष अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का आयोजन) भगवान श्री राम का नाम पतित पावन है, भगवान श्री राम से बड़ा कोई नाम नहीं, राम कार्य से बड़ा कोई काम नहीं ,और राम सिमरन से बड़ा कोई प्रमाण नहीं है, कलयुग में राम राम  सिमरन ही एक मात्र प्राणियों के उदाहर का आधार है, अनेक उदाहरण धार्मिक ग्रंथो में मिले हैं कि भगवान श्री राम के नाम स्मरण करने से पiपियो का भी का उद्धार हो गया है ,सेलर में लगातार एक कम 80 वर्ष में अखंड नवधा रामायण प्रवेश कर रहा है ,यह बिलासपुर जिले के लिए गौरव का विषय है, और पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी सेलर का नवधा रामायण आयोजन प्रेरणा का स्रोत बनेगा, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा  गुजरात ,मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्र.1 / पार्षद -वार्ड क्रमांक 68 ने बेलतरा विधानसभा के ग्राम सेलर में अनवरत रूप से 79वें वर्ष में आयोजित अख...

बिलासपुर की बिंदु सिंह बनी भगवा कट्टर हिंदू सेना संगठन की प्रदेश अध्यक्ष

Image
बिलासपुर –बिलासपुर के प्रतिष्ठित कछवाह परिवार की बहू, समाज सेविका व योगगुरु हमेशा महिलाओं के हक व अधिकारों के लिए साथ खड़ी रहने वाली महिला उत्पीड़न एवं बाल शिक्षा पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण सम्मान, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक सामाजिक सेवा संस्थानों से सम्मानित, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के साथ बहुउद्देशीय चेतना कार्यक्रम पर चेतन मित्र के रूप में कार्य कर रही महिला जागृति समूह की सचिव, भगवा के प्रति निष्ठा हिन्दू धर्म के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली, कट्टर हिन्दू, निडर महिला बिंदू करण सिंह कछवाह को भगवा कट्टर हिन्दू सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर विपिन सिंह राजावत एड.जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सचिव, मानस वर्मा जी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नियुक्ति किया गया है।  इनके साथ ही बिंदु सिँह जी छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ की मुख्य केंद्रीय सदस्य, भारत विकास परिषद, व्यापारिक संगठन, भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता व युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अपनी भागीदारी दे चुकी ह...

बिनोवा नगर विद्या उप नगर मुख्य मार्ग में डामरीकरण पेच रिपेयरिंग का कार्य आज चालू

Image
  बिलासपुर –विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 में नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी के दिशा-निर्देश पर बिनोवा नगर विद्या उप नगर मुख्य मार्ग में डामरीकरण पेच रिपेयरिंग का कार्य आज चालू किया गया। वार्डवासियों व ब्यपारीयो के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा था सड़क सुधार हेतु। निगम प्रशासन ने जनहित में निर्णय लेते हुए बिनोवा नगर गायत्री मंदिर चौक से अमर जवान चौक तक आज डामरीकरण पेच वर्क का काम छत्तीसगढ़ योग  आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति में प्रारंभ किया। श्री सिंह ने बताया है कि वार्ड के मुख्य मार्ग के लिये 95 लाख का टेंडर व वर्क आर्डर हो चुका है।आगे आने वाला समय में सम्पुर्ण रोड का निर्माण किया जाएगा । इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक शिवा मुदिलियार उतम चटर्जी चंद्रहास शर्मा संजय दवे राघवेंद्र सिंह बबलू  केसरवानी कल्लु मोदी संदीप मिश्रा राजेंद्र बिष्ट गुड्डू चंदेल विक्की नानवानी मुकेश दुबे संजय शुक्ला विजय तिवारी संजय थवाईत मृत्युंजय तिवारी राजेश जोसफ पीयूष अग्रवाल अजय तिवारी केशव गोरख विनोद कछुवहा ओम प्रकाश शर्मा नीटु परिहार राकेश केसरी संतोष चौहान दि...

सिरगिट्टी मे हुई गौरा गौरी की भव्य पूजा

Image
बिलासपुर –जब गौरा गौरी पूजा का समय आता है, तो हर ओर भक्तों की भीड़ दिखाई देती है। लोग अपने-अपने घरों से तैयार होकर, पूजा स्थलों की ओर बढ़ते हैं। महिलाएं विशेष रूप से  इस पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। वे पारंपरिक वस्त्र पहनकर, श्रृंगार करके और हाथों में मेहंदी लगाकर आती हैं। इस अवसर पर बाजार भी गुलजार होता है,  ऐसे ही बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में गोवर्धन पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की टीम के द्वारा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर के विधायक श्l राम कुमार यादव विशिष्ट तिथि के रूप में राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंडी अध्यक्ष अमित यादव सहित और भी अन्य लोग मौजूद रहे.. पूजा स्थल पर पहुंचने पर भक्तों की भीड़ एकत्र होती रही इस भीड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हुए जहाँ छोटे बच्चे, युवा और महिलाये और वृद्ध सभी इस पर्व का आंनद लिए । पूजा के दौरान भक्त एक-दूसरे से मिलते हैं, गाते हैं और नृत्य करते हैं। यह सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण है, जहां लोग भिन्न-भिन्न पृष्ठभूमियों से एकत्र होकर एक-दूसरे के साथ मिलकर आनंदित होते ह...

छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर बंगाली काली पूजा में शामिल पूजा अर्चना

Image
  बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर बंगाली काली पूजा में शामिल पूजा अर्चना कीये । विद्या बिनोवा क्रांति नगर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दीपावली पर काली पूजा का आयोजन प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दुर्गा पंडाल में किया गया। जिसमें नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह पहुंचकर मां काली का आरती पश्चात पुष्पांजलि  किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां काली हम सबके दुखों को हरने वाली व हर एक संकट से बचाने वाली है । मां काली का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे ।आप सभी के परिवार में सुख शांति समृद्धि बना रहे । आप सब निरोगी रहे । यही मां काली से हम प्रार्थना करते हैं । काली पूजा कार्यक्रम में समिति के जीवन घोष बी सी गोलदार बारीक विश्वास संगीत मोइत्रा राहुल दुबे बबलू केसरवानी अशोक बोस अमित चक्रवर्ती अजय राय सत्यजीत भूमि वरूदास तनुज रोहरा राजा दत्त सानू पाल मुकेश दुबे आदि उपस्थित थे।

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

Image
  बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण किया गया । इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी व प्रदर्शनी समाज सेवा समिति के संयोजक विजय दुबे जी शामिल थे । समिति के अध्यक्ष आकाश दुबे ने बताया कि समिति के माध्यम से करीब 40 वर्षों से समाज सेवा  लगातार किया जा रहा है ।गरीबों को अनाज फल वस्त्र वितरण के साथ ही देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम हो।चाहे अंधमुख बहिर बच्चों को वस्त्र कापी पुस्तक वितरण हो चाहे विभिन्न वृद्धा आश्रमों में सेवा कार्य हो ।समिति के सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ रूप से किया जा रहा है। और यैसा सेवा का कार्य समिति के माध्यम से निरंतर चलता रहेगा ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवक शिवा मुदिलियार रंजीत खनूजा तरु तिवारी किशोरी लाल गुप्ता सुभाष अग्रवाल चंद्रहास शर्मा रामू शुक्ला मार्गेट ...