भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA - 11वां वेतन समझौता सम्पन्न
कोरबा–भारतीय मजदूर संघ के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA 11 वां वेतन समझौता सम्पन्न :- टिकेश्वर सिंह राठौर
आज कोलकाता में जेबीसीसीआइ की दो दिवसीय बैठक में कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता सम्पन्न करा लिया गया उक्त बातें दुरभाष पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष, टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया उन्होंने कहा कि, लगातार हमारे कोल प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी जी भारतीय मजदूर संघ के उप महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पांडेय ,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुधीर घुरडे जी अथक प्रयास से आज कोयला कामगारों के
11वां वेतन समझौता सम्पन्न हुआ यह एक सम्मानजनक व ऐतिहासिक समझौता है। जिसे सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ की अहम भूमिका रही है। हमारे कोल प्रभारी वेतन समझौता कराने के लिए कोल प्रबंधन तथा भारत सरकार के कोयला मंत्री तक कोयला कामगारों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए आज एक ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ सफल रही है ।
टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही बोल रहे थे कि DPE कोई मुद्दा नहीं,किसी भी तरह से कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौता में बाधा नही है। वह प्रबंधन की परेशानी है पर कुछ तथाकथित ट्रेड यूनियन के लोग DPE मुद्दे का हवाला देकर हमारे कोल कर्मियों को गुमराह कर रहे थे। पर भारतीय मजदूर संघ साफ-सुथरे तरीके से ट्रेड यूनियन चलाती है और आज NCWA 11वें वेतन समझौता का सम्पन्न होना इसका जीता जागता उदाहरण हैं । कोल जगत के सभी कर्मचारियों को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की ओर से कोल इंडिया के सभी कोयला कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ!
।।भारत माता की जय।।
Comments
Post a Comment