टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत
बिलासपुर–टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत, परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण एवं सनातनी समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में सिटी कोतवाली के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं साफा गमछा वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस नेता/ बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि टीम त्रिलोक श्रीवास/ धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज वर्षों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी रहता है परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं वह हमारे आराध्य हैं और भारतीय संस्कृति का उद्गम सनातन संस्कृति से है और सनातन संस्कृति पूरे विश्व को एक परिवार मानता है हम लोग हमेशा सर्वधर्म समभाव के दृष्टिकोण से सभी का स्वागत अभिनंदन करते हैं, इस अवसर पर इस मंच में तखतपुर की विधायक संसदीय सचिव श्री रश्मि आशीष सिंह संध्या तिवारी महेश दुबे टाटा, आशीष शुक्ला जी भी उपस्थित हुए, इस अवसर पर श्री त्र...