Posts

Showing posts from April, 2023

टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Image
बिलासपुर–टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत, परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण एवं सनातनी समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में सिटी कोतवाली के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं साफा गमछा वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस नेता/  बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि टीम त्रिलोक श्रीवास/ धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज वर्षों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी रहता है परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं वह हमारे आराध्य हैं और भारतीय संस्कृति का उद्गम सनातन संस्कृति से है और सनातन संस्कृति पूरे विश्व को एक परिवार मानता है हम लोग हमेशा सर्वधर्म समभाव के दृष्टिकोण से सभी का स्वागत अभिनंदन करते हैं, इस अवसर पर इस मंच में तखतपुर की विधायक संसदीय सचिव श्री रश्मि आशीष सिंह संध्या तिवारी महेश दुबे टाटा, आशीष शुक्ला जी भी उपस्थित हुए, इस अवसर पर श्री त्रिलोक

रविंद्र सिंह ने किया लाठी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित

Image
बिलासपुर–द्वितीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में संपन्न हुआ। जिते खिलाङीयो को सम्मानित किया छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने। प्रतियोगिता 21 से 23अप्रैल में सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भोपाल में दिनांक 21 से 23 अप्रैल  2023 को शारदा विहार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें भारत के लगभग 16 से 20 राज्यों के प्रतियोगी उम्र 10 से 30 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे 11 स्वर्ण,3 रजत एवम 4 कांस्य पदक मिला।इसमें 3 वर्ग डेमोंसट्रेशन पट्टा बाजी एवं फाइट होगी इसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बिहार अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश  छत्तीसगढ़ से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लिया यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई से संबद्धता है । लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन गया ।इस खेल में बिलासपुर के 3 खिलाड़ी शिवानी बुधौलिया ने फाइट में 18 वर्ष 48 kg वर्ग में पंजाब की खिलाड़ी मुस्कान को

हनुमान मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

Image
बिलासपुर : - बेलतरा विधानसभा एवं बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा के अंधियारी पारा में हनुमान मंदिर निर्माण का मामला बढ़ता जा रहा हैं, ज्ञात हो कि विगत एक माह पूर्व आज़ाद युवा संगठन द्वारा रैली के माध्यम से हनुमान मंदिर निर्माण की भूमि पर कालिका प्रसाद अवैध रूप से एव बलपूर्वक सवा नव डिशमिल पर कब्जा कर एक झोपड़ी एवं बाउंड्रीवाल कर लिया गया हैं। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत लिमहा वासियों द्वारा अनेकों बार बेलतरा तहसील में की जा चुकी हैं। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गई। विगत 27 मार्च को संगठन द्वारा बिलासपुर कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौपने पर 10 अप्रेल को तहसील कार्यालय से कालिका प्रसाद को नोटिस जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया। कालिका प्रसाद द्वारा न्यायालय में उपस्थित हो कर उक्त भूमि खसरा नं 335/2 रकबा 0.94 एकड़ पर मेरा कब्जा नही होने की बात  कहते हुए मेरी पुत्री श्रीमती पुष्पा कुर्मी द्वारा कब्जा किये जाने की बात कहते हुए शासन प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा हैं। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए पुनः इशहाक कुरैशी प्रमुख आजाद युवा संगठन

आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–डॉ सुषमा सिंह(बीजेपी नेत्री)

Image
बिलासपुर– भाजपा की सबसे कट्टर नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने पूरे देश प्रदेश एवम विशेषकर बिलासपुर जिले के वाशियो को भगवान परशुराम जयंती की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम साथ ही साथ सुषमा जी ने यह भी बताया की भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेता युग के एक भट्ट ब्राह्मण ऋषि के यहाँ हुआ था वे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार है। भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने आगे बताया की परशुराम जी का जन्म महर्षि भृगु के पुत्र जमदग्नि जी द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि  यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान के रूप में  पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर  जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ। वे भगवान विष्णु के आवेशावतार हैं। महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया।  डॉ सुषमा सिंह जी ने यह भी कहा की भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के जी नही बल्की सभी के लिए पूजनीय है । उन्होंने यह भी कहा की हमे सनातन धर्म

भगवान परशुराम थे चिरंजीवी–रविंद्र सिंह(योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़)

Image
बिलासपुर–योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे देश एवम प्रदेश वाशियो को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की बधाई एवम शुभकामनाएं देकर बताए की  अक्षय तृतीया का यह बहुत ही शुभ दिन है। अक्षय का अर्थ होता है “जो कभी खत्म ना हो” और इसीलिए एसा कहा जाता है, कि अक्षय तृतीया वह तिथि है जिसमें सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता। आपको बता दे की इस दिन होने वाले कार्य मनुष्य के जीवन को कभी न खत्म होने वाले शुभ फल प्रदान करते हैं. इसलिए यह कहा जाता है, कि इस दिन मनुष्य जीतने भी पुण्य कर्म तथा दान करता है उसे, उसका शुभ फल अधिक मात्रा में  मिलता है और शुभ फल का प्रभाव कभी खत्म नहीं होता है. भगवान परशु राम जी को वेदों का ज्ञान अपने पिता से अर्जित किए थे। अस्त्र शस्त्र की शिक्षा उन्होंने स्वयं महादेव से प्राप्त की थी। महादेव ने ही उन्हें फरसा प्रदान किया था। परशुराम जी को पुराणों में चिरंजीवी बताया गया है। भृगुश्रेष्ठ महर्षि जमदग्नि के पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न होकर देवराज इंद्र ने उन्हें वरदान दिया था. तब जाकर माता रेणुका के गर्भ से भगवान परशुराम का जन्म हुआ

हिन्दू ही नहीं..समूचे समाज के लिए खास है अक्षय तृतिया…सभापति ने बताया…परशुराम ही नहीं..मां गंगा ने भी भारत से किया प्यार

Image
बिलासपुर -:- जिला पंचायत सभापति अंकित ने अक्षय तृतिया की शुभकानाएं देते हुए कहा कि ना केवल हमारे बल्कि संपूर्ण मानव जीवन में अक्षय तृतिया का खास महत्व है। आज का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आज के ही दिन सतयुग काल खत्म हुआ और त्रेता युग का आरम्भ हुआ है।आज के ही दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ है। रेणुका नन्दन जमदग्नि कुल शिरोमणी भगवान परशुराम को हरि अवतार कहा गया है। जाहिर सी बात है कि हरि का जन्म न्याय के लिए ही होता है। इस दिन हम मानव धर्म पालन का संकल्प लेते हैं सााथ ही विश्व बन्धुत्व कल्याण की कामना भी करते हैं।    जिला पंयात अंकित गौरहा ने कहा कि हिन्दु धर्म हमेशा से विश्व बन्धुत्व कामना करता है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना के साथ ही इस धरती पर भगवान विष्णु ने भगवान परशुराम के रूप में अवतार लिया है। जब-जब भी पृथ्वी पर अमानवीय व्यवहार का बोलबाला होता है। तब-तब इस पृथ्वी पर महान आत्माओं का अवतरण मानव रूप में होता है। भगवान परशुराम इसमें से एक हैं। उन्होने पृथ्वी पर शांति स्थापित करने के लिए अवतार लिया काम खत्म होने के बाद भगवान परशुराम जंगलरोहण मे

रविंद्र सिंह (छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य) ने खिलाङीयो को दिया आशिर्वाद व शुभकामनाए

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य ने खिलाङीयो को दिया आशिर्वाद व शुभकामनाए द्वितीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में 21 से 24 अप्रैल तक होगा । राष्ट्रीय लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भोपाल में दिनांक 21 से 23 अप्रैल 2023 को शारदा विहार में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।  इसमें भारत के लगभग 16 से 20 राज्यों के प्रतियोगी उम्र 10 से 30 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपनी  प्रतिभा का परिचय देंगे इसमें 3 वर्ग डेमोंसट्रेशन पट्टा बाजी एवं फाइट होगी इसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बिहार अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लेने की  संभावना है । यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एस जी एफ आई से संबद्धता है । लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन किया जा रहा है । इस खेल में बिलासपुर के 5 खिलाड़ी दिव्या साहू,अंजली सेन, शिवानी बुधौलिया, सृष्टि निर्मलकर एवं ध्रुवी खंडेलवाल के साथ कोच ठाकुर  कर्ण सिंह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं । इस उपलक्क्ष  में  रविंद्र सिंह जी छत्तीस

बंगाली समाज के नववर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी बंगाली समाज के नववर्ष मिलन समारोह में शामिल होकर समाज के सभी साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दिये। बिलासपुर के बिनोवा नगर दुर्गा पुजा पंडाल में बंगाली समाज के सभी वरिष्ठ नागरिको द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के महिला व बच्चों द्वारा नाटक नृत्य के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति देकर नव वर्ष का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ मेंं  बिनोवानगर वार्ड के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी डीके घोष व देव आशीष नंदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उध्दोधोनी संगीत अकाश भरा सुरजो तारा एवं समूह गीत गाकर शुरुआत किया । इस अवसर पर अपने उद्बबोधन मे छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी ने कहा की बंगाली समाज ने जहां देश के  आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । वही बंगाली समाज ने समाज सुधार के साथ ही साथ गीत संगीत व साहित्य के क्षेत्र में भी अपना एक अलग पहचान बनाया है। बंगाली समाज का देश के विकास में बड़ा योगदान है। बंगाली समाज ने जहां हमारे प्रदेश छत्त

आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के निवास स्थान देवरीखुर्द पर रोज़ा-ईफ्तार पार्टी का प्रोग्राम

Image
बिलासपुर ·रोज़ा अफ्तार दावत - पाक रमजान के 23 वें रोजे के दिन क़ुरैशी परिवार की ओर से आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के निवास स्थान देवरीखुर्द पर रोज़ा-ईफ्तार पार्टी का प्रोग्राम रखा गया। इस खास मौके में वार्ड नं 42-43 एवं आसपास के हमारे मुस्लिम भाई एवं बहनों ने बड़ी संख्या में शिरक़त की। शाम 6:24 बजे सभी रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला (अफ्तारी की) अफ्तार के बाद सभी लोगो ने मग़रिब की नामज़ बा-जामत अदा की। नामज़ अदा   (पढ़ने)करने के बाद सभी लोगो ने दोनों हाथ उठाकर आसमान की ओर देखते हुए पूरी दुनियां, हमारा मुल्क हिंदुस्तान एवं हमारा राज्य छत्तीसगढ़ में आपसी भाईचारा, अमन, सुख-चैन, खुशियाली एवं एक दूसरे के लिए मोहब्बत बनी रहे कि दुआएं *अल्लाह रब्बुल आलमीन* से की गई।  रोजेदारों की दुवाऐ लेने में जनाब बड़े भाई अशफाक कुरैशी, जनाब बड़े भाई अल्ताफ कुरैशी, जनाब भाई इशहाक कुरैशी, जनाब भाई इम्तियाज कुरैशी, जनाब भाई मुन्तजिर कुरैशी, जनाब भाई इरशाद कुरैशी, मोहतरमा रजिया बेग़म (अम्मी)  मोहतरमा रुबीना कुरैशी (भाभी) मोहतरमा इशरत कुरैशी (भाभी) मोहतरमा तैयबा इशहाक कुरैशी, मोहतरमा साजद

जिले में सेन समाज को चाहिए एक विधानसभा टिकट-त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर– जिले में सेन समाज को चाहिए एक विधानसभा टिकट-त्रिलोक चंद्र श्रीवास, (संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा) सत्य अहिंसा करुणा और मानवता के संदेश देने वाले महान संत जिनके  बारे में यह किवदंती है की उनके रूप में आंशिक रूप से भगवान विष्णु का अवतार हुआ था,ऐसे श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 723 वी जयंती के अवसर पर बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के तत्वाधान में सर्व सेन नई समाज बिलासपुर संभाग के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में गवर्नमेंट स्कूल मैदान से लेकर मंगला नाका चौक स्थित  श्रीवास  भवन  तक विशाल प्रदेश स्तरीय शोभायात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें बिलासपुर जिले सहित बिलासपुर संभाग एवं प्रदेश से हजारों की तादाद में सेन समाज के महिला पुरुष सम्मिलित हुए, इस दौरान रास्ते में दर्जनों स्थानों पर राजनीतिक दलों, शिवसेना सिंधी समाज, वंदे मातरम  संगठन,कांग्रेस पार्टी, भाजपा सहित अन्य सामाजिक संगठनों एवं सेन समाज की

खुटाघाट व घोघा जलाशय से निस्तारी के लिए छोड़ा गया पानी..

Image
बिलासपुर -:- खुटाघाट और घोघा जलाशय से बेलतरा, कोटा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को निस्तारी के लिए पानी मिलता है और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी की शुरुआत से ही जलस्तर नीचे चला गया था। तालाब भी सूख गए थे इसलिए ग्रामवासियों को जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था,तलाब के साथ-साथ बोर और हैंडपंप भी जलस्तर नीचे चले जाने के कारण दम तोड़ रहे थे इसलिए बेलतरा मस्तूरी और कोटा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के द्वारा खुटाघाट और घोंघा जलाशय को खोले जाने की मांग की जा रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष,सभापति व सदस्यों ने किया प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों से जलाशय को खोले जाने की लगातार मांग आने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व अंकित गौरहा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जिला पंचायत के सभापति, सदस्यों और स्थानीय सरपंचों से भी इस विषय में चर्चा की इसके बाद जिला प्रशासन से चर्चा कर त्वरित जलाशय को खोले जाने का निर्णय लिया। जिसके बाद आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में खुटाघाट जलाशय को ग्रामीण क्षेत

सीएसपी संदीप पटेल ने दिया सख्त आदेश हो जाओ सावधान वरना होगी कड़ी कार्यवाही

Image
बिलासपुर–बेमेतरा में दो समुदाय के लोगों में झड़प और हत्या के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है बेमेतरा में भुनेश्वर साहू की दर्दनाक मौत के बाद बिरनपुर  में दो और लाशें मिली है इस ख़बर के बाद साम्प्रदायिक माहौल खराब होने की अंदेशा से छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक रखी थीं वही सभी जिलों की पुलिस भी हाई अलर्ट है शांति कायम रखने और उपद्रवियों पर नज़र रखने के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी की है सिविल लाइन सीएसपी (प्रशिक्षु आईपीएस) संदीप  पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर ग्रुप संचालको को चेतावनी जारी की है और ग्रुप एडमिनो को विवादित पोस्ट करने वालों को तत्काल ग्रुप से हटाने का पुलिस ने आदेश जारी किया है अगर ग्रुप ऐडमिन साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की मंशा से विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति को ग्रुप से नही हटाते तो ग्रुप ऐडमिन पर भी पुलिस क़ानूनन कार्यवाही करेगी, वही साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की मंशा से सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म में उल्टे सीधे वीडियो और कमेंट पास किया जाता है तो उन पर भी पुलिस कड़ी कार्यवाही करने वाली है

भगवान राम ने मानव अवतार लेकर..मानव समाज को बनाया आदर्श..–सभापति अंकित

Image
बिलासपुर -:- हमारे धर्मग्रंथ में कई देवी देवताओं का जिक्र है। सभी देवता मानव समाज ही नहीं बल्कि प्रकृति के लिए हितकारी हैं। बावजूद इसके भगवान रामचन्द्र का मानव समाज में हमेशा से विशेष स्थान रहा है। इसकी मूल वजह उनका मानव जीवन के प्रति निर्वाह किया गया जीवन है। भगवान राम ने मानव अवतार लेकर हम सबको मानव जीवन का सही मायनों में परिभाषा दिया। उन्होने ही बताया कि मानव किस तरह अपनी जिम्मेदारियों के साथ साथ समाज,देश और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने  जगह जगह आयोजित अखण्ड नवधा रामायण के दौरान पत्रकारों से कही। अंकित ने बताया कि देवता हमेशा सुखदाता होते हैं। लेकिन भगवान राम देवता होकर भी मानव जगत के सबसे करीब और प्रणम्य हैं। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत लखराम में अखंड नवधा का शुभारंभ कर कछार और गतौरी में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शिरकत किया। कांग्रेस नेता ने व्यास पीठ को नमन किया साथ ही अन्य आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को सम्मानित भी किया।  कार्यक्रम में शाम

अब नही होगी वोल्टेज की समस्या– त्रिलोक श्रीवास

Image
बिलासपुर–अब नहीं होगा लिमहा में लो वोल्टेज की समस्या, कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद श्रीवास् ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का किया भूमिपूजन,, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के प्रमुख ग्राम लिमहा में वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या व्याप्त थी, कई वर्षों से यहां के ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से पीड़ित होकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे,कांग्रेस के लोकप्रिय नेता, बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अथक प्रयासों से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ है,  जिसका आज विधिवत श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया, इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री अमित मिश्रा भी उपस्थित थे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि जन सेवा को उन्होंने अपना जीवन का मूल मंत्र माना है, और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के जनता  जनार्दन की सेवा करने से उन्हें आत्मिक खुशी और अपार शांति की अनुभूति होती है, इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा आयुष सिंह राज ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह, उपसरपंच प्रमिला प्रधा

गढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ -बढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़-त्रिलोक चंद्र श्रीवास्

Image
बिलासपुर–अब रोशन होगा सरकंडा कोनी क्षेत्र , मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट कार्य का महापौर सभापति एवं त्रिलोक श्रीवास के हाथों हुआ भूमि पूजन संपन्न,( गढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ -बढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़)-त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, महामाया चौक सरकंडा से लेकर तुरकाडीह बाईपास रोड मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे में अंधेरा छाया रहता था ,कांग्रेस नेता/ बॉलीवुड अभिनेता एवं वार्ड क्रमांक 68 के मार्गदर्शक त्रिलोक चंद श्रीवास् ने अपने सहयोगियों सहित कुछ माह पूर्व इस विषय में जिला के कलेक्टर निगम आयुक्त एवं महापौर  का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिसके तहत 15 वे वित्त योजना के अंतर्गत रुपए 19000000 की राशि स्वीकृत करके स्ट्रीट लाइट कार्य लगाने का आज भूमि पूजन महापौर श्री राम शरण यादव सभापति शेख नसरुद्दीन कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास विद्युत विभाग के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोयल एमआईसी मेंबर अजय यादव एवं अन्य पार्षदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने इस कार्य के लिए निगम आयुक्त सहित महापौर रामशरण यादव एवं जिलाधीश का आभार व्यक्त किया है श्री त्रिलोक चंद श्रीवास ने