प्रभु श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन
बिलासपुर–प्रभु श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन, आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान करें -त्रिलोक चंद्र श्रीवास, धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान श्री हनुमान जन्म उत्सव पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, उक्त बारे में चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी देते हुए समिति के संयोजक श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने बताया कि सनातन प्रेमी स्वर्गीय प्रेम श्रीवास जी के द्वारा 30 वर्ष पूर्व श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा प्रारंभ किया गया था,और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ इसी समिति के द्वारा किया गया था यह आयोजन का तीसवा वर्ष है, इस वर्ष में प्रति वर्ष अनुसार भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन धर्म जागृति मंच द्वारा किया गया है श्री श्रीवास् ने बताया कि शोभायात्रा का प्रारंभ अपरान्ह 3:00 बजे पंचमु खी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर तोरवा थाना गुरुनानक चौक तोरवा से दयालबंद गांधी चौक होते हुए, जूना बिलासपुर सिटी कोतवाली मानसरोवर चौक से तेली पारा होते...