सिविल लाइन पुलिस ने घर घुसकर मारपीट करने वाले 3 आरोपी और 1 नाबालिक को किया गिरफ्तार

बिलासपुर– केक की बात को लेकर विवाद हुआ,
आरोपिओ में से ऋतिक ठाकुर निवासी एक ही मोहल्ले में रहता है. कार गली से लाने ले जाने के नाम प्रार्थी व आरोपी
 में पूर्व से मन मुटाव था. घटना दिनांक को आरोपी व उसके साथी अपने किसी फ्रेंड का बर्थडे मोहल्ले में ही सेलिब्रेट कर रहे थे इसी बीच दोनों में कुछ कहाँ सुनी ही गई, मना करने पर भी बात नहीं बनी. आरोपिओ ने अपने साथिओं को बुला
 लिया व आवेश में आकर प्रार्थी के घर में आपत्तिजनक रुप से घुसकर हाथ मुक्के से प्रार्थी व अन्य के साथ मारपीट कर दिया.चोटिल होकर प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया, जिसे सिविललाइन पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पतासाजी करते हुए आरोपिओ को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया.

*प्रार्थी* 
नीरज कश्यप 27 खोली
 
*आरोपी*
 *1* .ऋतिक ठाकुर 19 साल 27 खोली 
 *2* .शुभम राजपूत 21 साल 27 खोली 
 *3* . गौतम ठाकुर 19 साल 27 खोली
 *4* . एक नाबालिक

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया