पूरे प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी –रविंद्र सिंह

बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी के दिशा निर्देश पे विकास कार्य प्रगति पे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र
 सिंह ठाकुर जी ने बताया प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया जी द्वारा पुरे छत्तीसगढ प्रदेश मे विकास के कार्य किया जा रहा है।
 इसी कङी मे बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 मे महापौर रामशरण यादव विधायक शैलेश पाण्ङेय सभापति शेख नजरुद्दीन एंव आयुक्त व जोन कमिश्नर के दिशा निर्देश पर बिनोबानगर पाठक किराना दुकान के पास सी सी सङक निर्माण एंव वार्ड मे उद्यान उन्नय कार्य नाला निर्माण पेच रिपेयरिंग व ङामरीकरण का कार्य जनता के माॅग अनुरुप किया जा रहा है। विकास कार्य से वार्ड के निवासीयो मे हर्ष ब्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"