Posts

सड़क सुरक्षा माह में बिलासपुर स्काउट-गाइड का दबदबा: मुख्यमंत्री ने डॉ. पूनम सिंह को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा

Image
  सड़क सुरक्षा माह में बिलासपुर स्काउट-गाइड का दबदबा: मुख्यमंत्री ने डॉ. पूनम सिंह को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बिलासपुर ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए इस भव्य समारोह में बिलासपुर के 28 सदस्यीय दल ने सहभागिता की। कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर की डॉ. पूनम सिंह (डी.ओ.सी. गाइड) ने हेलमेट पुरस्कार जीता, साथ ही  उन्हें उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय सम्मान से विभूषित किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप और राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में स्काउट-...

गणेश नगर वार्ड 46 में गणतंत्र दिवस की गूँज: इब्राहिम खान (अब्दुल) ने ध्वजारोहण कर नागरिकों को याद दिलाए संवैधानिक कर्तव्य

Image
  गणेश नगर वार्ड 46 में गणतंत्र दिवस की गूँज: इब्राहिम खान (अब्दुल) ने ध्वजारोहण कर नागरिकों को याद दिलाए संवैधानिक कर्तव्य ​ बिलासपुर के गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 में गणतंत्र दिवस का महापर्व आज गौरवशाली परंपरा और असीम देशभक्ति के साथ मनाया गया, जहाँ वार्ड के प्रथम नागरिक इब्राहिम खान (अब्दुल) के नेतृत्व में विभिन्न प्रमुख स्थलों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस गरिमामयी अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इब्राहिम खान ने भारतीय संविधान की महानता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पावन ग्रंथ हमें न केवल समानता और न्याय के अधिकार देता है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध भी कराता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए इस बात पर जोर  दिया कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को बनाए रखना ही उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं और बच्चों में भारी उत्साह देखा गया, जहाँ 'वंदे  मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इब्राहिम खान...

अमलताश कॉलोनी में गणतंत्र दिवस की धूम: बुजुर्गों का सम्मान कर पेश की सामाजिक समरसता की मिसाल

Image
बिलासपुर _​गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आज 26 जनवरी 2026 को अमलताश कॉलोनी में देशभक्ति का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला, जहाँ कॉलोनी वासियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समाज के मार्गदर्शक बुजुर्गों का सम्मान रहा, जिन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर उनकी सेवाओं के प्रति  कृतज्ञता व्यक्त की गई। अध्यक्ष सुदेश सोनू सिंह सिरोही के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में तिरंगा फहराने के पश्चात बच्चों और महिलाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण 'भारत माता की जय' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष डॉ. अंतरा चंद्राकर, कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह (एडवोकेट) सहित सहसचिवों की पूरी टीम—जिनमें मीना हिरानी, मधुबाला  अग्रवाल, राकेश शर्मा, डॉ. राजवीर सीकरवार, अजय अग्रवाल, इंद्रराज सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, अशोक तिवारी जी, गुड्डू सिंह, सन्नी सलूजा, अमित हिरानी और सी.पी. गुप्ता शामिल रहे—ने  सराहनीय योगदान दिया। साथ ही, अभिनव शर्मा, सरिता गुप्ता, नीलम सिक्रवार, पलक जयसवाल, निधि सिंह, वर...

बिलासपुर में गुंडागर्दी: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कॉलेज छात्र को पीटा, जेब से नकदी लूटकर हुए फरार

Image
  बिलासपुर में गुंडागर्दी: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कॉलेज छात्र को पीटा, जेब से नकदी लूटकर हुए फरार ​ बिलासपुर। शहर के परसदा स्थित होटल शिवाइन के पास बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक कॉलेज छात्र और उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा निवासी अर्नव मिश्रा जो कि लॉ प्रथम वर्ष का छात्र है, अपने दोस्त शुभम माखीजा के साथ रायपुर रोड स्थित होटल शिवाइन में खाना खाने गया था। रात्रि करीब  11:30 बजे जब दोनों खाना खाकर होटल से बाहर निकले, तभी गेट के पास खड़े कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। पीले रंग की हुडी जैकेट पहने एक युवक ने छात्र से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जब अर्नव मिश्रा ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बदमाशों ने छात्र को सरेराह पीटते हुए उसकी जेब में रखे 900 रुपये जबरन निकाल लिए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त शुभम के साथ भी हाथापाई की गई। वारदात के बाद आरोपी खुद को चकरभाठा निवासी अविनाश शर्मा बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित छ...

भाजपा के इशारे पर नगर निगम गरीबों का आशियाना उजाड़ने में आमादा --रविंद्र सिंह

Image
  लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन  आज महाधरना का 50 वा दिन छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर हुए शामिल  बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से अन्याय अत्याचार करने में लगी हुई है। जिला व नगर निगम प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे में गरीबों के आशियाना उजड़ने में लगा हैं। ज्ञात हो कि पूर्व में कांग्रेस सरकार गरीबों को बसाकर उन्हे आवासीय पट्टा देने का काम किया। पर वर्तमान भाजपा सरकार इन गरीबों के आवास उजाड़ने का काम कर रही है। शहर के कई हिस्सों को चुन चुन कर शासकीय जमीन बताकर उनके आवास पर बुलडोजर चला रहे हैं। जो गरीबों के साथ सरासर अन्याय है।आज का धरना आंदोलन में बैठे सैकड़ो महिलाएं अपने हक, घर बचाने का काम कर रही है । इस आंदोलन में बैठे महिलाओं का हाय भाजपा को जरूर लगेगा और 3 साल बाद भाजपा सत्ता से  निश्चित ही बाहर चली जाएंगी। यही माता बहने भाजपा के नेताओं को सत्ता से उतार कर अपना बदला जरूर लेगी। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सखन दर्वे ने कहा कि 50 दिन अनवरत आंदोलन भाजपा को सबक सिखाएंगे। पिछड़े वर्ग के नेता श्याम...

भागवत महापुराण में रुक्मणी विवाह प्रसंग, श्रद्धालु हुए भावविभोर,पूर्व छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रवींद्र सिंह हुए शामिल

Image
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने आज श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में सहभागिता कर कथावाचक पंडित मोहित कृष्ण शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं कथा वाचन के दौरान रुक्मणी विवाह का अत्यंत भावपूर्ण और विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को  मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तिरस से सराबोर इस आयोजन में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, शहर महामंत्री प्रशांत पांडेय, समाजसेवी संजीव परिहार, कन्हैया पांडे, श्रीमती रेखा पांडेय, दयानंद पासवान, बिलासपुर जिला ग्रामीण महामंत्री मनोज पांडे, प्रीति पांडेय, दिलीप साहू,  राजकुमारी पांडेय, संजय दवे, इंदिरा पांडे, जवाहर पांडेय, बबलू केसरवानी, बीना पांडे, किशोर पांडे, संतोष चौहान, रिचा पांडे, नरेंद्र पांडे, केशव गोरख, संगीत मोईत्रा, हनु शर्मा, आरती पांडे, राजेंद्र पांडे, प्रशांत परिहार, अविनाश चंदेल, सुमन पांडेय, शुभम पांडेय, राजेंद्र विष्ट, संदीप मिश्रा, राजेश साहु, गुड्डू चंदेल, राकेश केशरी, सन्नी चौहान, यश सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का श्रवण कर धर्म और भक्ति के रस में डूबते ...

छत्तीसगढ़ का गौरव, बिलासपुर की शान–शहजाद हुसैन

Image
बिलासपुर के युवा स्नूकर खिलाड़ी शहजाद हुसैन ने छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। शहजाद हुसैन वह नाम हैं, जिन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के युवा नेशनल स्नूकर खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में अपना पहला नेशनल मुकाबला खेलकर प्रदेश को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई, इसके बाद 24 वर्ष की ही उम्र में दूसरी बार नेशनल स्नूकर में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी निरंतरता साबित की। अब 25 वर्ष की उम्र में, शहजाद हुसैन 8 जनवरी सन् 2026 से हरियाणा में होने वाली नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। इतनी कम उम्र में तीन-तीन नेशनल खेलने वाले शहजाद आज छत्तीसगढ़ के पहले और सबसे युवा नेशनल स्नूकर खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो चुके हैं। उनका यह सफर केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा है—यह विश्वास दिलाने वाला कि समर्पण, अनुशासन और जुनून के साथ कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय पहचान बना सकता है और प्रदेश का नाम गर्व से रोशन कर सकता ह...

छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने शिर्डी व शनि सिंगापुर में किए साईं बाबा के दर्शन

Image
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने महाराष्ट्र स्थित शिर्डी में साईं बाबा और शनि सिंगापुर पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए प्रभु से प्रार्थना की। दर्शन के अवसर पर धार्मिक वातावरण भक्तिमय बना रहा, जहां साईं भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की।  इस पावन यात्रा में रविंद्र सिंह के साथ ठाकुर संतोष शर्मा, संगीत मोईत्रा, नरेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, नीरज शर्मा, शिवानी बुधौलिया सहित सैकड़ों साईं भक्त मौजूद रहे। सभी श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के चरणों में नमन कर प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।

सलमान के जन्मदिन पर फैन राहुल सिंह ने गरीबों के साथ बांटी खुशियाँ

Image
  सलमान के जन्मदिन पर फैन राहुल सिंह ने गरीबों के साथ बांटी खुशियाँ बिलासपुर।–प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैन राहुल सिंह जी द्वारा बिलासपुर के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह जी के कई मित्र भी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत शर्मा नितिन श्रीवास्तव ,रोहित सिंह राज निर्मलकर उपस्थित रहे, वहीं निखिल चक्रवर्ती जी अनूपपुर से विशेष रूप से राहुल सिंह जी का सहयोग करने कार्यक्रम में पहुंचे। सभी ने मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया तथा उनके साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। राहुल सिंह ने बताया कि वे हर साल सलमान खान का जन्मदिन कुछ अलग और खास तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया था। इस वर्ष भी गरीबों के साथ खुशियाँ साझा कर उन्होंने मानवता का संदेश दिया।राहुल सिंह जी ने यह भी कहा कि जिस वर्ष उन्हें सलमान भाई से मिलने का अवसर मिलेगा, उस वर्ष वे 10 हजार गरीबों के लिए भोजन ...

1111 भक्तों के सामूहिक ध्यान संग राणी सती दादी का अविस्मरणीय महामंगल सम्पन्न

Image
बिलासपुर –पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलयुग के 5127वें वर्ष के इस दुर्लभ संयोग पर रविवार शाम 18.01 बजे बिलासपुर स्थित गोविंदम पैलेस में 1111 भक्तों ने एक साथ एकाग्रचित होकर राणी सती दादी का ध्यान कर वैश्विक शांति एवं शहर की खुशहाली की कामना की। विश्व ध्यान दिवस की तिथि 5127/10/01/01/01 और ग्यारह एक के इस अद्भुत अंकीय मेल ने आयोजन को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया। सूरत की सुरभि बिजुरका के मधुर स्वर में दोपहर 3.30 बजे से रात 8 बजे तक हुए महामंगल पाठ में भक्तगण झूमते रहे। इसी बीच दादीजी की हल्दी, मेंहदी और चुनरी संस्कार सहित जीवंत झांकी के माध्यम से उनकी दिव्य जीवनी का सचित्र प्रदर्शन किया गया। मृदंग व ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच बनारस के पांडित्य जनों द्वारा की गई दादीजी की भव्य गंगा आरती ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजन में लगभग तीन हजार भक्तों ने छप्पन भोग एवं प्रसाद स्वरूप भोजन का आनंद लिया। कोलकाता के कलाकारों की नृत्य नाटिका और बनारस शैली की आरती ने समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवलकिशोर तुलस्यान, सीए आनंद कुमार अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण तुलस्यान सहित अग्रवाल सम...

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

Image
उषा आपले ने कहा—“गौ-तस्करी रोकने वालों पर कार्रवाई और आरोपियों की रिहाई में मिलीभगत”; धर्मांतरण व धान खरीदी पर भी जताई चिंता रायगढ़ –रिपब्लिक पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले रायगढ़ दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने गौ-माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के अपने अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने किसानों की समस्याओं, गौ-माता से जुड़े दुर्घटनाओं, कन्या सुरक्षा, तथा प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामले में साफ साफ कहा कि धर्मांतरण प्रदेश भर में लगातार सामने आ रहे है जिसका वे कड़ा विरोध भी करती है इसके अलावा उन्होंने साफ कहा है कि धर्मांतरण करने वाले पर लड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि धर्मांतरण जैसा बड़ा मामला को जड़ से मीटाया जा सके सरकार को बड़ा एक्शन लेना चाहिए...हिंदू संगठन से वे शुरू से जुड़ी हुई है और वो सनातन की सेवा और सनातन के साथ डटे रहेंगी और ऐसे धर्मांतर करने वाले को खिलाफ विरोध जारी रखेंगे ,प्रदेश भर के जनता के हक के लिए हमेशा खड़ी है ...और आगे भी खड़ी रहेंगी   मामलों पर स्थानीय नागरिकों से विस्तृत रूप से चर्चा की। गौ-तस्करी रोकने के प्रयासों पर बड़ा ...

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

Image
बिलासपुर –सेंट पॉल अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल तिफरा में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह, पूर्व योग आयोग सदस्य, उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया और बताया कि खेल केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं बल्कि  बौद्धिक क्षमता के विकास में भी सहायक होता है। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन और कराटे में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पिछले दो वर्षों से विद्यालय द्वारा कराटे खेल को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें सीनियर कराटे प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह और शिवानी बुधौलिया बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस समारोह में विद्यालय की अध्यक्ष सेलिना जॉर्ज मैडम, मैनेजर राकेश दुबे, शिक्षक विजय पटेल, व्यायाम शिक्षक राकेश वर्मा, प्राचार्य आशा दुबे जी सहित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम और भी उत्साहपूर्ण और यादगार बन गया।

मौर्य द्वारा निस्तारी रास्ते को बंद करने का प्रयास, कछवाहा–खटीक समाज में रोष; 2008 के इकरारनामा का उल्लंघन

Image
 बंधु मौर्य द्वारा निस्तारी रास्ते को बंद करने का प्रयास, कछवाहा–खटीक समाज में रोष; 2008 के इकरारनामा का उल्लंघन कर आवागमन बाधित करने का आरोप.... बिलासपुर –कछवाहा–खटीक समाज विकास समिति ने कलेक्टर ,निगम आयुक्त और उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम पार्षद बंधु मौर्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 43/55, मौजा चांटीडीह की भूमि पर वर्ष 2018 में समाज एवं अन्य लोगों ने अशोक मौर्य से विधिवत खरीदी कर सामुदायिक भवन और मकानों का शांतिपूर्वक निर्माण किया है, जिसके लिए बंधु मौर्य ने स्वयं 25 फुट चौड़ा निस्तारी रास्ता निःशर्त देने की लिखित सहमति दी थी। यह रास्ता वर्ष 2008 के इकरारनामा में भी स्पष्ट रूप से दर्ज है, जिसमें बंधु मौर्य ने अपने काम्प्लेक्स के अंदर से होकर 25 फुट रास्ता देने का वचन देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद या दावे को असत्य और निराधार माना जाने की बात स्वयं स्वीकृत की थी। समिति ने आरोप लगाया कि अब बंधु मौर्य उसी निस्तारी मार्ग को अवैध रूप से बंद कराने के उद्देश्य से निर्माण सामग्री जमा कर, रास्ते में गड्ढा खुदवाकर दीवार निर्माण की कोशिश कर रहे...

रविंद्र सिंह ने सपरिवार किया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस व देवउठनी एकादशी पर पूजा-अर्चना, महाआरती और भव्य आतिशबाजी से मनाया पर्व

Image
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर बिलासपुर के विद्या उपनगर स्थित गायत्री मंदिर चौक में छत्तीसगढ़ी योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं नगर के प्रख्यात समाजसेवी रविंद्र सिंह ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर लोक-आस्था के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर लक्ष्मी-नारायण, तुलसी माता व हनुमान जी की विधिवत पूजा एवं महाआरती संपन्न हुई। पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और रंग-बिरंगी आतिशबाजी कर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। आयोजन में बिलासपुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, समाजसेवी नवीन ठक्कर, बबलू केशरवानी, विनय अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, संजय दवे, प्रशांत पांडेय, हेरी डेनियल, उत्तम चटर्जी, संदीप मिश्रा, संतोष चौहान, अनिल शुक्ला, दिलीप साहू, रमेश मौर्य, संजय थवाईथ, दीपक मजूमदार, संजीत राय, छोटू बर्डे, राजेंद्र बिष्ट, संगीत मोइत्रा, गुड्डू चंदेल, छोटू यादव, अविनाश चंदेल, जलहर प्रसाद, दिनेश राजपूत, शुभ आशीष डे, राजा यादव,  सन्नी चौहान, नजीर भाई, बब्ला ठाकुर, अजय गोस्वामी, प्रमोद श्रीवास, यश सिंह, पप्पू बिष्ट सहित बड़ी संख्या में नगर क...

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

Image
बिलासपुर –दीपावली के इस पावन अवसर पर जब अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ पर्व की खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें परिस्थितिवश वृद्धाश्रम में रहना पड़ता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए स्वर्गीय ज्योति पांडेय फाउंडेशन के सदस्य ‘कल्याण कुंज वृद्धाश्रम’ पहुँचे और वहाँ वर्षों से रह रहे बुज़ुर्गों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सभी वृद्धजनों को मिठाइयाँ और नए वस्त्र भेंट किए गए तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई।फाउंडेशन के संचालक चीना पांडेय, जो कोरबा से विशेष रूप से इस आयोजन के लिए पहुँचे थे, भावुक होते हुए बोले, “भगवान को तो नहीं देखा, लेकिन जब वृद्धजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान का आशीर्वाद मिल रहा हो।” सेवा, अपनत्व और मानवीय संवेदना से भरी यह दीपावली वृद्धाश्रम के सभी बुज़ुर्गों के लिए बेहद खास और अविस्मरणीय बन गई.... इस दौरान चीना पाण्डेय, गुड्डु सिंह, अजित सिंह, ऋषभ दृवेदी, गोपू पाण्डेय, रवि वर्मा उप सरपंच रहंगी पंचायत अजित यादव, ऋषि दृवेदी सभी उपस्थित थे.....

अब्दुल इब्राहिम के हाथों बच्चों को मिला सम्मान, दीपावली पर स्कूल में रंगोली और भोज का आयोजन

Image
बिलासपुर के गणेश नगर प्राथमिक शाला में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली एवं दीप सजावट प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के लिए आंशिक न्योता भोज भी रखा गया। इस विशेष अवसर पर वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम (खान) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे शाला परिसर दीपों की रौशनी और रंगोली की बहार से सज गया। कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती आर. ए. खान तथा शिक्षिकाएँ अलिमा बेगम, रजनी नाइक, एम.  आशा, मीनाक्षी सिंह ठाकुर, चंचल मोर, मौदेकर एवं ज्योति कुजूर की विशेष भूमिका रही। इस सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि और उत्साह का संचार हुआ तथा स्कूल वातावरण उल्लासमय बन गया। वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

विक्रम-टीसीआर धान किस्म के प्रचार-प्रसार हेतु प्रक्षेत्र दिवस का भव्य आयोजन, किसानों को दी गई उन्नत तकनीकी जानकारी

Image
  बिलासपुर। बीएआरसी-मुंबई और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित धान की उन्नत एवं उत्परिवर्तित किस्म विक्रम-टीसीआर के प्रचार-प्रसार और उसके लाभों से कृषकों को अवगत कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गीत शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने इस किस्म की विशेषताओं, तकनीकी लाभों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ. पी.ए. हसन (निदेशक, जैव विज्ञान समूह, बार्क, मुंबई) ने बताया कि विक्रम-टीसीआर धान किस्म पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक उपज देने वाली, रोग प्रतिरोधक, कम अवधि में तैयार होने वाली और मध्यम ऊंचाई के कारण फसल के गिरने की समस्या से मुक्त है।  इस किस्म को विशेष रूप से किसानों की व्यावहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। डॉ. ए.डी. बलाल ने यह भी जानकारी दी कि बार्क द्वारा अब अन्य दलहन और तिलहन फसलों के बीज भी तैयार किए जा रहे हैं, जो शीघ्र ही किसान...

तालापारा भूमि विवाद: अवैध कब्जे का आरोप, दवाखाना और लाइब्रेरी निर्माण की मांग

Image
बिलासपुर – सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा मोहल्ले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तालापारा स्थित तैयबा चौक, भारत डेयरी के सामने शासकीय भूमि (खसरा नंबर 178, प.ह.नं. 39) पर रहीम खान और उनके परिवार ने अवैध रूप से मकान व दुकानें बना ली हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर सामान फैलाए जाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। निवासियों का कहना है कि यह भूमि आम जनता की है और इसका उपयोग जनहित के कार्यों में होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कब्जा हटाकर यहां सरकारी दवाखाना और लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा और छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतर स्थान मिल सके।  इस बहुमूल्य भूमि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। यदि यहां जनसुविधा केंद्र बनते हैं, तो पूरे मोहल्ले को लाभ मिलेगा। उनका तर्क है कि शासकीय भूमि किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है और इसका उपयोग सामूहिक भलाई के लिए होना चाहिए। वहीं, इस मामले में दूसरी ओर रहीम खान का कहना है कि वे वर्ष 1952 से इस स्थान पर रह रहे हैं और न...