रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

बिलासपुर –सेंट पॉल अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल तिफरा में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह, पूर्व योग आयोग सदस्य, उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया और बताया कि खेल केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं बल्कि
















 बौद्धिक क्षमता के विकास में भी सहायक होता है। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन और कराटे में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पिछले दो वर्षों से विद्यालय द्वारा कराटे खेल को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें सीनियर कराटे प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह और शिवानी बुधौलिया बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस समारोह में विद्यालय की अध्यक्ष सेलिना जॉर्ज मैडम, मैनेजर राकेश दुबे, शिक्षक विजय पटेल, व्यायाम शिक्षक राकेश वर्मा, प्राचार्य आशा दुबे जी सहित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम और भी उत्साहपूर्ण और यादगार बन गया।

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ