सड़क सुरक्षा माह में बिलासपुर स्काउट-गाइड का दबदबा: मुख्यमंत्री ने डॉ. पूनम सिंह को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा
सड़क सुरक्षा माह में बिलासपुर स्काउट-गाइड का दबदबा: मुख्यमंत्री ने डॉ. पूनम सिंह को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा
रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बिलासपुर ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए इस भव्य समारोह में बिलासपुर के 28 सदस्यीय दल ने सहभागिता की। कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर की डॉ. पूनम सिंह (डी.ओ.सी. गाइड) ने हेलमेट पुरस्कार जीता, साथ ही
उन्हें उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय सम्मान से विभूषित किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप और राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर और लीडर्स को सम्मानित किया गया। बिलासपुर जिला संघ से 16 गाइड/रेंजर, 06 स्काउट/रोवर तथा संतोष कुमार तंबोली, अनिल सोनवानी, और मिंदु सांडे जैसे वरिष्ठ प्रशिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे ने पूरी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

Comments
Post a Comment