बिलासपुर में गुंडागर्दी: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कॉलेज छात्र को पीटा, जेब से नकदी लूटकर हुए फरार
बिलासपुर में गुंडागर्दी: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कॉलेज छात्र को पीटा, जेब से नकदी लूटकर हुए फरार
बिलासपुर। शहर के परसदा स्थित होटल शिवाइन के पास बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक कॉलेज छात्र और उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा निवासी अर्नव मिश्रा जो कि लॉ प्रथम वर्ष का छात्र है, अपने दोस्त शुभम माखीजा के साथ रायपुर रोड स्थित होटल शिवाइन में खाना खाने गया था। रात्रि करीब
11:30 बजे जब दोनों खाना खाकर होटल से बाहर निकले, तभी गेट के पास खड़े कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। पीले रंग की हुडी जैकेट पहने एक युवक ने छात्र से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जब अर्नव मिश्रा ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बदमाशों ने छात्र को सरेराह पीटते हुए उसकी जेब में रखे 900 रुपये जबरन निकाल लिए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त शुभम के साथ भी हाथापाई की गई। वारदात के बाद आरोपी खुद को चकरभाठा निवासी अविनाश शर्मा बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने अपने पिता के साथ थाने पहुँचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments
Post a Comment