गणेश नगर वार्ड 46 में गणतंत्र दिवस की गूँज: इब्राहिम खान (अब्दुल) ने ध्वजारोहण कर नागरिकों को याद दिलाए संवैधानिक कर्तव्य
गणेश नगर वार्ड 46 में गणतंत्र दिवस की गूँज: इब्राहिम खान (अब्दुल) ने ध्वजारोहण कर नागरिकों को याद दिलाए संवैधानिक कर्तव्य
बिलासपुर के गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 में गणतंत्र दिवस का महापर्व आज गौरवशाली परंपरा और असीम देशभक्ति के साथ मनाया गया, जहाँ वार्ड के प्रथम नागरिक इब्राहिम खान (अब्दुल) के नेतृत्व में विभिन्न प्रमुख स्थलों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस गरिमामयी अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इब्राहिम खान ने भारतीय संविधान की महानता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पावन ग्रंथ हमें न केवल समानता और न्याय के अधिकार देता है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध भी कराता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए इस बात पर जोर
दिया कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को बनाए रखना ही उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं और बच्चों में भारी उत्साह देखा गया, जहाँ 'वंदे
मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इब्राहिम खान ने विशेष रूप से युवाओं से शिक्षा और अनुशासन के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिससे वार्ड में आपसी भाईचारे और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति एक नई चेतना का संचार हुआ।


Comments
Post a Comment