सलमान के जन्मदिन पर फैन राहुल सिंह ने गरीबों के साथ बांटी खुशियाँ
सलमान के जन्मदिन पर फैन राहुल सिंह ने गरीबों के साथ बांटी खुशियाँ
बिलासपुर।–प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैन राहुल सिंह जी द्वारा बिलासपुर के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह जी के कई मित्र भी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत शर्मा नितिन श्रीवास्तव ,रोहित सिंह राज निर्मलकर उपस्थित रहे, वहीं निखिल चक्रवर्ती जी अनूपपुर से विशेष रूप से राहुल सिंह जी का सहयोग करने कार्यक्रम में पहुंचे। सभी ने मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया तथा उनके साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।
राहुल सिंह ने बताया कि वे हर साल सलमान खान का जन्मदिन कुछ अलग और खास तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया था। इस वर्ष भी गरीबों के साथ खुशियाँ साझा कर उन्होंने मानवता का संदेश दिया।राहुल सिंह जी ने यह भी कहा कि जिस वर्ष उन्हें सलमान भाई से मिलने का अवसर मिलेगा, उस वर्ष वे 10 हजार गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे। उनकी इस पहल और संकल्प की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान साफ दिखाई दी।

Comments
Post a Comment