Posts

कोनी -बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लिए समर्पित,- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
  बिलासपुर –*कोनी -बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लिए समर्पित,- त्रिलोक श्रीवास (कोनी क्षेत्र में करोड़ों के दर्जनों विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न) कोनी का पूरा अनचल हो या बेलतरा विधानसभा क्षेत्र हो पद में रहते हुए भी या बिना पद के भी आम जनता के व्यक्तिगत और सामूहिक, जनहित कार्यों के लिए सदैव समर्पित भाव से रहकर उनके कार्यों को संपूर्ण करiने विकास करने के लिए मैं मेरा परिवार प्रयासरत है, कोनी और बेलतरा के  सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग समर्पित हैं ,आज का दिन इस प्रक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज करोड़ों रुपए के दर्जनों कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है, जो कोनी क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक-जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1, मार्गदर्शक- पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ,नगर निगम बिलासपुर ने नगरपालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 में दर्जनों कार्यों की भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजी गई ग्रैंड न्यूज की एंकर आयुषी गोयल

Image
  बिलासपुर:- पत्रकार जगत मे बहुत ही कम समय महज कुछ ही वर्षो मे पुरे छत्तीसगढ़ राज्य मे अपना परचम लहराने वाली न्यूज़ चैनलों को अपना वजूद दिखाने वाली आयुषी गोयल को सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजा गया है जी हा हम बात कर रहे है ग्रैंड न्यूज की  जाबाज एंकर आयुषी की जिन्होंने बहोत कम समय मे अपनी एंकरिंग की प्रतिभा को न केवल राज्य मे ही बल्कि पुरे देश मे दिखा कर अपना दबदबा क़ायम करके उन सभी महिलाओ के लिए आदर्श बन चुकी है जिन्हे हमेशा ये लगता था की वो इस लाइन मे शायद ही टिक पाएंगी लेकिन आयुषी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और आज उन्हें सुपर वुमेन की उपाधि मिली यह उस वर्ग की सभी महिलाओ के लिए गौरव की बात है जिनके मन मे हमेशा यही सवाल रहता है की पत्रकारीता वो नहीं कर पायेंगी या फिर इस लाइन मे चुनौतीया बहुत ज्यादा है जिसे वो नहीं सामना कर सकेंगी लेकिन आज आप खुद देखिये की कैसे आयुषी गोयल ने महिलाओ की बात को किस तरह नाकारा शाबित किया है... आयुषी गोयल का कहती है की जीत की उम्मीद वहा तक रखिये जहाँ तक जीत शब्द आपके कानो तक ना सुनाई दे पाए..जीत उन्ही की होती है जिनके अंदर जितने की चाहत होती है ताकि ह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया

Image
  बिलासपुर –मां शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति विनोवा नगर बिलासपुर के जगराता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी व सी एम डी महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय दुबे जी कांग्रेसी नेता व समाज सेवक रिंकू बग्गा जी शामिल होकर मां दुर्गा का आरती व पूजा अर्चना किये । विनोबा नगर में आज 28 वर्षों से मां दुर्गा का स्थापना व पूजाअर्चना किया जा रहा है । समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगराता डांडिया वह जस गीत का आयोजन किया गया । अतिथियों ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की मां जगदंबे के हम सब पुत्र व अनुनाई है । उन्ही के आशीर्वाद से आज हमारा परिवार हमारा शहर व प्रदेश खुशहाल और समृद्धि शिल है। मां जननी है ।मां पालन  करने वाली है । इसी लिये भारत देश में हमेशा से ही माता बहनों को पूजा जाता रहा है । चाहे मां पार्वती हो मां सीता हो मां सरस्वती हो चाहे मां लक्ष्मी हो हमेशा से ही ईश्वर के पूर्व सम्मान के साथ देवी मां का नाम हमारे भारत देश में लिया जाता है । जैसे राधा कृष्ण लक्ष्मी नारायण सीताराम । आज के जगराता कार्यक्रम में श्रद्धालु मनमुग

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

Image
  बिलासपुर :-विनोवा नगर में विजयदशमी के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी ने रावण दहन किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम असत्य पर सत्य का व हिंसा पर अहिंसा का जीत । का यह पावन पर्व पर हम अपने अंदर के रावण को मारे । यही विजय दशमी में हम सभी को  संकल्प लेना चाहिए। रावण दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह समाज सेवक अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह संजय साहू आर एस मिश्रा  संतोष खेमका विनीत नायर दीपक मजूमदार राम प्रसाद राव राघवेंद्र सिंह संदीप मिश्रा राजेश साहू गुड्डू चंदेल अंकित तिवारी जे श्री निवास राव श्याम अग्रवाल विपिन मिश्रा अनिमेष साहू अंकित तिवारी हर्ष खेमका राम द्विवेदी शंकर उपाध्याय अर्जुन द्विवेदी श्रीवर्धन श्रीवास्तव लखन द्विवेदी यश सिंह पप्पू विस्ट आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

तोरवा में जगराता के कार्यक्रम में शामिल हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह

Image
  बिलासपुर:- तोरवा में जगराता के कार्यक्रम में शामिल हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह । नवरात्रि के पावन पर्व पर जगराता के इस कार्यक्रम में मां जगत जननी दुर्गा के पूजा अर्चना आरती के बाद छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उनके गीत ने समां बांधा हजारों के तादाद में नगर के  गणमान्य नागरिको व माता बहनो ने इस अवसर पर भजन का आनंद उठाया। अतिथियों ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि व दशहरा का शुभकामनाएं देते हुए कहा की मां दुर्गा का यह उपासना का पर्व है नवरात्रि जिसमें माता बहनों के साथ-साथ हम सभी मां का गीत गाकर नृत्य व पूजा अर्चना कर उनको याद करते हैं ।मां के ही आशीर्वाद से आज संपूर्ण जगत खुशहाल है। मां ही जननी है । मां ही पालनहार है । मां दुर्गा का आशीर्वाद हमारे नगर और प्रदेश के सभी नागरिकों को मिले । उनका आशीर्वाद प्राप्त हो और हमारा नगर व प्रदेश खुशहाल और समृद्ध शाली हो यैसी माता रानी से हम सब प्रार्थना करते हैं ।  जगराता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया जिला शहर कांग्रेस कम

वंदना हॉस्पिटल में अल्ट्रासोनोग्राफी एवं इकोकार्डियोग्राफी मशीन का केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया शुभारंभ

Image
बिलासपुर। न्यू वंदना हॉस्पिटल उसलापुर रोड में आज से अत्यधिक सुविधाजनक अल्ट्रासोनोग्राफी एवं ईकार्डियोग्राफी मशीन से मरीज का बेहतर इलाज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इस नई मशीन का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तथा तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के हाथों हुआ। इस अवसर पर शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि वंदना हॉस्पिटल गरीबों का अस्पताल है। हम सबको सेवा धर्म का पालन करना चाहिए यहां गरीबों का इलाज भी आयुष्मान के द्वारा किया जाता है। वह खुद यहां पर तबीयत बिगड़ने पर अपना इलाज कराने आए थे और एक बार में ही यहां से ठीक होकर चले गए थे और क्षेत्र के लोगों को यहां बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा और यह गरीबों का अस्पताल होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना के तहत के तहत सभी का यहां 5 लाख तक मुफ्त इलाज करने की सुविधा प्रदान की गई है। विधायक धर्मजीत सिंह ने भी न्यू वंदना हॉस्पिटल के संचालक चंद्रशेखर उईके तथा वंदना उइके के द्वारा संचालित अस्पताल की तारीफ की और कहा कि हाईवे  रोड में

महंत परिवार पहुंचे महामाया दरबार, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित

Image
 बिलासपुर – महंत परिवार पहुंचे महामाया दरबार, (कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित) नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश के वरिष्टम नेता वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ,कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत उनके सुपुत्र श्री सूरज महंत सपरिवार रतनपुर महामाया दर्शन हेतु पहुंचे, इस अवसर पर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा  गुजरात अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित उपस्थित होकर महंत परिवार का आत्मीय अभिनंदन किया ,महामाया दर्शन पश्चात महंत दंपति चैतुरगढ़ पाली माता रानी के दर्शन हेतु गए इस अवसर पर भी त्रिलोक श्रीवास अपने दर्जनों सहयोगी सहित उपस्थित रहे, एवं प्रदेश के खुशहाली हेतु कामना किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ  मनोज श्रीवास्, मोहन जायसवाल  जितेंद्र शर्मा जीतू , चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव  मयंक वर्मा पार्थ कुमार ओम प्रकाश शर्मा मंगल वाजपेई राहुल गोरख कृष्ण श्रीवास रमेश शिकारी शुभम श्रीवास अनिल कश्यप राजेंद्र

आप सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–रविंद्र सिंह

Image
  बिलासपुर:–नवरात्रि की पूरे प्रदेश वासियों को पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने बढ़ाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मातारानी से प्रार्थना भी किए रविंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जिसे देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार नवरात्रि के नौ दिनों तक चलता है और विशेष रूप से आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है।   आगे रविंद्र सिंह ने कहा की मां दुर्गा को शक्ति और सिद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान भक्त उनके विभिन्न रूपों की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। नवरात्रि का त्योहार आत्मिक उन्नति और साधना का समय होता है। भक्त इस अवधि में उपवास रखते हैं और साधना करते हैं। नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्य भी होते हैं, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखते हैं।नवरात्रि के दौरान भक्त माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं, जैसे कि शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रीइस प्रकार, नवरात्रि का महत्व केवल धार्मि

वंदना मल्टीलेवल हॉस्पिटल अस्पताल मंगला में हुआ जांच शिविर का आयोजन

Image
बिलासपुर –2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में1 दिवस निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन वंदना मल्टीलेवल हॉस्पिटल मंगला चौक स्थित हॉस्पिटलकिया गया जिसमें 300से400सौ की सख्या में लोगो इस शिविर का लाभ लिया डॉक्टर उईके ने बताया कि हमारा शिविर लगाने का ध्येय ख है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूक होऔर अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होते हैं, जिनके पास स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं होती।लोगो को समय समय पर जांच से गंभीर बीमारियों की पहचान जल्दी हो सकती है, जिससे इलाज की प्रक्रिया में मदद मिलती है। वंदना अस्पताल में शिविर लगाने का तात्पर्य समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाना है यहा लोग आकर यह मौजूद डॉक्टरों और विशेषज्ञों से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकता है। डॉक्टर उईके ने आगे बताया कि बता इस शिविर का उद्देश्य सामान्य रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने और रोकथाम के उपायों को बढ़ावा देने का है

हरियाणा में बन रही है कांग्रेस सरकार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
  बिलासपुर –हरियाणा में बन रही है कांग्रेस सरकार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, (त्रिलोक श्रीवास हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रभार क्षेत्र में सहयोगियों सहित कर रहे हैं सघन जनसंपर्क) छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी एवं कोसली विधानसभा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, श्री त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों मोहन जायसवाल,  पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अनिल सिंह के साथ विगत तीन दिनों से हरियाणा में अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क एवं सभा कर कांग्रेस उम्मीदवारों को जितiने हेतु जी जान से जुटे हुए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास् ने बताया कि हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है, और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, रेवाड़ी में भी श्री चिरंजीव राव प्रचंड मतों से  जीत दर्ज करेंगे, कोसली विधानसभा भी कांग्रेस के पक्ष में रहेगा, विदित हो की श्री त्रिलोक श्रीवास के सक्रिय

रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर समापन समारोह

Image
बिलासपुर –निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह बिलासपुर रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल एवं अनुसंधान सेवा केंद्र मोपका बिलासपुर के परिसर में श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रिपूदमन सिंह पुसरी जिला गवर्नर Lions Club किशन बुधिया,पवन नालोटिया अध्यक्ष रोटरी क्लब शैलेश वाजपेई अध्यक्ष लायंस क्लब, रामावतार अग्रवाल रामू भैया अध्यक्ष अग्रवाल सभा , डॉ विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के विशेष उपस्थित में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान महाविद्यालय में दिव्यांग के पुनर्वास केंद्र की शुरुआत करने के साथ इस अस्पताल को स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए प्रयास किया जाएगा क्योंकि यह ऐसा केंद्र है जिसमें बिलासपुर का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने इस पावन पर्व में सहयोग देने का वचन दिया । डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू

Image
बिलासपुर– विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) बिलासपुर महानगर, के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू जो की मूलतः लोरमी के रहने वाले है , व विगत 5 वर्षो से BALLB की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से कर रहे हैं व वर्तमान में LLM की पढ़ाई में अध्यनंतृत हैं। जितेंद्र का विधार्थी परिषद से संपर्क 2020 से रहा है, व वो 2020 में ही परिषद से जुड़कर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालयो में छात्रों से जुड़े अनेक मुद्दे को उठाने का कार्य किया इनके द्वारा किया गया है, व समाज के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किए है। जितेंद्र जी के महानगर मंत्री बनने की घोषणा कार्यकारिणी गठन के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल के सभागार में हुई कार्यकारिणी गठन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत जी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यकारिणी गठन करने के पूर्व छात्रों में अपने अधिकारों की रक्षा करने के प्रति मानसिक बल भरा गया व सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को छात्र हित में निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।इसी कार्य

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए राज्यमंत्री माननीय तोखन साहू जी को मिठाई खिलाकर दिया धन्यवाद -डॉ सुषमा सिंह

Image
  बिलासपुर,– सर्किट हाउस बिलासपुर मे माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री,बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू जी से डॉ सुषमा सिंह ने सप्रेम भेंट कर मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ दे कर कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी रहवासियो एवं पदाधिकारियों की तरफ़ से निम्न ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किए जानें हेतु कोटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं मतदाता की ओर से उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।  करगी रोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टेंगनमांड़ा रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है - ● #करगीरोड_स्टेशन पर : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/78) ● #बेलगहना_स्टेशन पर : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241/42) ● #टेंगनमाड़ा_स्टेशन पर : बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/58)

पूर्व विधायक शैलेश पांडे व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि में हुए शामिल

Image
  बिलासपुर –महेंद्र कपूर की यादें कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत किये । बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर        प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति एवं आकांक्षा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित बॉलीवुड के मशहूर पार्शव गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि 27 सितंबर को उनके गाये गीतों एवं अन्य गायको द्वारा गया गीतों की शानदार प्रस्तुति राघवेंद्र राव सभा भवन में संपन्न हुई । इस गीतों भरी शाम में स्थानिय कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकारों ने भी हिस्सा लिया । जिसमें मुंगेली से  आर के वैष्णव कवर्धा से धनंजय चंद्रवंशी शिवरीनारायण से शरद पांडे कोरबा से श्रीमती शैल शर्मा एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश से शधीरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रस्तुति दी ।स्थानिय कलाकारों में प्रमुख रूप से राजेंद्र सोनी राजा नरेंद्र सिंह चंदेल नूर खान आलोक भट्टाचार्य रिया डोंगरे नंदा अदकने नवीन चंद्र श्रीमती संध्या शर्मा सीमा मुखर्जी शरद पांडे प्रेस कप के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई एवं समिति के डायरेक्टर एवं एंकर दीपक मिश्रा तथा समिति के संयोजक विजय दुबे ने भी महें

श्री राम गणेश उत्सव समिति पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह

Image
  बिलासपुर – श्री राम गणेश उत्सव समिति के द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें फैंसी ड्रेस कुर्सी दौड़ रस्सी दौड मटकी फोड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया था । जिसमें विभिन्न वर्ग के अलग-अलग बच्चे व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इन सभी  प्रतियोगियों को आज पार्षद श्री रविंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथियो के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे आर एस मिश्रा जे पी राव प्रोफेसर विनीत नायर अवनीश राव राम मोहन शर्मा अशोक तिवारी संजय साहू एम प्रसाद राव धीरेंद्र सिंह संतोष खेमका दीपक मजूमदार व समिति के सदस्य विपिन मिश्रा श्याम अग्रवाल अंकित तिवारी अभिषेक साहू हर्ष खेमका राम द्विवेदी शंकर उपाध्याय अर्जुन द्विवेदी श्रीवर्धन श्रीवास्तव लखन द्विवेदी पप्पू विष्ट सहित सैकड़ों के तादात में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुषमा सिंह के नेतृव में बहुसंख्या महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Image
 " मोर बूथ मोर अभियान के अन्तर्गत बूथो में 100सदस्य बनायेगे का संकल्प लिया"  बिलासपुर –कोटा विधानसभा के बूथ क्रमांक 189,184 एवम नवागाँव बूथ क्रमांक 162 163,164में श्रद्धेय श्री पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहुसंख्य महिलाओं और 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में सहभागिता के साथ सदस्यता ग्रहण की  साथ ही वरिष्ठ सदस्यों को शाल , श्रीफल एवं तिलक लगाकर भाजपा का पटका सदस्यता अभियान महिला मोर्चा बिलासपुर ज़िला प्रभारी डॉ सुषमा सिंह द्वारा दिया गया , भारतीय जनता पार्टी ही विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो अपनी स्थापना के प्रथम दिन से ही निरंतर भारत के नागरिकों एवं भारतीयता के सशक्तिकरण तथा उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्यरत है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष मोहन कोरी , अंबिका मानिकपुरी , उतरा साहू , मीरा सिंह ,ज्योति साहू , शशि रजक , सुनीता शर्मा, कमला मानिकपुरी ,ममता सूर्यवशी ,प्रीति यादव ,कमलेश मानिकपुरी, पार्वती यादव ,जानकी बाई,मालती मानिकपुरी ,सुभद्रा यादव,मंजु मानिकपुरी,

महान शिक्षाविद, साहित्यकार एवम समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की जयंती पर पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने किया नमन

Image
  बिलासपुर –पूर्व योग आयोग सदस्य एवम वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ईश्वर चंद विद्यासागर की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया साथ ही साथ रविंद्र सिंह ने बता की ईश्वर चंद विद्यासागर  समाज के एक महान  समाज सुधारक, साहित्यकार  और एक अच्छे शिक्षाविद थे। ईश्वर चंद विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर 1820 को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के एक छोटे से गांव में हुआ। विद्यासागर का वास्तविक नाम ईश्वर चंद्र था, और वे भारतीय renaissance के अग्रणी व्यक्तियों में से एक माने जाते हैं।विद्यासागर ने अपने जीवन में शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण माना। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप् कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने भारतीय समाज में स्त्री शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से कार्य किया। उनका मानना था कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने 1856 में विधवा विवाह का समर्थन किया और इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया।विद्यासागर का योगदान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं था। उन्होंने सामाजिक सुधारों के लिए भी कई कदम उठाए। उन्होंने जातिवाद, ऊँच-नीच की भावना और महिलाओं के प्र