सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजी गई ग्रैंड न्यूज की एंकर आयुषी गोयल
बिलासपुर:- पत्रकार जगत मे बहुत ही कम समय महज कुछ ही वर्षो मे पुरे छत्तीसगढ़ राज्य मे अपना परचम लहराने वाली न्यूज़ चैनलों को अपना वजूद दिखाने वाली आयुषी गोयल को सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजा गया है जी हा हम बात कर रहे है ग्रैंड न्यूज की
जाबाज एंकर आयुषी की जिन्होंने बहोत कम समय मे अपनी एंकरिंग की प्रतिभा को न केवल राज्य मे ही बल्कि पुरे देश मे दिखा कर अपना दबदबा क़ायम करके उन सभी महिलाओ के लिए आदर्श बन चुकी है जिन्हे हमेशा ये लगता था की वो इस लाइन मे शायद ही टिक पाएंगी
लेकिन आयुषी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और आज उन्हें सुपर वुमेन की उपाधि मिली यह उस वर्ग की सभी महिलाओ के लिए गौरव की बात है जिनके मन मे हमेशा यही सवाल रहता है की पत्रकारीता वो नहीं कर पायेंगी या फिर इस लाइन मे चुनौतीया बहुत ज्यादा है जिसे वो नहीं सामना कर सकेंगी लेकिन आज आप खुद देखिये की कैसे आयुषी गोयल ने महिलाओ की बात को किस तरह नाकारा शाबित किया है... आयुषी गोयल का कहती है की जीत की उम्मीद वहा तक रखिये जहाँ तक जीत शब्द आपके कानो तक ना सुनाई दे पाए..जीत उन्ही की होती है जिनके अंदर जितने की चाहत होती है ताकि हारने वाले और हराने वाले के बीच सामंजस्य हमेशा बना रहे .आपको बता दे की बिलासपुर मे सुपर उवुमेंन मन आफ बिलासपुर अवार्ड 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उन महिलाओ को सम्मान किया गया जो अपने अपने क्षेत्र मे तारीफे काबिल ये वो महिलाये है जो समाज को जागरूक करने से लेकर लोगो की तकलीफो मे खड़ी होती हो इसी से कड़ी मे आज इन महिलाओ का सम्मान किया गया है इस कार्यक्रम का आयोजन महिला जाग्रति समूह द्वारा सीपत चौक स्थित होटल रीती रिवाज़ मे रखा गया है जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार तोखन साहू, पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल महिला जाग्रति समिति की अध्य्क्ष डॉ ज्योति सक्सेना,महिला जाग्रति समूह की सचिव एवं डायरेक्टर होटल रीती रिवाज़ बिंदु सिंह कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.......
Comments
Post a Comment