अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू

बिलासपुर–विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) बिलासपुर महानगर, के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू जो की मूलतः लोरमी के रहने वाले है , व विगत 5 वर्षो से BALLB की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से कर रहे हैं व वर्तमान में LLM की पढ़ाई में अध्यनंतृत हैं। जितेंद्र का विधार्थी परिषद से संपर्क 2020 से रहा है, व वो 2020 में ही परिषद से जुड़कर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालयो में छात्रों से जुड़े अनेक मुद्दे को उठाने का कार्य किया इनके द्वारा किया गया है, व समाज के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किए है। जितेंद्र जी के महानगर मंत्री बनने की घोषणा कार्यकारिणी गठन के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल के सभागार में हुई कार्यकारिणी गठन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय


 विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत जी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यकारिणी गठन करने के पूर्व छात्रों में अपने अधिकारों की रक्षा करने के प्रति मानसिक बल भरा गया व सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को छात्र हित में निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।इसी कार्यकारिणी घोषणा में संस्कार चौबे, शशांक सोनवानी व अजय दुबे को सह मंत्री बनने का दायित्व मिला व अन्य छात्रों को दायित्व दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से बिलासपुर महानगर अध्यक्ष शैलेश द्विवेदी सर को बनाया गया, जो की गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक है। कार्यक्रम में 150 छात्रों से भी ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही वह बहुत ही जोरों शोरों से नई कार्यकारिणी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह