रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर समापन समारोह
बिलासपुर –निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह बिलासपुर रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल एवं अनुसंधान सेवा केंद्र मोपका बिलासपुर के परिसर में श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रिपूदमन सिंह पुसरी जिला गवर्नर Lions Club किशन बुधिया,पवन नालोटिया अध्यक्ष रोटरी क्लब शैलेश वाजपेई अध्यक्ष लायंस क्लब, रामावतार अग्रवाल रामू भैया अध्यक्ष अग्रवाल सभा , डॉ विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के विशेष उपस्थित में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान महाविद्यालय में दिव्यांग के पुनर्वास केंद्र की शुरुआत करने के साथ इस अस्पताल को स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए प्रयास किया जाएगा क्योंकि यह ऐसा केंद्र है जिसमें बिलासपुर का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने इस पावन पर्व में सहयोग देने का वचन दिया । डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने