पढ़ेगी बेटी तभी गढ़ेगी नया भविष्य बेटी -डॉ सुषमा सिंह -

बिलासपुर /कोटा –गोबरीपाट एवं शिवतराई उच्चतर माध्यमिक शाला में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ


अभियान के अंतर्गत 2011 में भाजपा शासन के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ रमन सिंह जी अगुवाई में आदिवासी जनजाति ,ग्रामीण सुदूर अंचलों से विधालय आने में परेशानी ना हो इस के लिए छात्राओ को सरस्वती


साइकिल सस्क्तिकरण योजना प्रारंभ की गई थी , जिसे विष्णु देव सरकार ने भी यथावत अग्रसर रखते हुए छात्राओ को निःशुल्क साइकिल वितरित की जा रही है , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िला पंचायत अध्य अरुण चौहान ने बात कही ,ततुपरान्त कोटा विधायक प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह ने बेटियों के हित में बात कही , वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कोटा प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारी डॉ सुषमा सिंह भी उपस्थित रही और उनका कहना है कि पढ़ेगी बेटी तभी कल का भविष्य गढ़ेगी बेटी , विधालय के प्राचार्य ने आभार प्रस्तुत किया सभागार में महिला सशक्तिकरण और बालिका सशक्तिकरण के अवसर पर 


भाजपा के पदाधिकारी महामंत्री मोहितजयसवाल, गोबरिपाट की सरपंच श्रीमती महेसिया , शिवतराई की सरपंच श्री मति गंगा मरावी ,मण्डल अध्यक्ष 


दयाशंकर, महाराज नायक , महनमोहम पांडे, डॉ एफ़ एल साहू,शाला अध्य संदीप पाठक,रामलाल साहू , बाबा गोसावमी, गणेश साहू, बैकुंठ जयसवाल, अंबिका मानिकपुरी घनश्याम सिंग, दुगेशसाहू, एवं अध्यापक ,शाला प्रबंधन कार्यकर्ता ,काफ़ी संख्या मेंछात्र छात्राये ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

अमर अग्रवाल,लहरिया, देवेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुचे स्व. भंजन सिँह को श्रद्धांजलि अर्पित करने