Posts

रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में नही दिया जा रहा प्रसूतियो को पौष्टिक आहार, बीएमओ साहब बहुत ज्यादा व्यस्त है पत्रकार का फोन उठाना जरूरी नही समझते

Image
बिलासपुर–रतनपुर कोटा ब्लॉक  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रसूताओं को पौष्टिक भोजन क्यों नही दिया जा रहा है ? प्रभारी द्वारा समय समय पर इन जच्चा बच्चा का पोषण युक्त खाने का जायजा क्यों नही लेते,क्यों किसी प्रसूता का शिकायत का इंतजार किया जा रहा है? इन गरीबो के हक का खाना कहा जाता है?  अधिकांश सीएचसी(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन, नाश्ता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से बिल भुगतान करवा लिया जा रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य  में प्रसूताओं को मिलने वाले भोजन व नाश्ते देने की दावों की पोल खुलती नजर आई। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला प्रसव से पूर्व या प्रसव के बाद अस्पताल में भर्ती होती है तो उसे पोषणयुक्त दोपहर व रात्रि भोजन और सुबह का नाश्ता निशुल्क देने का प्रावधान है। सामान्य प्रसव में दो दिन व सिजेरियन प्रसव के मामले में पांच दिन तक यह सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए प्रति मरीज 180 रुपये की दर से अनुबंध किया गया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार ठे

केंद्र सरकार के द्वारा धान के समर्थन मूल्य में ₹143 की वृद्धि छत्तीसगढ़ के किसानों के भावनाओं के साथ खेलवाड़ –अंकित गौरहा

Image
बेलतरा -:- केन्द्र सरकार ने किसानों को चुनावी वर्ष में प्रलोभन देने के लिए धान के प्रति क्विंटल पर ₹143 के समर्थन मूल्य की वृद्धि की है और इसे भाजपा नेता केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताकर मोदी और केंद्र सरकार का महिमामंडन करने में लगे हैं वहीं छत्तीसगढ़ के किसान और ग्रामीण केंद्र सरकार के इस बचकानी हरकत से हताश और निराश है। इस विषय पर जिला पंचायत सभापति और क्षेत्र के प्रतिष्ठित की किसान अंकित गौरहा ने चर्चा के दौरान बताया कि भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित नेता जनता का विश्वास और अपना अस्तित्व दोनों खो चुके हैं और अनर्गल बयानबाजी कर किसानों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। शायद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इस बात का ज्ञान नहीं है कि पूरे भारत देश में धान का समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे अधिक है और इसका पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश के किसान नेता भूपेश बघेल जी को जाता है। जिन्होंने केंद्र सरकार के दबाव के बावजूद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ किसानों को 10,000 की प्रोत्साहन राशि देकर धान के कटोरा कहे जानें वाले छत्तीसगढ़

पंजाब से आए सिक्खों ने बिलासपुर में लगाया शिविर किया लस्सी जूस का वितरण

Image
बिलासपुर–पंजाब से आए सिक्खों ने बिलासपुर में लगाया शिविर , किया लस्सी जूस का वितरण  बिलासपुर में कड़कती धूप को देखते हुए पंजाब से आए सिक्ख समुदाय के लोगो ने मोपका सेंदरी बायपास रोड में शिविर लगाकर आने जाने वाले लोगो को लस्सी जूस और ठंडा पानी पिलाया । कड़कती धूप में पंजाब से आए सिख समुदाय के लोगो द्वारा लस्सी और जूस वितरण कर मानवता की मिशाल पेश की है। कड़कती धूप में आने जाने वाले लोगो को शरबत, जूस और लस्सी पीलाकार उनको राहत पहुंचाई है। पंजाब से आए सुरेंदर सिंग ने कहा की जिस तरह से पंजाब में गर्मी के दिनों में शिविर लगाकर जनता को सुविधा दी जाती है उसी तरह छत्तीसगढ़ में करनी चाहिए। सुरेंदर सिंह, दलबीर सींग रविन्द्र बच्छ,अभिषेक श्रीवास गोरे पंजाब ,सनी पंजाब, रिंकू सिंह, बलबीर ,अनुराग कौशिक ओंमकर श्रीवास व अन्य लोग शामिल हुए।

मैं तो सरकार का सिपाही..जनता का नौकर…जब बच्चों ने लगाया गले…बोले सभापति अंकित..मेरा जीवन जनता को समर्पित..

Image
बिलासपुर -:- जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जनता के बीच पहुंचकर जन्मदिन का आशीर्वाद लिया। जनता ने भी गौरहा के जन्मदिन को धूम धाम से मनाया। अलग अलग जगह आयोजित कार्यक्रम में अंकित गौरहा ने कहा कि जनता जनार्दन का प्रेम ही उनके जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। इस प्यार को कभी नहीं भूलना चाहूंगा। जन्मदिन पर जिला पंचायत सभापति ने बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों के बीच पहुंचकर प्यार लेने के साथ ही प्यार दिया साथ ही बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक से भी भेंट कर आशीर्वाद लिया। पर्यवारण को समर्पित जन्मदिन विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत सभापति जनता के बीच पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान जनता ने भी अलग अलग जगह कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटा और अपने नेता के लिए भगवान से दीर्घायु का आशीर्वाद मांगा। जिला पंचायत सभापति ने बैमा में समर्थकों के साथ अलग अलग किस्म के पौधों का रोपण किया। उन्होने कहा कि यदि यह पेड़ पौधे नहीं होते तो आज उनका भी वजूद नहीं होता इसलिए लोग कहते भी है कि वन है तो हम हैं। उन्होने इस दौरान रोपे गए

दूसरी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर  तत्वाधान में आयोजित दूसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 जून से 4 जून तक जिला खेल परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों से 303 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल हुए थे प्रतियोगिता में 160 पदकों का निर्णय हुआ जिसमें सर्वाधिक पदक प्राप्त कर बिलासपुर जिला ओवर ऑल चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा किया, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य संघ के  महासचिव श्री रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि चौथे स्थान पर रायपुर जिला की टीम तीसरे स्थान पर दुर्ग जिला की टीम, दूसरे स्थान पर रायगढ़ जिला की टीम  ने ट्राफी प्राप्त किया।समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधानसभा के विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर जिले के पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी थे, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति हर्षिता पांडे, डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला जी एवं रमन विश्वविद्यालय शिक्षा विभा

जिले की सर्वश्रेष्ठ बीजेपी नेत्री" डॉ सुषमा सिंह" ने महामाया माई प्रांगण में किया वरिष्ठों का सम्मान

Image
बिलासपुर–कोटा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन आज रतनपुर मंडल में किया गया भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ लोगों को तिलक लगाकर श्रीफल सम्मान स्वरूप एवं गेंदे की माला से सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप में महामाया आदिशक्ति स्वरूप को भेंट किया गया ,तत्पश्चात उनके द्वारा परिचर्चा की गई एवं प्रसाद स्वरूप भोजन  भी साथ में ग्रहण किया गया  ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामदेव  कुमावत , कोटा विधानसभा विस्तारक उमाशंकर बघेल ,प्रभारी पवन गर्ग ,महामंत्री मोहित जयसवाल, भाजपा प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य जीपीएम जिला प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डॉ सुषमा सिंह ,जीपीएम गौरेला पेंड्रा जिले के  महामंत्री राकेश चतुर्वेदी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा कश्यप ,अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखन पैकरा , रामलाल साहू ,लव-कुश कश्यप, दिलीप  यादव, रोहिणी  जी,खुशबू यादव, राकेश पांडे ,संदीप पाठक ,अजय पटेल, देव सिंह राजपूत , सुलेश पांडे,कोटा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री रतनपुर नगर पालिका

संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री , प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं का होगा, ऐतिहासिक स्वागत- त्रिलोक श्रीवास

Image
बिलासपुर– प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में बिलासपुर में दिनांक 7 जून को आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास जी महंत, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल,ताम्रध्वज साहू रविंद्र चौबे टी.एस. सिंहदेव, डॉक्टर शिव डहरिया, अमरजीत भगत, सहित आने वाले सभी वरिष्ठ  नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में किया जाएगा, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया जाए इस विषय में बेलतरा बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के  मार्गदर्शन में आयोजित किया गया,जिसमें उपस्थित लोगों ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को इस कार्यक्रम में लाकर कार्यक्रम के पूर्व एक निर्धारित स्थल पर सभी नेताओं के ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन करने का निर्णय लिया है, श्री त्रिलोक चंद

राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

Image
बिलासपुर– दूसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन आज 3 जून को 303 खिलाड़ियों एवं अधिकारियो की उपस्थिति हुआ।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिलों के 303 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि रामशरण यादव जी माननीय महापौर नगर निगम बिलासपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमति पूजा कुमार आई पी एस नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली,विशिष्ठ अतिथि श्रीमति दीपमाला कश्यप अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं बतौर अतिथि शंकर यादव डीन शिक्षा विभाग डाक्टर सी व्ही रमन विश्वविद्यालय, सुशील मिश्रा कोच गुरुकुल, डाक्टर आर के शर्मा, विजय पांडेय भिलाई, संतोषी ध्रुव नागपुर, एवम राज्य संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में  आज संपन्न हुई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला खिलाड़ियों को जागृत कर आत्मरक्षा हेतु प्रेरित करने का जो प्रयास  राज्य संघ द्वारा किया जा रहा हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य है साथ ही खिलाड़ियों के आत्म बल को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान हेतु यह रचनात्मक कार्य किया जा रहा है  जो अत्यन्त प्रशंसनीय

नेता एवम अभिनेता श्री त्रिलोक श्रीवास जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन बंसल से की मुलाकात

Image
दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिले त्रिलोक श्रीवास, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता/ बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास, दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन बंसल से मुलाकात की एवं उनसे मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर पवन बंसल जी को त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने स्मरण दिलाया कि सन 2007 में राहुल गांधी जी के सानिध्य में पवन बंसल के द्वारा त्रिलोक श्रीवास सहित छत्तीसगढ़ के अन्य लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण दिया गया था, पुराने स्मरण ताजा करते हुए पवन बंसल अभिभूत हुए, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा युवा किसान नेता पंडित जितेंद्र शर्मा जी भी उपस्थित थे,

भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी 2 जिले की बनी कार्यक्रम प्रभारी

Image
बिलासपुर–प्रदेशकार्य  समिति  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  की डॉ सुषमा सिंह जी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की की कार्यक्रम लाडली बिटिया सम्मान ‌ एवं महिलाओं बेटियों को एकजुट करने के प्रारूप में  जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवम जांजगीर चांपा  2023 तेयारी को देखते  हुए  प्रभारी नियुक्त  किया  गया   निरंतर महिलाओं एवम् बेटियों के  लिए जागरूक एवम् प्रयारत रहने  के कारण प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा  नयी  जिम्मेदारी दी गई है । बेटी बचाओ बेटी  पढ़ाओ प्रदेश सयोजक श्री  अंजय शुक्ला जी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव  एवम् प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी अनुमति  से  हुआ

भाजपा नेत्री सुषमा सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी , दो बड़े जिले की बनी कार्यक्रम प्रभारी

Image
बिलासपुर–प्रदेशकार्य समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डॉ सुषमा सिंह जी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवम जांजगीर चांपा में 2023 के चुनावी तेयारी को देखते हुए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया ! निरंतर महिलाओं एवम् बेटियों के लिए जागरूक एवम् प्रयासरत रहने के कारण प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा नयी जिम्मेदारी दी गई है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सयोजक श्री अंजय शुक्ला की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव एवम् प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी अनुमति से हुआ

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मनेन्द्रगढ़ में बिलासपुर जिले में कुल 87 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र कराते संघ कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन   कराते एसोसिएशन ऑफ एम सी बी ने   दिनांक 25 एवं 26 मई 2023 को सांस्कृतिक भवन  मनेन्द्रगढ़  में रखा गया जिसमें राज्य के कोरबा पेंड्रा जांजगीर-चांपा बिलासपुर दुर्ग भिलाई समेत 16 जिलों के लगभग 300 बच्चों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया बिलासपुर जिले के 58 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें ठाकुर कर्ण सिंह छत्तीसगढ़ सहायक मुख्य कोच सेंसाई प्रतीक सोनी मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई संयुक्ता दास वोमेन्स कमिशन हेड के नेतृत्व में बिलासपुर टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर 44 स्वर्ण पदक 22 रजत पदक एवं 21 कांस्य पदक प्राप्त प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शारदा साहू ने दो स्वर्ण पदक प्रिया यादव ने एक स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक आदिति सेन ने एक स्वर्ण एक कांस्य पदक शिवानी  बुधौलिया ने एक स्वर्ण पदक दिव्या साहू ने दो स्वर्ण पदक अंकिता यादव ने एक स्वर्ण पदक ध्रुवी खंडेलवाल ने स

बेलतरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु है,कृत संकल्पित- त्रिलोक चंद्र श्रीवास्

Image
बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में चाहे वह वनाचल हो,बिलासपुर शहर में आने वाले नगर निगम के वार्ड हो, ग्रामीण क्षेत्रों, सभी के सर्वांगीण विकास हेतु हम लोग कृत संकल्पित है, और यहां के माटी और मानुष के सेवा के लिए उनके कल्याण और विकास के लिए विगत 30 वर्षों से जुड़े हुए हैं, पूरा जीवन भी यहां के माटी की और मानुष के सेवा के लिए लगे रहेंगे ,यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्  ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गतौरी में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, आयुष सिंह राज, प्रमोद साहू, विजय यादव  उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतौरी में पचरी निर्माण कार्य, नाली निर्माण  कार्य,रनिंग वाटर निर्माण कार्य ,सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गतौरी के सरपंच अश्वनी सोनवानी, लखन ओग्रे, युवा नेता मुकेश खरे, रामनाथ गढ

मन की बात का 101 वां एपिसोड स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ देखा -डॉ सुषमा सिंह

Image
बिलासपुर–28 मई रविवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन का 101वा एपिसोड सुबह 11:00 बजे बूथ क्रमांक 217  मां सरस्वती विद्या मंदिर करगी कला कोटा बिलासपुर में स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ देखा गया एवं आने वाले समय में महिलाओं की क्षेत्र में समस्या निवारण एवं आने वाले दिनों में महिलाओं की महत्ती भूमिका पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर (भाजपा)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुषमा सिंह , खुश्बू यादव,घनश्याम दिक्षित, मनमोहन पांडे, संतोष ठाकुर, रितेश पांडे ,बृजेश सिंह स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सचिव सहित 8 समूह की 130 महिला सदस्य उपस्थित रहे। 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महावारी दिवस भी महिलाओं के साथ मनाया गया महिलाओं के प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जन  जागरूकता अभियानों पर भी चर्चा की गई ,आने वाले दिनों में किशोरियों के स्वास्थ्य लाभ शिविर लगाने पर भी जोर दिया गया इस क्रम में बेलगहना के स्व सहायता समूह की 100 महिलाओं से भी संपर्क साधा गया , समस्या पर जनसुनवाई कर आने वाले दिनों में समस्याओं के निवारण की क्रमबद्ध योजना भी बनाई

बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर

Image
बिलासपुर -:- हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा। जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान अधिकारियों पर काम नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र विकास को लेकर अधिकािरियों के सामने काम काज का नया प्रस्ताव पेश किया। सवाल जवाब के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया जाए। कुछ अधिकारियों को बार बार कहे जाने के बाद भी काम नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जाहिर किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने इस दौरान अलग अलग विभागों के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। अंकित गौरहा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत नंगोई से उरईहापारा तक नहर की साफ-सफाई किया जाए। ग्राम पंचायत पौंसरा नहर के माईनर से खेत को जोड़ने के लिए पाइप जरूरी है। ग्राम पंचायत लगरा एनिकट के बगल से पानी निकल रहा है। पानी ग्रामीण के घरों में घुस रहा है समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।           सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत खैरा

लाड़ली बिटिया सम्मान की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई -डॉ सुषमा सिंह

Image
  बिलासपुर–बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक माननीय अंजय शुक्ला जी की सहमती से जिले केएवम् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव से मुलाकात कर आगामी माह 2 जुलाई को होने वाले   बिलासपुर जिला एवम् संभागीय स्तर के कार्यक्रम लाडली बिटिया सम्मान की सूचना देते हुए उनको सभी जानकारियों से अवगत कराया गया एवम् कार्यक्रम के मुख्यआतिथ्य काा  निमंत्रण स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की ॥अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रभारी विभा राव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुषमा सिंह ,जिला संयोजक सीमा पांडे सह संयोजक कमल छाबड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

भाजपा का "चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान"लगातार जारी

Image
गोरेला - प्रदेश में भाजपा चलबो गोठानो खोलबो पोल अभियान चला रही है इस कड़ी में गुरुवार को जिला जीपीएम जिला अध्यक्ष  श्री कन्हैया राठौर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं चलबो गोठान खोलबो पोल  के  गौरेला से प्रभारी  विष्णु अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप सिघई , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुषमा सिंह, श्रीमती मनोरमा गुप्ता , रूपचंद ,विक्की अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल ,देव प्रताप राजपूत, गुड्डा ठाकुर ,भंवर सिंह , सतीश आर्मो, मुन्ना साठे ,, भुनेश्वर चौधरी, मंगल, दुर्योधन करसाल , प्रदीप पांणे एवं बहुत संख्या में ग्राम वासी ग्राम पंचायत पीपरखुटी जनपद गोरेला गौठान , ग्रामपंचायत  केवची की गौठान पहुंचे तो ना वहां गाय थी और ना ही व्यवस्था करने वाला कोई व्यक्ति गाय के विश्राम करने के लिए शेड का निर्माण तक नहीं किया गया था सिर्फ  कुछ बलिया जोड़कर छोड़ दिया गया था कही पर  घटिया स्तर का आधे अधूरे सेड का  निर्माण तो हुआ पर घटिया होने की वजह से पूरा का पूरा  उखड़ गया ।  वर्मी कंपोस्ट के लिए बनाए गए टैंक की जुड़ाई तक नहीं की गई थी बस मिट्टी  के ईट  रखे गए थे , क

दुकान संचालक को दुकान खाली करने खुलेआम तलवार दिखा कर मालिक ने दी धमकी...

Image
बिलासपुर 25 मई 2023। बिलासपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रामा मैग्नेटो मॉल के ठीक सामने "अन्ना डोसा" नाम से प्रसिद्ध साउथ इंडियन फ़ूड का एक होटल है। इस होटल के संचालक मुरली नूका ने तारबहार थाने में पप्पू यादव नाम के ज़मीन ठेकेदार के ख़िलाफ़ होटल में घुसकर तलवार दिखाकर धमकाने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की FIR दर्ज कारवाई है। घटना का cctv फुटेज भी सामने आया है जिसमें पप्पू यादव अपने एक साथी के साथ तलवार लेकर होटल के अंदर जाते और धमकी देने की मुद्रा में कुछ कहता दिखाई दे रहा है। प्रार्थी ने बताया कि CG10R1525 नंबर वाली उसकी कार पर भी पप्पू यादव ने जबरिया कब्ज़ा कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने 25, 27 आर्म्स ऐक्ट और भादवि 294, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रार्थी ने बताया कि पप्पू यादव आएदिन उसे धमकाता है और होटल ख़ाली कर देने को कहता है। पुलिस से सम्बंध की दिखाता है धौंस  प्रार्थी ने मीडिया को बताया कि पप्पू यादव पुलिस से घनिष्ठ सम्बंध होने की भी धौंस दिखाता है और कहता है कि "जहां शिकायत करनी है कर लो पुलिस तो मेरी मुट्ठी में है&

कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर से 52 खिलाड़ी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आज हुए रवाना

Image
*राज्य  कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर से 52 खिलाड़ी  छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आज रवाना हुये ।*    राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में 25 एवं 26 मई 2023 को होने जा रहा है जिसमें पूरे राज्य के  21 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी 10 से 21 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी से बालक बालिकाएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे ।इसमें काता एवं कुमिते  दो कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें बिलासपुर जिले के 52 खिलाड़ी आज रात 11:55 बजे बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन से रवाना होने  जा रहे हैं इस खेल का आयोजन कराते  एसोसिएशन ऑफ मनेन्द्रगढ़  के द्वारा किया जा रहा है इस खेल में बालक वर्ग से दिव्यांश तिवारी2 5kg वर्ग में पृथ्वीराज  30kg आदित्य गढ़वाल हार्दिक यादव नैतिक निर्मलकर प्रहलाद निर्मलकर उत्तर निर्मलकर सूरज साहू सार्थक सिंह एवं अन्य है बालिका  वर्ग में शारदा साहू   दिव्या साहू साहू श्रद्धा कुशवाहा ज्योति सिंह नव्या सिंह काव्या सिंह दुर्गा कौशिक स्वाति साहू मोनिका साहू खिलाड़ी भाग लेंगे यह टीम मुख्य क