वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

बिलासपुर –दीपावली के इस पावन अवसर पर जब अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ पर्व की खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें परिस्थितिवश वृद्धाश्रम में रहना पड़ता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए स्वर्गीय ज्योति पांडेय फाउंडेशन के सदस्य ‘कल्याण कुंज वृद्धाश्रम’ पहुँचे और वहाँ वर्षों से रह रहे बुज़ुर्गों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।



इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सभी वृद्धजनों को मिठाइयाँ और नए वस्त्र भेंट किए गए तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई।फाउंडेशन के संचालक चीना पांडेय, जो कोरबा से विशेष रूप से इस आयोजन के लिए पहुँचे थे, भावुक होते हुए बोले, “भगवान को तो नहीं देखा, लेकिन जब वृद्धजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान का आशीर्वाद मिल रहा हो।”

सेवा, अपनत्व और मानवीय संवेदना से भरी यह दीपावली वृद्धाश्रम के सभी बुज़ुर्गों के लिए बेहद खास और अविस्मरणीय बन गई....


इस दौरान चीना पाण्डेय, गुड्डु सिंह, अजित सिंह, ऋषभ दृवेदी, गोपू पाण्डेय, रवि वर्मा उप सरपंच रहंगी पंचायत अजित यादव, ऋषि दृवेदी सभी उपस्थित थे.....

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"