आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा

कोरबा –कोरबा जिले के आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी है।
घर के अंदर टीम दस्तावेज बंगाल रही है। आपको बता दें कि दो वाहन में ACB की 9 टीम तड़के सुबह आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी मकान पर पहुचे हैं, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर तैनात।    

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"