चाकू के नोक पर 15 लाख रुपए के जेवरात और 25 हजार रुपए नगदी की लूट

सरगुजा–सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकू के नोक पर 15 लाख रुपए के जेवरात और 25 हजार रुपए नगदी की लूट के मामले में पुलिस ने आठ घंटे के मशक्कत के बाद खुलासा कर दिया है,, जहा प्रार्थी और उसके बेटे के द्वारा ही झूठा लूट का साजिश रचा गया था,, दरअसल आज सुबह लंकापारा निवासी नरेश अग्रवाल ने अपने बेटे के साथ आकर
 पुलीस को सुचना दिए की रात 2 बजे घर में जबरन घुसकर दो युवक चाकू की नोक पर जेवरात और नगदी की लूट किए हैं,, ऐसे में पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम सुबह से जांच में जुटी हुई थी,, जहां एडिशनल एसपी सूरजपुर ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी जेवरात को गिरवी रख रुपए कर्ज में लिया था,, जहां कर्ज से बचने के लिए प्रार्थी और उसके बेटे ने झूठा लूट का साजिश रचा था,, फिलहाल पुलीस आरोपी के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्यवाही कर न्यालय प्रस्तुत करने की बात कह रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया