आदिवासी गोंड समाज द्वारा सामूहिक विवाह का किया आयोजन

भाटापारा–आदिवासी गोंड समाज मोपका चक द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे 25 जोड़े का विवाह संपन्न हुवा जिसमे प्रत्येक
वैवाहिक जोड़ो को 21 हजार का चेक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस दौरान अतिथि के तौर पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक भाठापारा शिवरतन शर्मा व
 आदिवासी समाज के मुखिया व सामाजिक जन मौजूद रहे।जिन्होंने अभी नव विवाहित जोड़ो को नए जीवन मे प्रवेश की बधाई दी है । वही मोपका चक के पदाधिकारियों ने नवविवाहित को प्रमाण-पत्र व चेक वितरण किया गया जिसमे आसपास के हजारों ग्रामीजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"