अमृत भारत स्टेशन योजना बन रही विकसित भारत की नई पहचान : धरम लाल कौशिक

बिल्हा/बिलासपुर –देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ रू से अधिक की विकास परियोजना मे देशं के लगभग 2
 हजार रेल्वे व बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं का शिलान्यास,
 उद्धाटन और राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 21 रेल्वे स्टेशन जिसमें बिल्हा रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण का भी शिलान्यास किया गया, साथ ही 4
 अंडरब्रिजों बिल्हा रेलवे फाटक अंडरब्रिज, उड़गन फाटक अंडरब्रिज, दाधापारा फाटक अंडरब्रिज और भैंसबोड फाटक अंडरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा रेलवे स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर उपस्थित
 नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना
 विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेशन के निर्माण से इन स्टेशनों एवं अंडरब्रिजों के निर्माण से आम आदमी की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही ओवर ब्रिज/अंडरपास बनने से निर्बाध रेल और सड़क यातायात भी संभव होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। आज देश और प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली प्रगतीशाली, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है। 
उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व स्तर के अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे है और दुनिया मोदी जी को भारत का लोहा मान रहे हैं। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक बार फिर नए अध्याय की शुरूआत हो रही है, अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित भारत की नई पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री जी ने भारत के करीब 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास जिसमें छत्तीसगढ़ के 21 रेल्वे स्टेशनों को नया स्वरूप देने की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्टेशनों को अमृत भारत रेल्वे स्टेशन के तौर पर विकसित किये जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। उन्होंने कहा कि भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है, देश अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई उर्जा, प्रेरणा, संकल्प है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, डॉ देवेन्द्र कौशिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह