बलरामपुर में हाथियों के डर से पांच स्कूल हुए बंद

 बलरामपुर–बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां तीन हाथियों के दल बीते दस दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। 
गुरुवार की देर रात हाथियों ने ककनेसा गांव में दो मकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

हाथियों के डर से अब शिक्षा विभाग के द्वारा आसपास पांच स्कूलों को भी बंद कर छुट्टियां घोषित कर दिया है।
हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है और छुट्टियां घोषित कर दिया गया है। रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है।वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में तीन हाथियों के दल ने बीते दस दिनों से डेरा डाला हुआ है दिन के समय जंगलों में रहते हैं जबकि रात के दौरान गांव में अचानक पहुंच जा रहे हैं ।और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैंएल

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया