मैनपाट महोत्सव में स्थानिय कलाकारों को मौका नहीं देने का लगा आरोप

सरगुजा –सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट महोत्सव का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ कर दिया है
 जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम में पूरी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उद्बोधन देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया वहीं बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं स्थानीय कलाकारो ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह
 लिया इसी दौरान मंच के पीछे स्थानीय कलाकार की टीम बबीता विश्वास व प्रदीप विश्वास की टीम यकायक रोने लगी उन्हें रोता हुआ देख जब मीडिया ने उनसे
 उनकी परेशानी के बारे में जाना तो सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ दरअसल बबीता विश्वास का यह आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन सरगुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया था वही तय समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम को स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा समय सीमा
 को काटकर 5 मिनट प्रस्तुति देने कहा गया, वहीं बबीता विश्वास का कहना है ,कि हमने आग्रह किया कि हमारी पूरी टीम आई है यहां अपने सरगुजा संभाग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से लोग उन्हें सुनने और देखने आए हैं हम अपनी पूरी प्रस्तुति देकर ही जाएंगे मगर जिला प्रशासन ने उन्हें और उनकी टीम को मंच से बेज्जत कर उतार दिया ... बबीता विश्वास का कहना है कि जब सरगुजा जिले के मैनपाट जो कि छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाला क्षेत्र है जहां आज भी सालों भर लोगों का आना-जाना बना रहता है जहां पर उन्हें इस प्रकार का निरादर करना और स्थानीय कलाकारों का अपमान करना सही नहीं है वहीं बॉलीवुड के कलाकार को आगे लाना और स्थानीय कलाकारों को मौका न देना ये गलत है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह