Posts

Showing posts from June, 2023

छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कुमारी शैलजा जी से किया संगठनात्मक चर्चा

Image
बिलासपुर–अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने बिलासपुर आगमन पर सौजन्य भेट कर प्रदेश मे योग के क्षेत्र मे चल रहे । संभागीय प्रशिक्षण शिविर व योग क्रेन्द्र स्थापना के साथ ही प्रदेश मे हुए योग प्रतियोगिता योग प्रशिक्षको का सम्मान व अगामी प्रदेश के सभी ब्लाको व जिला स्तर पर निशुल्क योग प्रशिक्षण छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा दिये जाने का कार्यक्रमो से जहाॅ अवगत कराया गया । वही योग कार्यक्रमो मे शामिल होने आमंत्रित भी किये। साथ ही साथ संगठनात्मक चर्चा भी किये ।

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों सहित किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

Image
बिलासपुर–कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास  ने सहयोगियों सहित किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत, जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् आज बिलासपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान अपने दर्जनों सहयोगियों सहित  आत्मीय अभिनंदन स्वागत किया इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने बूथ चलो अभियान के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र  श्रीवास के साथ श्री मनोज श्रीवास किशोर घोरे, पंडित महेश मिश्रा मोहन जयसवाल मुकेश अग्रवाल नीलय शर्मा,दिलेश ठाकुर शालिग्राम यादव गणेश वर्मा आयुष सिंह राज,मंगल  बाजपेई,राहुल गोरख ,कौशल श्रीवास्तव ,नंदकिशोर वर्मा, अशोक बजाज, नवीन चंद्र दुबे अमर बजाज दीपक कश्यप जितेंद्र शर्मा जित्तू,दादू शिकारी सुखदेव तिवारी, पप्पू कौशिक रवि वर्मा, मोहसिन अली आदि जन उपस्थित थे,

उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव में जीत का मूलमंत्र..

Image
बिलासपुर/बेलतरा –बूथ चलो अभियान के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बेलतरा पहुंचे। जहां बूथ प्रभारी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। महिला कार्यकर्ताओं ने टीएस सिंहदेव की आरती उतार कर उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री बनने के पश्चात जिले में उनका यह उनका पहला कार्यक्रम रहा है, बेलतरा में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यक्रम ग्राम बेलतरा, ग्राम पौंसरा, ग्राम सेमरा, ग्राम पंचायत जलसो, ग्राम पंचायत बैमा नंगोई में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी को राज्य व केंद्र में विजयी बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करने जमीन से जुड़कर राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पिछली जीत के आंकड़े से और अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए कार्य योजना बनाने ...

त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आतिशी स्वागत

Image
बिलासपुर– प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष  मोहन मरकाम  एवं प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में बेलतरा- बिलासपुर के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल- ताशे आतिशबाजी मिष्ठान, शाल, श्रीफल, गमछा पुष्टाहार पुष्प वर्षा से जबरदस्त स्वागत किया, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुप में श्री मरकाम के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके हाथों से एक केक भी कटवाया मोहन मरकाम भी सभी कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सभी का हालचाल जाना, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ अशोक बजाज, नवीन दुबे, महेश मिश्रा मनोज श्रीवास, किशोर घोरे,  मंगल दीपक कश्यप आयुष सिंह राज, कौशल श्रीवास्तव, राहुल गोरख जितेंद्र शर्मा जित्तू, संजय श्रीवास मंगल बाजपेई  अमर बजाज, महेश मिश्रा चुटू अवस्थी, मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, नंदकिशोर वर्मा, सुशीला टंडन,सीमा मरावी छोटी बघेल रानू मानिकपुरी लाला यादव राहुल श्रीवास शुभम श्रीव...

आप सभी शहर एवम प्रदेश वाशियो को ईद –उल–अजहा की ढेरों बधाई –रविंद्र सिंह(योग आयोग सदस्य)

Image
बिलासपुर –योग आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य रविंद्र सिंह ने अरे शहर एवम प्रदेश वाशियो को ईद–उल–अजहा की बधाई देते हुए कामना किए की  यह दिन आपके लिए प्यार, खुशी, सद्भाव और आनंद ही आनंद आपके जीवन में लाए। आप सभी को ईद मुबारक!  मैं आपको ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं देता हु।

संपर्क से समर्थन अभियान महा संपर्क,हर बूथ तक पहुंचना ही जनसंपर्क का होगा उद्देश्य–डॉ सुषमा सिंह

Image
बिलासपुर–यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार  के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर 21 से 30 जून तक जन संपर्क अभियान शुरू किया गया जिसमें शक्ति केंद्र करगीकला  मंडल के 217   बूथ से  महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया , मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत का प्रारंभ करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जन जन तक मोदी जी की चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई, इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी जीपीएम की डॉ सुषमा सिंह के नेतृत्व में घर-घर जाकर नागरिकों एवं मतदाताओं से चर्चा की गई जिसमें प्रदेश से आए हुए पत्रको को नरेंद्र मोदी जी के नव वर्ष के कार्यकाल का विवरण  प्रस्तुत किया गया है घर-घर जाकर जानकारी दी गई पहले पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के मोदी की सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी ,दूसरे पत्रक में छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की मुख्य उपलब्धियां एवं अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण गरीब कल्याण की योजनाएं एवं तीसरे  पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के शासन में छत्तीसगढ़...

जन प्रगति पार्टी राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी–ठाकुर अजीत सिंह

Image
बिलासपुर–जन प्रगति पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में जेपीपी के संस्थापक मृतुंज्य मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिलासपुर के ठाकुर अजीत सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बार चुनावी मैदान में जेपीपी का भी दबदबा देखने को मिल सकता है। "जन प्रगति पार्टी देश की सबसे स्वच्छ, स्वस्थ एवं राष्ट्रहित की पार्टी है जो देश के किसानों .के लिए देश के नौजवानों के लिए देश के बेरोजगारों के लिए देश के युवाओं की पार्टी है जिसमें समान शिक्षा अधिकार को प्राथमिकता को देखते हुए जगह जगह पर उस देश के अन्य अन्य प्रदेशों में पार्टी अपना संगठनात्मक ढांचा तैयार कर जन आंदोलन की तैयारी में है भारत वासियों की जनता से अपील है कि आप सब इस पार्टी से जुड़े जिससे इस देश के किसानों का नौजवानों का एवं बेरोजगारों के रोजगार का सृजन हो सके क्योंकि जब तक भारत शिक्षित नहीं होगा तब तक ना देश की उन्नति होगी ना राष्ट्र की उन्नति होगी राष्ट्र उन्नति के लिए शिक्षा स्वास्थ्य यह दो प्रमुख चीजें हैं जिससे कोई भी राष्ट्र अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकता है पार्टी राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहेग...

जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही हेतु दिनांक 26-6-2023 को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Image
तखतपुर–जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि तखतपुर विधानसभा के ग्राम खरकेना के सरपंच और सचिव के द्वारा बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार और अनियमितता की गई है,जिसकी शिकायत ग्रामीणों से मिलने पर  मेरे  एवम कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा कलेक्टर महोदय बिलासपुर से जांच के लिए निवेदन किया गया था, जिसकी जांच कलेक्टर महोदय ने एक कमेटी बनाकर जांच अधिकारी श्री प्रमिल लठारे जी,श्री महेश पंद्राम जी, श्री विनय विश्वकर्मा जी द्वारा कराई,* *जांच प्रतिवेदन की सत्यापित कापी मैने सूचना के अधिकार 2005 के तहत प्राप्त किया है! *(1)जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच,सचिव द्वारा 994700( नव लाख चौरांबे हजार सात सौ) रुपए सामग्री व्यय  बताया गया है,जो न तो रोकड़  बही में दर्ज है न ही कोई बिल वाउचर उपलब्ध है*, *(2) ग्राम पंचायत खरकेना में तीन वर्षीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग द्वारा पहले वर्ष 1108 (ग्यारह सौ आठ) पौधे लगाए गए थे, जिसमे का वर्तमान में एक भी पौधे जीवित नही है, जबकि उसकी रखरखाव के लिए चारो तरफ चैन फिनिसिंग किया गया है, मोटर प...

आप सभी वार्ड वाशी "मितान योजना शिविर" का लाभ उठाए–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर– वार्ड क्रमांक 27 पार्षद एवम योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने सभी वार्ड वासियों से निवेदन किया है की वे मितान योजना शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाए। मितान योजना का शिविर  बिनोबानगर वार्ड क्रमांक  27 के गांयत्री मदिर मे 25 जुन रविवार को प्रातः 10 बजे से  दोपहर  4 बजे तक आयोजित किया गया है ।कृपया शिविर मे पहुंच कर योजना का लाभ उठावे। रविन्द्र सिंह पार्षद नगर निगम बिलासपुर

बिलासपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर

Image
बिलासपुर __आज दिनांक 20 जून 2023 जहां जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं 30 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर  पर *एक विश्व एक स्वास्थ्य* थीम पर सवेरे 6:30 से 7:30 तक नियमित एवं निशुल्क योग क्लास विनोबा नगर बिलासपुर में आदरणीय रविंद्र सिंह ठाकुर जी (सदयस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग)के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा जारी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत बड़ी संख्या में जन सामान्य  को योगाभ्यास कराया गया और इस पावन बेला रथ यात्रा के शुभ दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग टी-शर्ट,योग मैट(योग कीट) एवम् जून की भीषण गर्मी को देखते हुए साधकों को पानी बॉटल का वितरण किया गया साथ ही योग के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों को ट्रैक सूट प्रदान किया गया। इस अवसर पर योग गुरु सतीश बरेठ जी  का श्री फल से सम्मान करते हुए श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने उद्बोधन दिया की योग को अब हमें हर घर में प्रचार प्रसार करने का दायित्व प्रत्येक योग साधक को लेना होगा...

सूर्यवंशी शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के अयोजन में शामिल हुए सभापति अंकित

Image
बेलतरा -:- सूर्यवंशी शिक्षा समिति बिलासपुर के द्वारा पिछले 5 वर्षो से समाज के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से कोचिंग क्लास का संचालन कर रहें हैं जिसमे कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाता हैँ और धीरे-धीरे सूर्यवंशी शिक्षा समिति की 28 शाखा संचालित हो रही हैँ और इसमें पढ़ाने वाले शिक्षक भी निःशुल्क शिक्षा दान करते हैँ । इसी तारतम्य में सूर्यवंशी शिक्षा समिति ने अपना वर्षगांठ मनाया इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान में कक्षा 5,8,10 व 12 वीं में 75% अंक से अधिक अंक लेकर पास हुए बच्चों का व निःशुल्क शिक्षा दान करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन दिया गया व समाज को आगे बढ़ाने हेतु जो अन्य समितियां काम कर रही हैँ उनको भी सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने उद्वोधन में कहा की की मजबूत इमारत के निर्माण के लिए हमें इस बात पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है कि उसकी नींव भी मजबूत हो इसी तरह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान द...

त्रिलोक श्रीवास ने किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

Image
बिलासपुर–त्रिलोक श्रीवास ने किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के रतनपुर केंदा आगमन के दौरान कांग्रेस के नेता,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, प्रदेश प्रतिनिधि- कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने सहयोगियों सहित मुख्यमंत्री का आत्मीय  स्वागत अभिनंदन किया, विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही में अनेक विकास कार्यों की सौगात देने मरवाही गौरेला पेंड्रा पहुंचे थे ,इस दौरान वह संजय श्रीवास्तव परिवार के द्वारा निर्मित श्री हनुमान मंदिर के प्राण  प्रतिष्ठा समारोह ग्राम डाडजमडी केंदा पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आज संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् से लिया,इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस के जिला महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, किसान नेता पंडित निलय शर्मा ,पार्थ पोर्ते, इंदिरा साहू( सरगांव,) आदि जन उपस्थित थे,

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: बहतराई स्टेडियम में आयेाजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

Image
 बिलासपुर–जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर सवेरे 7 बजे से 7.45 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. बी.आर. यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई में होगा। कार्यक्रम में ‘‘हर घर हर आंगन’’ के संदेश को  प्रोत्साहित करते हुए बड़ी संख्या में लोग योगा अभ्यास करेंगे। योग दिवस पर आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में  योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री राकेश जायसवाल, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी सहित योग सेंटर संचालक मौजूद थे।   कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग को साफ सफाई, मंच, टेंट एवं योगा स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। साउण्ड सिस्टम की जिम्मेदारी नगर निगम को एवं अतिथि आमंत्रण ...

कांग्रेस युवा नेता सुनील साहू के नेतृत्व में बिलासपुर सिम्स में संपन्न हुआ नेत्रदान शिविर का आयोजन

Image
बिलासपुर/बिल्हा–आज राहुल गांधी के जन्म दिन के शुभ   अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में नेत्रदान शिविर का आयोजन रखा गया था , समता संप्रभुत्व एवं भाईचारा के नारा को लेकर चलने वाले युवा दिलों की धड़कन राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना करते हुए करते हुए लगभग आज 30 युवा साथियों ने अपने नेत्र दान किया जिसमें मुख्य भूमिका साहू समाज के प्रमुख रामझूल साहू रहे  , इसमें बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया की जीते जी तो हमें समाज और अपने क्षेत्र के लिए कार्य करना ही है मगर जिस दिन हमारा शरीर निर्जीव हो जाएगा उस दिन हमारा आंख भी समाज के लोगों के कम आना चाहिए चाहे वह किसी धर्म का हो या किसी वर्ण का क्यों न हो और 2024 में जब राहुल गांधी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे उस  दिन हम 200 से अधिक युवा अपना देह दान करेंगे ताकि वैज्ञानिक सोच रखने वाले राहुल गांधी जी की उम्र दीर्घायु रहे, वहीं पर रमझुल साहू ने बताया कि योगी मोदी और शाह हिंदुत्व के नारा को लेकर चलता है वहीं पर हमारे युव...

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी,बिलासपुर में महत्वपूर्ण बैठक

Image
बिलासपुर –अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह  के उपस्थिति मे योग कार्यालय बिलासपुर मे आज एक आवश्यक बैठक आहुत कि गई। जिसमे निर्णय लिया गया की 21जुन को जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थल पर अधिक से अधिक सख्या मे योग प्रशिक्षक अपने साथीयो के साथ उपस्थित होकर योग करेगे। इसके तैयारी हेतु योग कार्यालय  योग  प्रशिक्षण केन्द्र मे नियमित रूप से निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा । साथ ही साथ नगर मे सभी  योग प्रशिक्षण केंद्र समुदायिक भवन गार्डन मे संचालित होने वाले योग केंद्र के योगी व खिलाङी साथीयो के बीच जाकर  योग के प्रचार  प्रसार के साथ ही अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को भब्य रुप देने आंमत्रित भी किये जाने का निर्णय लिया गया है। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफलता हेतु आयोजित इस बैठक मे प्रमुख रुप से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी जिला प्रमुख अविनाश दुबे सतीश बरेठ लिली ठाकुर  रश्मी पाण्ङेय मोनिका पाठक त्रिलोक नागेश कर्ण सिंह राजेश त्रिवेदी श्वेता गुप्ता अंकित भोई वि...

केंगेन वाटर/अल्कलाइन वाटर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को तारबहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भा.पु.से. द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। दिनांक 28/04/23 को प्रार्थीया अहाना फ्रांसिस निवासी व्यापार विहार थाना तारबाहर जिला बिलासपुर में थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया था जिसमें आरोपी गण सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 6 महीने में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करना लेख होने से धारा 420,34 भादवी का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान यह पता चला है कि आरोपी गॉड ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं। प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अलका लाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 6 माह में पैसे डबल हो जाने की बात बोलकर धी...

कोयला तस्करी के मुखिया तत्कालीन रेंजर पसान धर्मेंद्र चौहान पर प्रशासन क्या कड़ी कार्यवाही करेगी..?

Image
कोरबा/कटघोरा–कटघोरा वन मंडल के पसान परिक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा हैं कोयला उत्खनन डी.एफ.ओ.की कार्यवाही से वन अधिकारी और कर्मचारियों में कार्यवाही का डर वन अधिकारी और कर्मचारी कार्यवाही से बचने के लिए लगा रहे हैं नेताओं का चक्कर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र चौहान अपनी पोस्टिंग के लिए 30 लाख रुपए ले कर नेताओ और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे ताकि खुलेआम कोयले का खेल खेल सके। और बेगुनाह कर्मचारियों को बली का बकरा बना रहे है। वनमंडल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान परिक्षेत्र सहायक जलके वन परिसर बीजाडाँड़ कक्ष क्रमांक पी 198 में कोयला तस्करों द्वारा कोयला का अवैध उत्खनन कर चिरमिरी परिवहन किया जा रहा था जिसकी सूचना परिक्षेत्र सहायक जलके उज्जैन सिंह पैकरा द्वारा वन भ्रमण के दौरान मुखबिर से पता लगा। पता लगने के पश्चात परिक्षेत्र सहायक वृत्त के अधीनस्थ कर्मचारियों को बताया गया जिसके बाद परिक्षेत्र सहायक व जलके  सर्किल के कर्मचारियों के द्वारा  सतत निगरानी किया गया एवं लगातार रात्रि गश्त किया जा रहा था। जिसकी सूचना व सह...

निःशुल्क समर कैंप का समापन व पुरुस्कार वितरण मे अतिथि के रुप मे शामिल हुए छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह

Image
बिलासपुर –भारतीय योग संस्थान(महारानी लक्ष्मीबाई योग केंद्र , दयालबंद बिलासपुर छ. ग.) योग केंद्र में प्रतिवर्ष की तरह बच्चों के लिए 20 दिनों का निःशुल्क योग साधना शिविर( समर कैंप)और संस्कार कक्षा आयोजित किया गया। पिछले पांच वर्षों से लगातार समर कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें 40 बच्चे प्रतिदिन शामिल हुए, जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान और प्रार्थना कराया गया साथ ही स्वस्थ्य और नियमित दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई, रोज़ बच्चों को प्रसाद वितरित किया जाता रहा, जिसमें फल बिस्किट्स, मिठाईयां और ज्ञान वर्धक लेख की पुस्तक भी दिया गया।  शिविर का आज समापन समारोह और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन किया गया। हम सभी के लिए बहुत महत्ववपूर्ण दिन रहा कि इस अवसर पर हमारे बीच छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य आदरणीय श्री रवीन्द्र सिंह जी एवं हमारे क्षेत्र के यशस्वी पार्षद आदरणीय उमेश चंद्र कुमार जी मुख्य अतिथि रहे। बच्चों को आशीर्वाद देने हमारे योग केंद्र पर पधारे । शानदार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे गणमान्य अतिथियों के आगमन के पश्चात शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन शेफाली सिंह के द्वारा किया...