निःशुल्क समर कैंप का समापन व पुरुस्कार वितरण मे अतिथि के रुप मे शामिल हुए छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह

बिलासपुर –भारतीय योग संस्थान(महारानी लक्ष्मीबाई योग केंद्र , दयालबंद बिलासपुर छ. ग.) योग केंद्र में प्रतिवर्ष की तरह बच्चों के लिए 20 दिनों का निःशुल्क योग साधना शिविर( समर कैंप)और संस्कार कक्षा आयोजित किया गया। पिछले पांच वर्षों से लगातार समर कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें 40 बच्चे प्रतिदिन शामिल हुए, जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान और प्रार्थना कराया गया साथ ही स्वस्थ्य और नियमित दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई, रोज़ बच्चों को प्रसाद वितरित किया जाता रहा, जिसमें फल बिस्किट्स, मिठाईयां और ज्ञान वर्धक लेख की पुस्तक भी दिया गया।

 शिविर का आज समापन समारोह और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन किया गया। हम सभी के लिए बहुत महत्ववपूर्ण दिन रहा कि इस अवसर पर हमारे बीच छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य आदरणीय श्री रवीन्द्र सिंह जी एवं हमारे क्षेत्र के यशस्वी पार्षद आदरणीय उमेश चंद्र कुमार जी मुख्य अतिथि रहे। बच्चों को आशीर्वाद देने हमारे योग केंद्र पर पधारे । शानदार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे गणमान्य अतिथियों के आगमन के पश्चात शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन शेफाली सिंह के द्वारा किया गया, अतिथियों को मंच पर
 सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया, जिसमें आदरणीय श्री रवीन्द्र सिंह जी, उमेश कुमार जी, डॉ आदित्य दुबे जी, दीनबंधु देवांगन जी,मनोज चौरसिया जी ने स्थान ग्रहण किया, तत्पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही सभी के द्वारा ॐ का उच्चारण और गायत्री मंत्र का जाप किया गया, डॉ ओम् दुबे के द्वारा सुंदर बांसुरी वादन किया गया।
 अतिथियों का पुष्प गुच्छ और श्रीफल से स्वागत किया गया राजेश सचदेव , डॉ खगेन्द्र सोनी , संतोष कश्यप, गोपाल तिवारी, प्रीति चौरसिया, रश्मि पाठक, बिंदु गुप्ता,ऊषा गरेवाल, तुलसी साहू, पिंकी केसरवानी, पुष्पा श्रीवास, अनन्या चौरसिया,नीलम ध्रुव के द्वारा भेंटकर सम्मानित किया गया। रिद्धि सिद्धि ने योग नृत्य के द्वारा भगवान शिव की स्तुति की। बच्चों ने कई आसनों को करके दिखाया जैसे शीर्षासन, हलासन, सर्वांगासन, चक्रासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन और भी बहुत सारे योग करके दिखाया जो कि शिविर के दौरान निपुण शिक्षकों के द्वारा सिखाया गया था। इस शिविर में इस क्षेत्र के लगभग 40 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नियमित रूप से आने वाले साधक एवं साधिकाएं सभी उम्र के भी शामिल हुए। सभी अतिथियों का उद्बोधन और आशीर्वचन मिला एवं श्री रविंद्र सिंह जी के द्वारा बच्चोंं
 को उपहार स्वरूप सफेद रंग की टीशर्ट दी गई, और आगे भी भविष्य में किसी भी तरह की सहयोग के लिए उन्होंने कहा। पार्षद उमेश कुमार जी समय समय पर सहयोग करते हैं। और योग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित करते हैं।अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन दिया इसके लिए समस्त योग परिवार की ओर से आभार व्यक्त शेफाली सिंह के द्वारा किया गया।अंत में डाॅ. आदित्य दुबे 
 के द्वारा ॐ की दीर्घ ध्वनि प्रार्थना और शांति पाठ करने के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की गई।शिविर में योग प्रशिक्षकों के द्वारा इस दौरान अनेक योग आसन, प्राणायाम और मेडिटेशन सभी बच्चों को सिखाया गया। उनको अनेक जीवनोपयोगी जानकारियां दी गई और संस्कार पूर्ण बातें बताई गई। उन्होंने उत्साह पूर्वक इस 20 दिन के अवकाश अवधि में इस शिविर में शामिल होकर अनेक लाभ प्राप्त किए।*
*सफल और शानदार शिविर का समापन के लिए योग केंद्र के सभी सदस्यों के लिए बहुत गर्व की बात है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को जलपान कराया गया।*

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी नेत्री डॉ सुषमा सिंह और रेणु जोगी हो सकती है 2023 के चुनावी मैदान में आमने सामने

सेंदरी घाट ने ली तीन मासूमों की जान,पीड़ित परिवार ने लगाया छाया विधायक राजेंद्र साहू पर गंभीर आरोप

कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावदारो में प्रबल दावेदारी में डॉ सुषमा सिंह का नाम सबसे आगे