आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–डॉ सुषमा सिंह(बीजेपी नेत्री)

बिलासपुर– भाजपा की सबसे कट्टर नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने पूरे देश प्रदेश एवम विशेषकर बिलासपुर जिले के वाशियो को भगवान परशुराम जयंती की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम साथ ही साथ सुषमा जी ने यह भी बताया की भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेता युग के एक भट्ट ब्राह्मण ऋषि के यहाँ हुआ था वे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार है।
भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने आगे बताया की परशुराम जी का जन्म महर्षि भृगु के पुत्र जमदग्नि जी द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि
 यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान के रूप में  पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर
 जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ। वे भगवान विष्णु के आवेशावतार हैं। महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया। 
डॉ सुषमा सिंह जी ने यह भी कहा की भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के जी नही बल्की सभी के लिए पूजनीय है ।
उन्होंने यह भी कहा की हमे सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे और सभी व्यक्ति साधुवाद के पात्र है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह