हमारे देश का संविधान हमारे देश की आत्मा है – रविंद्र सिंह
बिलासपुर –विनोबानगर गायंत्री मंदिर चौक मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने ध्वजा रोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर श्री सिंह जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की गुलामी के जंजीर को तोङ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुभाष चंद बोस जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो ने हमे अजादी दिलाई । वही बाबा साहेब अंबेडकर राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषो ने संविधान बना कर लागु करवाया । आज यही भारती संविधान भारत की आत्मा है।संविधान के ही कारण आज भारत देश मे समान अधिकार व एकता अखंडता बना हुआ है। वही समाजिक आर्थिक राजनैतिक सहीत सभी क्षेत्रो मे स्थायित्व कायम रहता है।
इस अजादी व एकता को बनाए रखते हुए । हम सभी का कर्तव्य है की भारत देश को एक मजबुत राष्ट्र बनाये। कार्यक्रम बाद बच्चो को मिठाई व फल वितरण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शिवा मुदिलयार हरीश तिवारी चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी विजय दुबे किशोरी लाल गुप्ता चन्द्रहास केशरवानी राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा केशव गोरख सतोष पाण्ङेय अजय गोस्वामी अब्दुल खालिद राजा यादव राकेश केशरीय राहुल गबेल योगेश पिल्ले सन्नी चौहान मुकेश दुबे रितिक सिंह जावेद खान राजेश जोसफ दिलीप साहु
नरेंद्र सिंह उदय गंगवानी दिलहरण श्रीवास पिन्टु आङील सजय यादव हरीश चेलकर मजीत यादव विक्रम ध्रुव नेब्रोन मसीह राकेश केशरीय जनक बंधे पप्पू बिष्ट खुशी चंद गुप्ता दिना श्रीवास्तव दीपक देवांगन नंदू यादव दीपक मखीजा रामेश्वर आडिल सुनील यादव हरीश साहू विक्की यादव संतोष धृतलहरे गणेश यादव बबलू खान कालीचरण यादव संतोष साहू शिवचरण यादव छोटू यादव पप्पू बिष्ट प्रदीप यादव सहित गायंत्री मंदिर के छाॅत्र छाॅत्राये शिक्षक शिक्षिका व ब्यपारीगण शामिल थे।
Comments
Post a Comment