17वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिलासपुर – जिले में 17वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता  का शुभारंभ हो चुका है। इसमें 19 जिले से 550 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता 29 से 31 जनवरी तक जिला खेल परिसर, सीपत रोड सरकंडा में होगी। यहां चार वर्ग सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर, सब जूनियर और कैटेड बालक व बालिका वर्ग में मुकाबले होंगे। 

छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को शाम 5 बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रदीप शर्मा, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विशेष अतिथि महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, एसएसपी पारुल माथुर, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के सम कुलपति डा.जयती मित्रा हैं।



प्रतियोगिता की सम्पूर्ण व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूर्ण किया जा चुका है, खिलाडियो के लिए ठहरने एवम भोजन की व्यवस्था साइंस कालेज परिसर स्थित न्यू कन्या छात्रावास में किया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह