हरियाणा में बन रही है कांग्रेस सरकार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास
बिलासपुर –हरियाणा में बन रही है कांग्रेस सरकार- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, (त्रिलोक श्रीवास हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रभार क्षेत्र में सहयोगियों सहित कर रहे हैं सघन जनसंपर्क) छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी एवं कोसली विधानसभा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, श्री त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों मोहन जायसवाल, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अनिल सिंह के साथ विगत तीन दिनों से हरियाणा में अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क एवं सभा कर कांग्रेस उम्मीदवारों को जितiने हेतु जी जान से जुटे हुए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास् ने बताया कि हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है, और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, रेवाड़ी में भी श्री चिरंजीव राव प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे, कोसली विधानसभा भी कांग्रेस के पक्ष में रहेगा, विदित हो की श्री त्रिलोक श्र...