Posts

ग्राम पंचायत लोखंडी के शिशु मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई – मीनू सुमंत यादवप्प

Image
 बिलासपुर – तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत लोखंडी के शिशु मंदिर में विद्यारम्भ एव वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय लोकप्रिय जिला पंचायत सभापति श्रीमति मीनू सुमन्त यादव जी रहे कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती सावित्री ध्रुव जी,  सशक्त नारी महासंघ के सदस्य एवं पदाधिकारी गण साथ मे राजू साहू गोविन्द यादव अभिषेक एवं स्कूल के सभी स्टाफ छात्र छात्राओं ग्रामवासी  उपस्थित रहे स्कूल में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कुर्सी दौड़, लंबी कूद मेंहदी, रंगोली, मटका फोड़, रामायण का पाठ, रखा गया था, ।

शातिर चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 बिलासपुर–प्रार्थी हरिशंकर श्रीवास पिता तिरीथ राम श्रीवास उम्र 39 साल निवासी साई वाटिका कॉलोनी सीपत के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 28.01.2023 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल क्रमॉक सीजी- 10 व्ही 1393 किमती 15000रू को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था । दिनॉक 16.02.2023 को प्रार्थी कैलाश यादव पिता विशभंर यादव उम्र 23 साल निवासी यादव मोहल्ला मटियारी थाना सीपत के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है,  जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मौके पर जाकर आरोपी को मोटर सायकल सहित पकडकर थाना लाया और आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमॉक 112/2023 धारा 457, 511 के तहत अपराध पंजीबध्द कर कडाई से पुछताछ किया गया जो बताया कि अकलतरा क्षेत्र

छेडखानी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

Image
बिलासपुर –पीड़िता द्वारा थाना सरकण्डा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी करीब 01 वर्ष पूर्व दैहानपारा में हुई थी, इसका पति शराबी प्रवृत्ति का है जो इसके नदोई भाई सूर्या साहू के राईस मिल में काम करता है, जिससे सूर्या साहू इसके घर आना जाना करता था, एवं आते-जाते इसके साथ छेड़खानी करता है, जिस बारे में पति को बताने पर सूर्या साहू का पक्ष लेते हुये चूप करा देता था कि वर्ष 2022 में वट सावित्री पूजा के दिन पीड़िता घर में अकेली थी, परिवार के अन्य सदस्य पूजा करने मंदिर गये थे, तब आरोपी सूर्या साहू आया और मौका पाकर बेईज्जत करने के नियत से हाथ बांह एवं सीना को पकड़कर जबरन छेड़छाड़ करने लगा, जब चिल्लाई तो किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया, जिससे डर के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी,  पीड़िता के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216 / 2023 धारा 354, 354 ( क ), 506 भादवि पंजीबद्ध कर घटना की सूचना   पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया गया जिनके द्वारा

स्कूल में मिली शिक्षा से बच्चो के भविष्य की नींव तैयार होती है– वीरेंद्र गहवई

Image
बिलासपुर- जेपी विहार स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई ने कहा, कि स्कूल में मिली शिक्षा से ही बच्चों के भविष्य की नींव तैयार होती है, इसलिए स्कूल के शिक्षकों के कंधों पर बच्चों का भविष्य निर्भर है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। बिलासपुर के जेपी विहार कॉलोनी में पिछले 10 सालों से संचालित विवेकानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिंह ने बताया, कि स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल में पढ़ाई के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। इसी कड़ी में बीते 10 जनवरी से 15 जनवरी तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, साथ ही ड्राइंग, डांस, रंगोली, राइटिंग समेत अन्य प्रतियोगिताएँ कराई गई थी।  इन प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक करीब 105 बच्चों ने हिस्सा लिया था।  जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में मेडल व

मूलभूत समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता – अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- कोरमी में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पांच लाख की लागत से नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के अलावा स्थानीय गणमान्य समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अंकित गौरहा ने बताया पानी निकासी और नाली निर्माण को लेकर जनता की बहुत पुरानी मांग थी। भूपेश सरकार के प्रयास से जनता की मांग को पूरा किया गया है। नाली निर्माण के बाद स्थानीय लोगों के पानी निस्तारी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। जिला पंचायत अंकित गौरहा ने कोरमी में स्थानीय लोगों की लगातार मांग के मद्देनजर नाली निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया। अंकित गौरहा ने नारियल फोड़ने के बाद निर्माण कार्य का पहला फावड़ा भी चलाया। अंकित गौरहा ने बताया कि पांच लाख रूपयों की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। उन्होने इस दौरान अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य समय और गुमवत्ता के साथ करने का निर्देश भी दिया।  सभापति ने कहा कि बरसात के समय में जनता को पानी निस्तारी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता था। इन्ही तमाम बातों को लेकर शासन ने नाली निर्माण के लिए पांच लाख

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे

Image
  बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु "निजात" अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 15.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास एक व्यक्ति बुलेट गाड़ी के हैण्डल में लटकाकर मादक पदार्थ गांजा रखकर गाड़ी में बैठे ग्राहक का तलाश कर रहा है, उक्त सूचना से श्रीमान् अति. अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा श्री फैजुल होदा शाह के हमराह अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी संतोष साहू उर्फ डैनी को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 3 किलो 900 ग्राम गांजा किमती करीब 39000/- रू. एवं बुलेट वाहन

अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी चकरभाठा पुलिस के हत्थे

Image
 बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, द्वारा निजात अभियान के तहत जिले मे हो रही अवैध शराब के बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये है इसी के परिपेक्ष्य मे आज दिनांक -16.02.2022 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक-सीजी-10 एन 1944 से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राम सेंवार मे खडा था  जिस पर थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा टीम बनाकर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी शंभु वर्मा पिता स्व उमेंद वर्मा उम्र 44 साल निवासी सेंवार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 50 लीटर हाथ भठठी का बना महुआ शराब कीमती 6000 रुपये एवं एक मोटर सायकल जप्त किया गया तथा के विरूद्ध अप.क्र. 101/23 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।  उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भारती मरकाम , प्रधान आरक्षक रविकांता सैनिक, आर. सतीष यादव , आर. हरीश यादव, आरक्षक मिथलेश साहू आर. विनोद कुमार सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पैरालंपिक जुडो चयन प्रतियोगिता छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के आतिथ्य मे आज संपन्न

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ पैरालंपिक जूडो संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं चयन प्रतियोगिता का आयोजन 15 एंव 16 फरवरी को श्रीकांत  वर्मा मार्ग स्थित सरस्वती पार्क सामुदायिक भवन बिलासपुर मैं संपन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में मूक-बधिर एंव दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने भाग लिया  उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह ठाकुर एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पैरा जूडो संघ के अध्यक्ष आशीष गोयल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री सूरज यादव,  पैरा जूडो के प्रदेश सचिव शेख समीर,शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव युसूफ हुसैन,की उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुई  । संघ के महासचिव शेख समीर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 3 से 5 मार्च को आयोजित होने वाली 11वी राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता लखनऊ में भाग लेंगे प्रदेश की पैरा जूडो टीम 1 मार्च को बिलासपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी.घनश्याम सिंह, जफर नवाज,राकेश कुमार,मोहम्मद रिजवान,सूरज सिद्धार,अब्दुल खालिद,शेख अरबाज अली,ने आयोजन में मदद की और खिलाड़ियों को बधाई एंव शुभकामनाएं

अवैध कबाड़ भण्डारण पर थाना कोनी की त्वरित कार्यवाही

Image
बिलासपुर– लगातार शिकायते प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संतोष कुमार सिंह   द्वारा चोरी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए *अवैध कबाड़ियों* के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने संबंधी आदेशित किया गया था,  जिसके परिपालन में *श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर), श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल* एवं *नगर पुलिस अधीक्षक  सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन एवं *थाना प्रभारी कोनी* *श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु)* के कुशल नेतृत्व में सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी,  जो पतासाजी के दौरान दिनांक-16/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि आई.टी.आई. चौक कोनी के पास स्थित कबाड़ दुकान के संचालक अकबर खान चोरी का स्क्रैप लोहे का पाईप, बिजली तार, बाईक के पार्ट्स एवं अन्य सामान दुकान मे ंरखा है तथा बेचने ले जाने हेतु गाड़ी में लोड कर रहा है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ रवाना होकर तस्दीक करने पर अकबर खान के कब्जे से *अवैध कबाड़ लोहे का पाईप 14 नग, बोर में प्रयोग होने वाला प्लास्टिक पाईप 10 फिट, बिजली का सिल्वर तार 4 बोरी, बाईक पार्ट्स 1 बोर

पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 के आयोजित बैठक मे शामिल हुए रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 के आयोजित बैठक मे शामिल हुए। आज छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 आयोजन हेतु श्री ज्ञानेश शर्मा मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग की अध्यक्षता में धरमपुरा स्थित आयोग कार्यालय में विशेष बैठक आहूत की गई। पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन राज्य के दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करने एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 19 से 20 फरवरी 2023 को वर्किंग वूमेन हॉस्टल वी आई पी रोड फुंडहर रायपुर कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें राज्य भर से दिव्यांगजन सम्मिलित होंगे। बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के माननीय सम्मानित सदस्य श्री रविंद्र सिंह, श्री गणेश नाथ योगी, श्री राजेश नारा तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय प्रभारी अधिकारी श्री रविकांत कुम्भकार, पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कॉर्डिनेटर श्री जयंत भारती,  डॉ मृत्युंजय राठौर एम्स रायपुर, श्री भोजेन्द्र साहू, छ. ग. हास्य योग प्र

जनता की सेवा करना मेरा फर्ज...मेरा कर्तव्य...मेरा अधिकार–डॉ सरिता भारद्वाज

Image
  मुगेली – मुंगेली जिले की फेमस लेडी सिंघम को इन दिनों कई लोग पचा नहीं पा रहे है....वैसे है  तो एक सामाजिक कार्यकर्ता....लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो के मुलभुत समस्याओ से जुड़े हुए कार्यो को आसानी से करवा देती है...और अब तक कई काम करवा चुकी है...यही कारण है की उसे लोग सम्मान देने लगे है और समस्याओ का निरकरण करवाने आते है...दरसल हम समाजसेवी डॉ.सरिता भारद्वाज के बारे में बात कर रहे है...जो इन दिनों मुंगेली जिले में नहीं बल्कि प्रदेश भर में काफी चर्चित है...जिसके कार्यो को देखते हुए ग्रामीण और समर्थको ने अब उसे लेडी सिंघम कहना शुरू कर दिया है....बताते है की शुरू से पति के साथ रहकर गरीबो,निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की सेवा करने का मन में ठान ली थी...और पति के सपनो को साकार करने के लिए वो खुद मैदान में उतरी और ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ को निबटाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है...और अब तक कई बार ग्रामीणों को लेकर कलेक्टर,विधायक ,सीएम के पिता और सीएम के पास जाकर आवेदन पत्र दे चुकी है...जिसका परिणाम भी आ रहा है...पति के सपनो को पूरा करने के लिए लेडी सिंघम ने सबसे पहले मुंगेली विधान सभा के  कई प

अंकित गौरहा ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टी.एस.सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू आभार

Image
बिलासपुर -:- छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंसरा से चांटीडीह मार्ग,मोपका से तोरवा मार्ग,अकलतरी से लखराम मार्ग में सड़क नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ सात लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इन मुख्य सड़कों के नवीकरण की मांग विगत कई वर्ष से लंबित थी और अब राशि स्वीकृत हो जाने के बाद जल्द ही नवीनीकरण कार्य प्रारंभ होगा और वहां की स्थानीय जनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जर्जर सड़क से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। इस विषय पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा की पिछले कई वर्षों से ये सड़के जर्जर थी,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के इन मुख्य मार्गों के सड़क के जर्जर होने के बाद ग्रामवासियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है और आज जब यह सड़कें नवीनीकरण के लिए स्वीकृत हो गई है तो मैं सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,टी एस सिंहदेव जी व ताम्रध्वज साहू जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जन भावनाओं और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को देखते इन सड़क मार्गों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की है और अब जल्द ही इन सड़कों के नवी

रविंद्र सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
 बिलासपुर– बंगाली समाज द्वारा बिनोवा नगर स्थित सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी के उपस्थिति में एक बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे माॅ सरस्वति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत उद्बोधोनी संगीत अकाश भरा सुर्जो तारा समवेत संगीत गाकर किया गया ।  इस अवसर पर संगीत की प्रस्तुति श्रीमती सुक्ती विश्वास बापी घोष मौसमी चक्रवर्ती सौरभ चक्रवर्ती गायत्री धर आलोक बोस मौमिता चक्रवर्ती प्रतिमा पाल कमल घोष प्रतिमा गुप्ता सीमा सेन गुप्तो राजू मंडल द्वारा किया गया ।  श्रीमती नमिता घोष द्वारा स्वर्गीय बी ङी राय के स्मरण में सारगर्भित कथन किया गया । तबला में संगीत श्री जय ङे द्वारा किया गया । सायन मंङल 4 वर्षीय छाॅत्र का बंगला गीत विशेष रूप से सराहनीय रहा । मंच का संचालन रीता कर्मकार द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में देव आशीष नंदी जयत कर्मकार कमल घोष अशोक कुमार बासु संगीत मोईत्रा राजा दास गुप्ता अशोक बोस का और उल्लेखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर समाज के दिवंगत सदस्यो को

छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण के लिए बेस्ट डेब्यु फीचर फिल्म का अवार्ड जीता अभिनेता अखिलेश पांडे ने

Image
 बिलासपुर–चेन्नई के डायमंड बेल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण के लिए बेस्ट डेब्यु फीचर फिल्म का अवार्ड अभिनेता अखिलेश पांडे ने जीता आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण देश व विदेश में धूम मचाए हुए हैं और लगातार अवार्ड जीत रही है इससे पहले स्वीडन में बेस्ट एलजीबीटी फिल्म का अवार्ड इस फिल्म को मिला था उसके अलावा तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट कांसेप्ट का अवार्ड इस फिल्म ने जीता था  अब तक इस फिल्म में 10 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है और तीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने अवार्ड जीता है इस संदर्भ में जब हमने फिल्म के अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बड़े हर्ष का विषय है कि उनकी फिल्म देश दुनिया में सराही जा रही है और इसके लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया है और उसी का परिणाम है कि आज इस फिल्म को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है जब हमने फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है और अभी

छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का अभिमान – अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- ग्राम पंचायत लगरा शासकीय हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने शिरकत किया। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओं को साइकिल व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व है और मेरा यह हमेशा प्रयास रहता है कि मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकूं। इतिहास गवाह है कि यदि लड़कियां ठान लें तो सफलता को चलकर आना पड़ता है। नदी का पानी और प्रतिभा को कभी रोका नही जा सकता है आज हमारी यही बेटियां कल की किरण बेदी और इंदिरा गांधी होंगी। हमें अपने बेटियों पर नाज है और छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हमेशा प्रदेश का अभिमान बढ़ाया हैं। गौरहा ने लगरा शासकीय हाई स्कूल में अनुशासन,स्वच्छता,स्कूल के छात्र, छात्राओं के अच्छे परिणाम के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।  ब्लॉक अध

कल जमा की जायेगी वार्ड में टैक्स – रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गांयत्री मदिर मे 12 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक नगर निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।  जिसमे टेक्स दुकान किराया पानी बिल की राशी जमा किया जायेगा । इस बात की जानकारी नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने दी है ।

कब्बड्डी छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है – सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपूर -:- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों का परिचय लिया व टास करा कर इस आयोजन के पहले मैच का शुभारंभ  कराया। कबड्डी छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ा हुआ खेल जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ा हुआ खेल है और आज यहां इतना बढ़िया आयोजन देखकर काफी प्रसन्नता हुई है खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। ऐसे आयोजनों से ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच मिलता है जिसमें वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक गौरीशंकर यादव को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले खेल के आयोजनों में लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। कांग्रेस सयुक्त महामंत्री अमित यादव ने बताया युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवाओं को 25- 25 हजार की चार किस्त देकर सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हु

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की सूझबूझ से 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Image
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों को पकड़ा जा रहा है            इसी तारतम्य में आज सिविल लाइन पुलिस ने 27 किलो गांजा समेत चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन निजात के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली पारा में चार लोगों द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही है जिस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें 4 लोगों को संदिग्ध बैग के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजा लाकर शहर में बेचने की फिराक में होने की बात कही ।पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं 27 किलो 500 ग्राम गांजा समेत एक स्कूटी जप्त किया गया है आरोपी कहां से गांजा लाकर कहां ले जा रहे थे इसकी छानबीन की जा रही है थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ उनि रमेश पटेल, आर सरफराज, विकास यादव, देवेंद्र दुबे, व समस्त सिविललाइन स्टाफ बिलासपुर का सराहनीय कार्य रहा। आरोपियों के नाम –  * 1* .सागर मानिकपुरी पिता शांति 25 साल नया पारा थाना सिरगिट्ट

ब्रिटेन, स्वीडन, जयपुर, के बाद तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण

Image
 बिलासपुर–छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जोकि कुछ दिनों पहले ही स्वीडन में बेस्ट एलजीबीटी फिल्म का अवॉर्ड जीती है इस फिल्म को तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है आपको बता दें कि इससे पहले यह फिल्म जयपुर ब्रिटेन स्वीडन चेन्नई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हो चुकी है अभी तक 7 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ है एवं एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने अवार्ड जीता है इस संदर्भ में जब हमने फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है  और अभी आने वाले दिनों में और भी बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन हो सकता है जब हमने उनसे फिल्म को बनाते हुए किस प्रकार की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ा पूछा तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था और सभी लोगों के सहयोग से उन्होंने इस फिल्म को बनाया है और इस फिल्म की सफलता का श्रेय वह अपने फिल्म के सभी साथियों को देना चाहते हैं

बिलासपुर शहर के खिलाड़ी एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में करेंगे अपनी ताकत का प्रदर्शन –रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –27 और 28  जनवरी को जिला बालोद में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवम इनक्लाइन बेंचप्रेस प्रतियोगिता एवं एशिया कप सिलेक्शन का आयोजन छत्तीसगढ़ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर शहर के मुर्तजा खान , अख्तर खान एवम थालेश्वर राठिया ने अपने अपने वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के सचिव हरीनाथ जी के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों का चयन एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो की 11 से 13 मार्च काठमांडू (नेपाल) में आयोजित होनी  है के लिए चयन किया गया है  खिलाड़ियों ने नगर आगमन पर योग आयोग के सदस्य एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रविन्द्र सिंह के कार्यालय में जाकर उनसे आशीर्वाद लिया और रविन्द्र सिंह जी को अपनी आगामी एशिया कप प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया ठाकुर रविंद्र सिंह  ने खिलाड़ियों को एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व करने एवं एशिया कप में भारत के लिए पदक जीतकर लाने    हेतु शुभकामनाएं दी और हर संभव मदद करने की बात कही  यह खिलाड़ी मार्च माह में नेपाल जाएंगे ।इसी क्रम में कांग्रेस

रविंद्र सिंह ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया

Image
 बिलासपुर –स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर मे पुष्प अर्पित कर याद किये छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी व सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के गायक व नगर के गणमान्य जन । सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर की तरफ से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल एमेरल्ड में आयोजित की गई ।जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए संगीत प्रेमी व छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी साथ में शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव यू मुरली राव ।  लता मंगेशकर जी की याद में रखा गया यह कार्यक्रम उनकी गानों को सुनने के लिए शहर के गणमान्य नागरिक, संगीत प्रेमी, गायक कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहां की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के गाने देश में ही नहीं अपितु पूरे संसार में प्रसिद्ध है । उनके जैसे गायक कलाकार भारत में जन्म लेना यह हमारे भारत देश के लिए सौभाग्य की बात है ।  जिन्हें भारत रत्न, पद्

बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए मेयर यादव व सभापति गौरहा

Image
 बिलासपुर -:- बिलासपुर पब्लिक स्कूल पहले गोंडपारा में संचालित होता था। उस समय इस स्कूल में उन विद्यार्थियों को आसानी प्रवेश मिल जाता था,जिन्हें बड़े स्कूल में दाखिला लेने में कामयाबी नहीं मिलती थी। यह स्कूल शुरू से ही बच्चों को उच्च स्तर का शिक्षा देने के लिए उनमें नैतिक संस्कार भर रहा है।  ये बातें महापौर रामशरण यादव ने अशोक नगर स्थित बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। मेयर श्री यादव ने कहा कि अशोक नगर क्षेत्र का सौभाग्य है कि कोई स्कूल शहर से चलकर ग्रामीण क्षेत्र में आ गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्बारा की गई मांग के संबंध में कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि स्कूल तक आने के लिए अच्छी सड़क हो। नाली का निर्माण हो,ताकि बच्चों को बरसात के दिनों में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।  सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद से स्वस्थ रहता है शरीर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के सभापति अंकित गौराहा ने कहा कि ऐसे अवसरों पर राजनीतिक भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि सभी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आए हैं। उन्होंने क

देश एवम राज्य के विकास में छात्राएं निभाएंगी अहम भूमिका–अंकित गौरहा

Image
 बिलासपुर –सरस्वती सायकल योजना से कम हुई स्कूल की दूरी..जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया वितरण..बताया..21 वीं सदी में बच्चियां निभाएंगी विकास में नइभाएंगी अहम भूमिका। उर्तुम में शासकीय हाईस्कूल में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने छात्राओं के बीच सायकल वितरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों के अलावा स्कूल स्टाफ समेत पंचायत कर्मचारी और अधिकारियों ने भी शिरकत किया। गौरहा ने छात्राओं की पढ़ाई के प्रति लगन को लेकर खुशी का इजहार किया। उन्होने बताया कि जमाना 21 वीं सदी का है। लड़कियों ने हर मोर्चे पर सफलता का परचम लहराया है। देश वासियों को अपनी बेटियों पर नाज है।                   उर्तुम हाईस्कूल में अंकित गौरहा कुल 32 छात्राओं के बीच सायकल का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना शुरू होने से पहले छात्राओं में शिक्षा का दर बहुत ही कम था। पढ़ाई लिखाई का दायरा केवल शहरी क्षेत्र की छात्राओं तक ही सीमित था। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण छात्राएं पढ़ाई लिखाई से वंचित हो जाती थी                   सरकार