अवैध कबाड़ भण्डारण पर थाना कोनी की त्वरित कार्यवाही
बिलासपुर– लगातार शिकायते प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा चोरी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए *अवैध कबाड़ियों* के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने संबंधी आदेशित किया गया था,
जिसके परिपालन में *श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर), श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल* एवं *नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन एवं *थाना प्रभारी कोनी* *श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु)* के कुशल नेतृत्व में सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी,
जो पतासाजी के दौरान दिनांक-16/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि आई.टी.आई. चौक कोनी के पास स्थित कबाड़ दुकान के संचालक अकबर खान चोरी का स्क्रैप लोहे का पाईप, बिजली तार, बाईक के पार्ट्स एवं अन्य सामान दुकान मे ंरखा है तथा बेचने ले जाने हेतु गाड़ी में लोड कर रहा है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ रवाना होकर तस्दीक करने पर अकबर खान के कब्जे से *अवैध कबाड़ लोहे का पाईप 14 नग, बोर में प्रयोग होने वाला प्लास्टिक पाईप 10 फिट, बिजली का सिल्वर तार 4 बोरी, बाईक पार्ट्स 1 बोरी, बाईक रिंग 4 नग, चार पहिया वाहन का रिंग 2 नग, लोहे का एंगल एवं अन्य स्क्रैप, जुमला वजनी 8 क्विंटल 80 किलोग्राम, कीमती 16000 रुपये* को गवाहों को समक्ष जप्त कर आरोपी अकबर खार के विरुद्ध विधिवत् धारा-41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान :-प्रशिक्षु उ.पु.अ. नुपुर उपाध्याय, उपनिरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, आर.संजय कश्यप, दुर्गेश यादव, महादेव कुजुर, आशीष राठौर, बजरंग कौशिक।
Comments
Post a Comment