Posts

Showing posts from September, 2024

रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर समापन समारोह

Image
बिलासपुर –निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह बिलासपुर रोटरी क्लब लायंस क्लब और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल एवं अनुसंधान सेवा केंद्र मोपका बिलासपुर के परिसर में श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रिपूदमन सिंह पुसरी जिला गवर्नर Lions Club किशन बुधिया,पवन नालोटिया अध्यक्ष रोटरी क्लब शैलेश वाजपेई अध्यक्ष लायंस क्लब, रामावतार अग्रवाल रामू भैया अध्यक्ष अग्रवाल सभा , डॉ विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के विशेष उपस्थित में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान महाविद्यालय में दिव्यांग के पुनर्वास केंद्र की शुरुआत करने के साथ इस अस्पताल को स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए प्रयास किया जाएगा क्योंकि यह ऐसा केंद्र है जिसमें बिलासपुर का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने इस पावन पर्व में सहयोग देने का वचन दिया । डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू

Image
बिलासपुर– विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) बिलासपुर महानगर, के महानगर मंत्री बने जितेंद्र साहू जो की मूलतः लोरमी के रहने वाले है , व विगत 5 वर्षो से BALLB की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से कर रहे हैं व वर्तमान में LLM की पढ़ाई में अध्यनंतृत हैं। जितेंद्र का विधार्थी परिषद से संपर्क 2020 से रहा है, व वो 2020 में ही परिषद से जुड़कर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालयो में छात्रों से जुड़े अनेक मुद्दे को उठाने का कार्य किया इनके द्वारा किया गया है, व समाज के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किए है। जितेंद्र जी के महानगर मंत्री बनने की घोषणा कार्यकारिणी गठन के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल के सभागार में हुई कार्यकारिणी गठन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत जी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यकारिणी गठन करने के पूर्व छात्रों में अपने अधिकारों की रक्षा करने के प्रति मानसिक बल भरा गया व सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को छात्र हित में निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।इसी क...

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए राज्यमंत्री माननीय तोखन साहू जी को मिठाई खिलाकर दिया धन्यवाद -डॉ सुषमा सिंह

Image
  बिलासपुर,– सर्किट हाउस बिलासपुर मे माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री,बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू जी से डॉ सुषमा सिंह ने सप्रेम भेंट कर मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ दे कर कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी रहवासियो एवं पदाधिकारियों की तरफ़ से निम्न ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किए जानें हेतु कोटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं मतदाता की ओर से उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।  करगी रोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टेंगनमांड़ा रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है - ● #करगीरोड_स्टेशन पर : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/78) ● #बेलगहना_स्टेशन पर : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241/42) ● #टेंगनमाड़ा_स्टेशन पर : बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/58)

पूर्व विधायक शैलेश पांडे व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि में हुए शामिल

Image
  बिलासपुर –महेंद्र कपूर की यादें कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत किये । बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर        प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति एवं आकांक्षा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित बॉलीवुड के मशहूर पार्शव गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि 27 सितंबर को उनके गाये गीतों एवं अन्य गायको द्वारा गया गीतों की शानदार प्रस्तुति राघवेंद्र राव सभा भवन में संपन्न हुई । इस गीतों भरी शाम में स्थानिय कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकारों ने भी हिस्सा लिया । जिसमें मुंगेली से  आर के वैष्णव कवर्धा से धनंजय चंद्रवंशी शिवरीनारायण से शरद पांडे कोरबा से श्रीमती शैल शर्मा एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश से शधीरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रस्तुति दी ।स्थानिय कलाकारों में प्रमुख रूप से राजेंद्र सोनी राजा नरेंद्र सिंह चंदेल नूर खान आलोक भट्टाचार्य रिया डोंगरे नंदा अदकने नवीन चंद्र श्रीमती संध्या शर्मा सीमा मुखर्जी शरद पांडे प्रेस कप के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई एवं समिति के डायरेक्टर एवं एंकर दीपक मिश्रा तथा समिति क...

श्री राम गणेश उत्सव समिति पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह

Image
  बिलासपुर – श्री राम गणेश उत्सव समिति के द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें फैंसी ड्रेस कुर्सी दौड़ रस्सी दौड मटकी फोड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया था । जिसमें विभिन्न वर्ग के अलग-अलग बच्चे व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इन सभी  प्रतियोगियों को आज पार्षद श्री रविंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथियो के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे आर एस मिश्रा जे पी राव प्रोफेसर विनीत नायर अवनीश राव राम मोहन शर्मा अशोक तिवारी संजय साहू एम प्रसाद राव धीरेंद्र सिंह संतोष खेमका दीपक मजूमदार व समिति के सदस्य विपिन मिश्रा श्याम अग्रवाल अंकित तिवारी अभिषेक साहू हर्ष खेमका राम द्विवेदी शंकर उपाध्याय अर्जुन द्विवेदी श्रीवर्धन श्रीवास्तव लखन द्विवेदी पप्पू विष्ट सहित सैकड़ों के तादात में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुषमा सिंह के नेतृव में बहुसंख्या महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Image
 " मोर बूथ मोर अभियान के अन्तर्गत बूथो में 100सदस्य बनायेगे का संकल्प लिया"  बिलासपुर –कोटा विधानसभा के बूथ क्रमांक 189,184 एवम नवागाँव बूथ क्रमांक 162 163,164में श्रद्धेय श्री पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहुसंख्य महिलाओं और 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में सहभागिता के साथ सदस्यता ग्रहण की  साथ ही वरिष्ठ सदस्यों को शाल , श्रीफल एवं तिलक लगाकर भाजपा का पटका सदस्यता अभियान महिला मोर्चा बिलासपुर ज़िला प्रभारी डॉ सुषमा सिंह द्वारा दिया गया , भारतीय जनता पार्टी ही विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो अपनी स्थापना के प्रथम दिन से ही निरंतर भारत के नागरिकों एवं भारतीयता के सशक्तिकरण तथा उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्यरत है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष मोहन कोरी , अंबिका मानिकपुरी , उतरा साहू , मीरा सिंह ,ज्योति साहू , शशि रजक , सुनीता शर्मा, कमला मानिकपुरी ,ममता सूर्यवशी ,प्रीति यादव ,कमलेश मानिकपुरी, पार्वती यादव ,जानकी बाई,मालती मानिकपुरी ,सुभद्रा यादव,मंजु मानिकपु...

महान शिक्षाविद, साहित्यकार एवम समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की जयंती पर पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने किया नमन

Image
  बिलासपुर –पूर्व योग आयोग सदस्य एवम वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ईश्वर चंद विद्यासागर की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया साथ ही साथ रविंद्र सिंह ने बता की ईश्वर चंद विद्यासागर  समाज के एक महान  समाज सुधारक, साहित्यकार  और एक अच्छे शिक्षाविद थे। ईश्वर चंद विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर 1820 को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के एक छोटे से गांव में हुआ। विद्यासागर का वास्तविक नाम ईश्वर चंद्र था, और वे भारतीय renaissance के अग्रणी व्यक्तियों में से एक माने जाते हैं।विद्यासागर ने अपने जीवन में शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण माना। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप् कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने भारतीय समाज में स्त्री शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से कार्य किया। उनका मानना था कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने 1856 में विधवा विवाह का समर्थन किया और इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया।विद्यासागर का योगदान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं था। उन्होंने सामाजिक सुधारों के लिए भी कई कदम उठाए। उन्होंने जातिवाद, ऊँच-नीच की भावन...

आज़ाद युवा संगठन का तीज मिलन समारोह संपन्न

Image
  बिलासपुर – आज़ाद युवा संगठन द्वारा तीज मिलन उत्सव का कार्यक्रम मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शहिद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द मे आयोजन किया गया। तीज मिलन उत्सव कार्यक्रम मे आज़ाद युवा संगठन के तीन विधानसभा क्षेत्र के मुख्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने सैकड़ो की संख्या में अपनी अपनी उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमे मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य ग्राम पंचायतों मे से ग्राम पंचायत कर्रा, रिसदा, विद्याडीह, ठाकुरदेवा,  खपरी, भटचोरा, आमगाँव, मानिकचौरी, खपरी बेलपान, जैतपुरी, चिजदा, सोनलोहार्शि, रहाटाटोर, सुकुलकारी, रेलहा, पचपेडी, मल्हार, बुढीखार, मल्हार डगनिया, भिलाई, खाड़ा, धनिया, उसलपुर, केंमाडिह,एवं वार्ड क्रमांक 42-43 देवरीखुर्द,दोमुहानि, बूटापारा । इसी प्रकार कोटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे से ग्राम पंचायत जोगीपुर, उमरमरा, नवागांव, नगर पंचयात् कोटा वार्ड क्रमांक 15 धरमपुरा, वार्ड क्रमांक 14 धोराभाठा,  कोटसागरपारा, कुवारीमुडा, सलका नवागांव, बड़े बरर, छोटे बरर, रतखंडी, बा...

पूर्व मंत्री एवम वर्तमान बिलासपुर शहर विधायक अमर अग्रवाल को जन्म दिन की बधाई देने पहुंची बिंदु कारण सिंह कच्छवाहा और गौरी गुप्ता

Image
 बिलासपुर –पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी का आज जन्म दिन बड़े ही धूमधाम के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और अनेक समाज सेवा संस्थानों द्वारा मनाया गया....शहर के प्रमुख लोगो ने अमर अग्रवाल से मिलकर उन्हें बधाई के साथ साथ उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी आपको बता दे के अमर अग्रवाल जी बीजेपी के धाकड़ नेता है जिन्हे हराने से पहले अपोजिट पार्टी के दावेदार को कई बार सोचना पड़ जाता है उनके प्रतिद्वंदियों के पसीने छूट जाते है  इसी कड़ी में आज उन्हें बधाई देने आज बिंदु सिंह और गौरी गुप्ता पहुंची हुई थी जहा उन्होंने विधायक अमर अग्रवाल को बधाई दी.... आपको बता दे की बिंदु सिँह को BNI गिवर्स गेन अवार्ड से नवाजा गया है बिलासपुर शहर की निडर, निर्भीक, साहसी, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है बिंदु सिँह ..आपको बता दे की बिंदु सिंह कच्छवाहा जी पिछले 15 साल से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं वर्तमान में वह महिला जागृति समूह की सचिव हैं जो की 200 महिलाओं का समूह है जिसमें शहर की विदुषी महिलाओं का समूह है साथ ही बिंदु सिंह जी होटल रीति रिवाज और ऑट रेस्टोरेंट स...

बिलासपुर की बिंदु सिँह को मिला BNI गिवर्स गेन अवार्ड

Image
बिलासपुर– शहर की निडर, निर्भीक, साहसी, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बिंदु सिँह को बीएनआई अवार्ड से सम्मानित किया गया। बिंदु सिँह जी BNI बिलासपुर की पहली फाउंडर लेडी मेंबर है, जिन्होंने BNI जॉइन किया था। बिंदु जी वह शख्सियत है जिन्होंने योग, खेल, समाज  सेवा, कटटर हिंदुत्ववादी विचारधारा, बिजनेस हर क्षेत्र में आपने अपना लोहा मनवाया है। बिंदु सिँह जी वर्त्तमान में CAIT(कैट), जो व्यापारियों का मुख्य संगठन है, वहाँ की आप कार्यकारी अध्यक्ष है। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ की प्रमुख पदाधिकारी के साथ-साथ, महिला जागृति समूह जो 200 महिलाओ का समूह है, की सचिव है, प्रतिष्ठित राजपूत समूह की प्रतिनिधित्व करती है। इसके साथ ही वर्ष 2024 का पहला अवार्ड उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साहू जी के कर-कमलों से बिंदु सिंह जी को प्राप्त हुआ। 2024 का दूसरा बीएनआई गिवर्स गेन अवार्ड सौरभ चतुर्वेदी जी आपके गुरु भी आपको मिला आपको बहुत बहुत बधाई।

शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को माना है पुण्य कार्य -त्रिलोक श्रीवास

Image
  बिलासपुर –शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को माना है पुण्य कार्य -त्रिलोक श्रीवास( कछार में गायत्री परिवार द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कछार में गायत्री परिवार  संस्था एवं ग्राम वासियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1, बिलासपुर, ने कहा कि 10 कुआं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब ,10 तालाब के बराबर एक पुत्र, और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष रोपण करने से पुण्य प्राप्त होता है, भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को पुण्य कार्य माना है, इस अवसर पर कार्यक्रम को श्री बेस पूर्व सहायक कलेक्टर, श्री बृजेश साहू, श्रीमती नंदनी पiटनवार ,कृषक नेता कमलेश सिंह, कौशल श्रीवास्तव सुखदेव साहू, बैगi जी, रामकुमार श्रीवास ने संबोधित किया, कार्यक्रम का  संचालन श्री फूल स...

महाआरती में शामिल हुए पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह

Image
  बिलासपुर –श्री राम गणेश उत्सव समिति के महाआरती व पुजन कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हुए बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी। रविंद्र सिंह ने वार्ड नगर व प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि व विकास के लिए प्रार्थना किये। वही पुजा पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा फैसी ड्रेस प्रतियोगिता मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद  भजन कीर्तन व भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक अशोक तिवारी आर एस मिश्रा धिरेन्द्र सिंह विनित नायर दिग्विजय सिंह संजय साहु एम प्रसाद  राव संतोष खेमका जे श्री निवासी राव राघवेन्द्र सिंह दिपक मजुमदार आनंद खेमका चन्द्र प्रकाश यादव संदीप मिश्रा गुड्डू चंदेल विपिन मिश्रा श्याम अग्रवाल अंकित तिवारी हर्ष खेमका अनिमेष साहु आनंद मिश्रा राम दि्वेदी शंकर उपाध्याय अर्जुन दि्वेदी यश सिंह श्रीवर्धन श्रीवासतव लखन दि्वेदी आदि उपस्थित थे।

पढ़ेगी बेटी तभी गढ़ेगी नया भविष्य बेटी -डॉ सुषमा सिंह -

Image
बिलासपुर /कोटा –गोबरीपाट एवं शिवतराई उच्चतर माध्यमिक शाला में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 2011 में भाजपा शासन के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ रमन सिंह जी अगुवाई में आदिवासी जनजाति ,ग्रामीण सुदूर अंचलों से विधालय आने में परेशानी ना हो इस के लिए छात्राओ को सरस्वती साइकिल सस्क्तिकरण योजना प्रारंभ की गई थी , जिसे विष्णु देव सरकार ने भी यथावत अग्रसर रखते हुए छात्राओ को निःशुल्क साइकिल वितरित की जा रही है , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िला पंचायत अध्य अरुण चौहान ने बात कही ,ततुपरान्त कोटा विधायक प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह ने बेटियों के हित में बात कही , वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कोटा प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारी डॉ सुषमा सिंह भी उपस्थित रही और उनका कहना है कि पढ़ेगी बेटी तभी कल का भविष्य गढ़ेगी बेटी , विधालय के प्राचार्य ने आभार प्रस्तुत किया सभागार में महिला सशक्तिकरण और बालिका सशक्तिकरण के अवसर पर  भाजपा के पदाधिकारी महामंत्री मोहितजयसवाल, गोबरिपाट की सरपंच श्रीमती महेसिया , शिवतराई की ...

अभिनय के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे को किया गया सम्मानित

Image
 बिलासपुर –अभिनय के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे को एक कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर बाजपेई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप आइसेक्ट के डायरेक्टर गौरव शुक्ला व पलक जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का  आयोजन दैनिक श्रम बिंदु व स्वतंत्र आवाज़ के रविंद्र विश्वकर्मा व संजीव सिंह के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया था इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और उन्हें तारामंडल भी दिखाया गया इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले बहुत सी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिस्म की मुख्यतः अरपा अर्पण महा अभियान के श्याम मोहन दुबे को भी सम्मानित किया गया इनके अलावा चुन्नी मौर्य,पायल, चंचल सलूजा,नीरज गेमनानी,अमित चक्रवर्ती, ब्रैंडन , आदि को भी सम्मानित किया गया

भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह को दी गई जिले की बड़ी जिम्मेदारी

Image
 बिलासपुर –भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुवात कर चुकी है इसी कड़ी में भाजपा की महिला नेत्री डॉ सुषमा सिंह को बिलासपुर जिले की मीडिया एवम सोशल मीडिया प्रभारी का बड़ा जिम्मा पार्टी ने सुषमा सिंह की मजबूत कंधो पर छोड़ा है और डॉक्टर सुषमा सिंह भारतीय जनता पार्टी की कोटा क्षेत्र में महिलाओं को सबसे चहेती भाजपा नेत्री के रूप में जानी जाती है और आज बड़े ही कोटा क्षेत्र की महिलाओं के लिए गर्व के बात है की भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा सिंह को एक बड़ा जिम्मा सौंपा है.... बिलासपुर जिले की महिलाओ बेटियो के लिए यह बड़े गर्व की बात है की आज डॉ सुषमा सिंह एक बड़ी हस्ती उभार कर सबके सामने नज़र आ रही है

कोटा की महिलाओं में सुषमा सिंह को लेकर भारी उत्साह ,भव्य तीज मिलन समारोह संपन्न

Image
  बिलासपुर/कोटा–कोटा की महिलाओं में सुषमा सिंह को लेकर भारी उत्साह -  भव्य तीज  मिलन कार्यक्रम  संपन्न  कोटा आज दिनांक 10/9/2024को तीज मिलन कार्यक्रम  साहु भवन में रखा गया था जिसमें महिलाओं एवं  कि शोरियों के द्वारा गायन एवं नित्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया   जिसकी मुख्य अतिथि माननीय डॉ सुषमा सिंह  , विशिष्ट  अथिति आकांक्षा दुबे जी ,सरोज जैसवारा जी रही इनके द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनने एवं अपने आप को आगे लाने एवं महिलाओं को संगठित रह कर  समाज मैं अपनी भूमिका को आगे बढ़ाने पर ज़ोर  दिया ,आज  ग्रामीण अंचल की महिलाएँ  सक्षम हो हर क्षेत्र मैं आगे बढ़ रही हैं , फिर चाहे लखपति  बन कर या   ड़ोर्न  बन कर आगे बढ़  रही हो। ज्ञात हो  की सुषमा दीदी  पिछले 9 सालों से आदिवासी और   ग्रामीण क्षेत्र कोटा  की महिलाओं  के साथ  सक्रिय है , महिलाओं पर बड़ते दुराचार  लेकर भी चिंता व्यक्त की गई , भविष्य में बालिका सशक्ता अभियान पर भी विचार किया गया ।कार्यक्रम में...

जनहित कार्य हेतु सदैव समर्पित- त्रिलोक श्रीवास

Image
बिलासपुर :– जनहित कार्य हेतु सदैव समर्पित- त्रिलोक श्रीवास (वार्ड क्रमांक 68 में पाइपलाइन विस्तार योजना का शुभारंभ हुआ) जनहित कार्य हेतु हम सभी लोग सदैव समर्पित भाव से लगे हुए हैं ,और वर्षों से कोनी- बेलतरा बिलासपुर के माटी और मानुष का सेवा करते आ रहे हैं, ओपन पाइपलाइन विस्तार योजना से पेयजल की समस्या पूर्ण रूप से दूर हो जाएगी, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक -पार्षद वार्ड क्रमांक 68, न.पा. नि. बिलासपुर ने नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के पटेल पiरi में ओपन पाइपलाइन विस्तार योजना के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किया ,इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पंडित सुरेंद्र पांडे, यशोदा देवी गढ़वाल, कार्तिक राम पटेल, सीताराम पटेल रानू पटेल राजू पटेल रिंकू, राहुल श्रीवास अनिल पटेल गणेश पटेल श्यामू पटेल राजेंद्र पटेल संजू पटेल संजय केवट सुरेश यादव आशु केवट, बंजे पटेल गुड्डू पटेल लाल यादव अजय पटेल बालi पटेल, श्यामू पटेल मयंक गढ़...