बिलासपुर मे निकली प्रभु जगन्नाथ जी कि भव्य रथ यात्रा
बिलासपुर –हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की रचना निकल गई रेलवे परिक्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई इस रथ यात्रा को मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के *उपमुख्यमंत्रीअरुण साव पूजा पाठ करने के बाद छेड़ा पहरा की रस्म अदा की।* इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही पूजन स्थान का दौर चलता रहा और सुबह नेतृत्व के संपन्न होने के बाद महाप्रभु को 56 भोग लगाया गया जिसके बाद वहां पर वह मंदिर से दर्शन देने के लिए रस पर सवार हुए और भक्तों के बीच पहुंचे जहां राजा के द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद छेड़ा पहरा रश्मीपुरा की इसके बाद भक्तों ने भगवान के रक्त को खींचते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए
बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर बिलासपुर वासियो सहित प्रदेश कि जनता कि खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद माँगा...
श्यामसुंदर तिवारी जो कि ब्राह्मण से समाज के प्रमुखो मे से एक लोगो कि बीच अपनी स्वच्छ सुंदर वैक्तित्व के धनी श्यामसुन्दर तिवारी द्वारा भक्तो कि मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद लेते हुए समग्र सृष्टि कि खुशहाली और विकास हेतु आशीर्वामांगते हुए कहा कि बिलासपुर जितनी प्रगति करेगा उतना हि विकास यहाँ के लोगो और विद्यार्थियों मे भी होगा और आने वाले समय मे यहां के वासी और विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ का नाम और ज्यादा रौशन करने कि बात कही है
रथ यात्रा स्टेशन चौक,सोलापुरी माता बारह खोली चौक,तारबहर ,गांधी चौक ,दयालबंद,जगमाल चौक होते हुए गुंडीचा मंदिर पहुंची।इस मौके पर राजा मौजूद मुख्य अतिथि अरुण sao सभी को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई देते हुए प्रदेश और शहर की खुशहाली की कामना की इस मौके पर उनके साथ रेलवे के पूर्व पार्षद और कोरबा विधानसभा के प्रभारी वही रामाराव, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सदस्य और आम जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे इस मौके पर भगवान के प्रसाद का वितरण भी भक्तों ने किया
Comments
Post a Comment