रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 बिलासपुर – विश्वरक्त दाता दिवस सप्ताह चल रहा है इस शुभ अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के संस्थापक संतोष मथलानी के नेतृत्व मे विशाल रक्त शिविर का आयोजन एकता ब्लड बैंक मे किया गया.



जिसमे लगभग 50 से अधिक लोगो ने रक्त दान किया इस दान किये रक्त को फाउंडेशन द्वारा थैलीसैमिया, और शिकल सेल पीड़ित मरीजों के लिए मुफ्त मे उपलब्ध कराया जायेगा 

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ