बिलासपुर के लाडले अभिनेता अखिलेश पांडे आगामी फ़िल्म लाडली राधारानी की शूटिंग मे व्यस्त

 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे इन दीनों अपनी आगामी फिल्म लाडली राधा रानी के शूटिंग में वृंदावन में व्यस्त हैं इस फिल्म में अखिलेश भगवान श्री

 कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म के निर्माता मनोज अग्रवाल व निर्देशक सावन वर्मा है जबकि राधा की भूमिका जिया दहिया निभा रही हैं इस फिल्म के विषय में जब हमने अखिलेश से बात की तब अखिलेश ने बताया कि यह भगवान की कृपा है उनके ऊपर कि



 भगवान ने स्वयं उनके किरदार निभाने के लिए उन्हें चुना है और यह बात तब और भी खास हो जाती है जब फिल्म की शूटिंग वृंदावन में ही हो रही हो अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में लाडली राधा रानी के विषय को दर्शाया गया है और दर्शकों को इस फिल्म को देखने में अलग ही मजा आने वाला है



Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ