न्यू वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर। न्यू वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में 20 मार्च बुधवार को शहर के मिशन हास्पीटल कैंपस के अंदर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम में लगभग 13 प्रकार के बिमारियों का परीक्षण निःशुल्क किया गया । जिसमें शुगर ,थायराइड, लिक्विड प्रोफाइल, ह्रदय जांच, किडनी जांच, लीवर की जांच, फेफड़ों की जांच, डायबिटीज, आंखों के परदे की जांच,
 हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, आदि बीमारियों का नाम शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए न्यू वंदना हास्पीटल के डायरेक्टर चंद्रशेखर उइके ने बताया कि 
यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । जिसमे लगभग दो सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर स्वास्थ्य का लाभ लिया गया ।
इस जांच शिविर में वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर उईके (एमबीबीएस, एमडी, मेडिसिन) एवं डॉ.टी ए सिंह (हड्डी रोड विशेषज्ञ) डॉ. ए कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ) आदि एवं उनकी टीम का बड़ा विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह