आदतन अपराधी ने घर में घुसकर की मारपीट, घर के सामान को किया तोड़फोड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी हुआ गिरफ्तार

रतनपुर– एक तरफ पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही लगातार कर रही है इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है और रोज नई-नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

 शिकायतकर्ता की माता ममता सोनी बताया की आदतन अपराधी आलोक देवांगन घर पर पहले तो पथराव कर रहा था मना करने पर घर के लोगों पर ही हमला कर दिया और घर में घुसकर बेरहमी से मेरे बेटे की पिटाई कर दी बीच बचाव करने पर हम लोगो को गंदी गंदी गली देते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज करोगे तो मैं तो जेल जाऊंगा पर वापस आने पर जन से मार दूंगा 
    थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर
 पूर्व में 3 प्रकरण थाने में दर्ज लूट पाट कर घटना को अंजाम देकर जेल जा चुके है जिसे आज जेल भेजा गया है।और आगे ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसी जाएगी।
थाना रतनपुर क्षेत्रर्गंत सोनारपारा रतनपुर निवासी यश सोनी दिनांक 20.फरवरी के शाम 04.00 बजे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर प्रार्थी के घर के दरवाजा को ईट से मार रहे थे जिसे प्रार्थी के पिता के द्वारा मना करने पर दोनो बदमाशो द्वारा अश्लील मां बहन की गालिया देते हुये घर अंदर घूस गये और झगडा करने लगे दोनो बदमाश शराब के नशे मे थे प्रार्थी यश के द्वारा गाली गलौच करने से मना करने तथा घर से बाहर निकलने की बात कहने पर बदमाश आलोक देवागन के द्वारा अपना बेल्ट निकालकर यश को मारपीट करना शूरू कर दिया तथा साथी रोशन निर्मलकर के द्वारा घर में उत्पात मचाते हुये टीव्ही को तोडफोड कर दिया मोहल्ले वाले आकर बीच बचाव किये । प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित थाना पेट्रोंलिग को दोनो बदमाश की पतासाजी हेतु मौके पर रवाना किया। जो उक्त दोनों आरोपीयो को थाना लाकर दोनो की गिरफतारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

गिरफतार आरोपी :-
1. आलोक देवागन पिता श्री कृष्णा देवागन उम्र 19 साल साकिन सोनारपारा थाना रतनपुर 
2. रोशन निर्मलकर पिता श्री रामेश्वर निर्मलकर उम्र 18 साल साकिन सोनापारा रतनपुर

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह