शिक्षा और संस्कृति ही विद्यार्थियों के जीवन का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका निभाती है– मोहन गुप्ता(व्यवस्थापक काशी गुरुकुल विद्या मंदिर)
बिलासपुर/अकलतरी–ग्राम पंचायत अकलतरी के काशी गुरुकुल विद्यालय में जहा पर आज 11 वा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहा पर विद्यार्थियों ने अपने
अपने बेहतरीन कला नृत्य से पूरे परिसरको गदगद कर दिया ।आपको बता दे स्कूल के व्यवस्थापक मोहन गुप्ता,और स्कूल संचालक पार्वती मोहन गुप्ता जी है।
जिला शिक्षा अधिकारी–वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का एक सुनहरा अवसर होता है। बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो बहुत अच्छा कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता ऐसे में स्कूल के वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा मंच होता है।
मोहन गुप्ता व्यवथापक काशी गुरुकुल विद्या मंदिर–शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास: शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।
इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू जी भी मौजूद रहे।
डॉक्टर पलक जायसवाल, द्रोणा स्कूल की संचालिका डॉ ज्योति शुक्ला,सूर्यप्रकाश कश्यप , डॉ अर्चना तिवारी, रमेश तिवारी ,यू के साहू, प्रशांत अग्रवाल, और भी अन्य अतिथि वी सहयोगी गण मौजूद थे
Comments
Post a Comment