घुटने का सफल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में

बेमेतरा –आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 71वर्षीय  गयाराम साहू का घुटना प्रत्यारोपण का निःशुल्क सफल ऑपरेशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डाॅ संत राम चुरेन्द्र के  मार्गदर्शन में आर्थो सर्जन डाॅ शिल्प वर्मा द्वारा किया गया ।
71 वर्शीय  गयाराम साहू ने बताया कि वे वर्तमान में आदर्श नगर दुर्ग में निवास करते है। घुटना की समस्या से बहुत लम्बे समय से परेशान थे प्राइवेट अस्पताल में लगभग 2 से 3 लाख रु. का खर्च बताया गया था ।जो कि वहन करने में असमर्थ था। आयुष्मान भारत योजनांतर्गत कार्ड से मेरा  निःशुल्क  ईलाज हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डाॅ संत राम चुरेन्द्र व आर्थो सर्जन डाॅ शिल्प वर्मा ने जानकारी दिया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को वाकर के सहारे चलाकर देखा गया व मरीज पूर्णतः
 स्वस्थ्य हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संत राम चुरेन्द्र ने अपील किया कि कि ऐसे ए0पी0एल0 एवं बी0पी0एल0 राशन कार्डधारी परिवारों जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया हैं।अतिशीध्र अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भलीभांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में ईलाज प्राप्त करना हैं,।साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।


Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह