अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बेलगहना पुलिस की जोरदार कार्यवाही

बिलासपुर/बेलगहना – बेलगहना पुलिस द्वारा नशो के अवैध कार्यों में संलग्न रहने वालों लोगो के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशन में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम रतखण्डी एवं बरभाठा में लम्बे अर्से से अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर 

आरोपी 1- राजकुमार पटेल पिता बैशाखू, राम पटेल उम्र 35 वर्ष साकिन रतखण्डी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला
 बिलासपुर छ.ग के कब्जे से एक हरे रंग 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर, एक हरे की 5 लीटर वाली जरिकेन मे 3 लीटर महुआ शराब,कुल जुमला 08 लीटर महुआ शराब, कीमती लगभग 1200 रू. एवं आरोपी

 आरोपी 2- शंकर यादव पिता जैतराम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन बरनाठा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से एक संतरा रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 05 लीटर हाथ मटटी का बना हुआ महुआ शराब एवं एक हरे रंग 02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में 01 लीटर महुआ शराब, कुल जुमला 06 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी राजकुमार पटेल एवं शंकर यादव को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। रेड कार्यवाही करने में चौकी बेलगहना के प्रआर भुवनेश्वर मरावी, प्रीतम सिह राजपुत आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, राकेश पोर्ते, विजेन्द्र कोल, गोविन्दा जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी

1- राजकुमार पटेल पिता बैशाखू राम पटेल उम्र 35 वर्ष
साकिन रतखण्डी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

2- शंकर यादव पिता जैतराम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन बरनाठा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया