अवैध शराब के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही, 1 आरोपी के कब्जे से 100 लिटर हाथ भट्ठी का महुआ जप्त

बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में  अ०पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, एवं सी एस.पी.  पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब/गाजा बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके
 परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के निर्देशन एवं पु.स. के मोपका से उप निरी. गिरधारी साव के हमराह थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 21.02.2024 को टीम को सूचना मिला कि ग्राम चिल्हाटी मे सैय्यद अली नामक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब तैयार कर बिकी हेतु रखा है, एवं ग्राहको को बिकी कर रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम चिल्हाटी में आरोपी सैय्यद अली को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 20 लिटर क्षमता वाली 5 जरीकेन में भरी हुई करीबन 100 लिटर महुआ शराब किमती 10000 रु. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम– सैय्यद अली पिता दरबार अली उम्र 34 साल निवासी चिल्हाटी, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह