कांग्रेस के जिला व प्रदेश पदाधिकारी खुलकर आए त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन में
बिलासपुर –कांग्रेस के जिला व प्रदेश पदाधिकारी खुलकर आए त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन में,( प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा जिला अध्यक्ष अपने ब्लॉक अध्यक्षों से पार्टी की छवि को करवा रहे हैं धूमिल) बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के दर्जनों पदाधिकारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के दर्जनों पदाधिकारी ने आज रायपुर जाकर प्रदेश कांग्रेस भवन
कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नाम पर पत्र दिया है, पत्र में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बिलासपुर जिले सहित प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र
श्रीवास लगातार पांचवीं बार कांग्रेस के टिकट नहीं मिलने के पश्चात भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरे प्रदेश में कार्य किए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास स्वयं एवं उनके हजारों समर्थक बेलतरा विधानसभा सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी
के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य किए हैं ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को तखतपुर का प्रभारी बनाया गया था, जहां त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने पार्टि में द्वारा के पक्ष में रात दिन एक किया स्वयं पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान में संसदीय सचिव डॉ रश्मि सिंह ने पत्र जारी करके यह कहा है कि त्रिलोक श्रीवास ने उनके साथ कार्य किया है, जिससे उन्हें और पार्टी को लाभ हुआ है, एवं कोनी के पोलिंग बूथ पर जो तथाकथित आरोप लगाया जा रहा है, उसमें पदाधिकारी ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं के नाम से आरोप लगाया जा रहा है, उस कार्यकर्ताओं ने स्वयं ही शपथ
पत्र करके जिला अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार के आरोप को झूठा बताया है, उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान के दिवस शाम लगभग 4:30 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास वहां आए और उन्हें वोटिंग किए हो कि नहीं यह बुलाकर पूछे, और कहा कि मतदान में आधा घंटा शेष है, कोई वाद विवाद ना हो, इतना कह कर चले गए, अनावश्यक रूप से छवि खराब करने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जो की निंदनीय है, अब जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी जो वर्तमान में बेलतरा के प्रत्याशी हैं, अपने नाकामी को छुपाने के लिए और कांग्रेस पार्टी संगठन में या सत्ता में आने पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास को कोई महत्वपूर्ण
जिम्मेदारी ना मिले, इसलिए झूठा आरोप लगा रहे हैं, विजय केसरवानी जिला अध्यक्ष रहते हुए त्रिलोक श्रीवास उनके परिवार एवं उनके सहयोगियों को लगातार अपमानित एवं उपेक्षित करते हुए आ रहे हैं ,एवं साथ ही साथ अपने स्वयं के द्वारा नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मानय भी नहीं है के द्वारा झूठा अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं, और पार्टी के बातों को सार्वजनिक करके पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं ,इस पर इन्होंने रोक लगाने की मांग किया है, जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के पदाधिकारी श्री महेश मिश्रा, कृष्णा श्रीवास ,राम लखन जायसवाल, राधेश्याम तंबोली, चरण सिंह राज, मंगल वाजपेई, गणेश वर्मा, मोहसिन खान, कृष्णा श्रीवास, मनोज श्रीवास अनिल साहू लक्ष्मी यादव मनोज साहू दीपक कश्यप रमेश शिकारी हृदेश कश्यप, दीपक यादव लक्ष्मी नारायण साहू निलय शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा, शुभम श्रीवास, अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक राहुल गोरख, संदीप शर्मा सहित दर्जनों जिला एवं शहर के पदाधिकारी एवं प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से इन सभी विवादों पर विराम लगाने, तथाकथित आरोप पर निष्पक्ष जांच करने एवं कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने वालों को विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया हैll*
Comments
Post a Comment