विधायक शैलेश पाण्डे की फौज बेहद ही कमजोर,अमर की फौज लगा रहे भरपूर जोर
बिलासपुर–आम जनता से दूरी बनाकर जिन गलतियों की वजह से चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पिछला चुनाव हारे थे वही गलती सिर्फ 5 साल के कार्यकाल में ही वर्तमान विधायक शैलेश पांडे दोहराते नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमर के पास कम से कम जमीनी कार्यकर्ताओं की फौज तो थी पर वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडे के पास कांग्रेस पार्टी में जमीन से जुड़ा कोई कार्यकर्ता तक नजर नहीं आता। ऐसे में वर्तमान विधानसभा चुनाव की वैतरणी नगर विधायक शैलेश पांडे आसानी से पार करते नजर नहीं आ रहे हैं । वहीं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भारी भरकम कार्यकर्ताओं की फौज लेकर शहर के सभी गलियों की खाक छानते दिख रहे हैं । वैसे भी नगर विधायक शैलेश पांडे पूरे 5 साल तक कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं से अलग-थलग रहे। नौबत
यहां तक आ गई कि उनकी ही पार्टी के कुछ लोगों ने उनके गिरेबान तक हाथ डाल दिया इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में मचा बवाल नहीं थम पाया। कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी बगल की बेलतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें कांग्रेस के आधे कार्यकर्ता उनके साथ बेलतरा शिफ्ट हो गए हैं। वहीं पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आधी फौज कोटा विधानसभा कूच कर गई है। ऐसे में बचे खुचे संगठन के पदाधिकारी और मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं के भरोसे शैलेश पांडे बिलासपुर विधानसभा को फतह करने का सपना पाल रहे हैं। क्या यह सपना हकीकत में बदल पाएगा या फिर कांग्रेस को यह सीट दोबारा गवानी पड़ेगी यह तो आने वाला वक्त और मतदाताओं का मूड ही तय करेगा।
Comments
Post a Comment