छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह ने निशुल्क 66 योग प्रशिक्षण केंद्र का हेमुनगर मे किया उद्घाटन

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को निशुल्क एवं नियमित योग अभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया । छतीसगढ आयोग  अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह के उपस्थिती मे वार्ड क्र. 36 नेपाली भवन  हेमू नगर बिलासपुर में नियमित एवं निशुल्क योग अभ्यास केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायणराय श्री एम एल पांडे (सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग), श्री शिवा मिश्रा जी (पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस), उपस्थित रहे। 
        शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ी योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से जन-जन को यह संदेश दिया की छत्तीसगढ़ योग आयोग के माध्यम से  छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में योग को जन-जन तक फैलाना है एवं लोगों के स्वास्थ्य में सतत् सुधार लाना है। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने कहा की योग व ध्यान का ज्ञान हमे  ऋषी मुनियो से प्राप्त हुआ है। नियमित योग से हम शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही साथ किसी भी रोग व परिस्थिति से लङने मे हम अपने आप को संक्षम पाते है।योग आयोग द्वारा  प्रदेश मे लगातार योग के प्रचार प्रसार के साथ ही जहाॅ प्रशिक्षण केंद्र खोले जा
 रहे है।  वही संभाग व जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण भी दिये जा रहे है। वर्तमान मे सेतुबंध आसन के माध्यम से छत्तीसगढ योग आयोग ने विश्व रिकार्ड बनाया है।इस लिए हमे नियमित योग कर अपने आप को निरोगी रखते हुए स्वस्थ समाज की सोच को आगे बङाना है । छत्तीसगढ़ योग आयोग के मास्टर ट्रेनर अविनाश दुबे,  त्रिलोक नागेश जी,  रश्मि पांडेय जी,राजेश त्रिवेदी जी,सतीश बरेठ जी,सुनील कौशिक जी, ओंकारनाथ  महंत जी राकेश केशरीय जी,कर्ण सिंह ठाकुर जी, किशन गुप्ता जी इत्यादि मास्टर ट्रेनरों ने शुभारंभ कार्यक्रम में  सहयोग प्रदान किया । योग साधक गण एवम् जन सामान्य  ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई जिनमें विमला मानिकपुरी, ईश्वर दास मानिकपुरी, कृष्णा वेणी, उमा मानिकपुरी, मनी बाई, गोविंद दास, तनुश्री मुखर्जी ,मेघा मानिकपुरी,दुर्गा मंडल, पूनम राणा  पिंकी उपस्थित रहे। इस योग  केन्द्र का संचालन योग प्रशिक्षिका रुकमणी मानिकपुरी के द्वारा  निःशुल्क एवम् नियमित रूप से सुबह 06 से 07 बजे किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह